WordPress.com vs WordPress.org in Hindi – ब्लॉगिंग के लिए कौन सा बढ़िया है?

जय श्री श्याम दोस्तों: WordPress.com VS WordPress.org in HIndi: अगर आप WordPress पर अपना एक Blog बनाना चाहते है तो आपको कोई भी Initial Step लेने से पहले यह Decide करना बहुत ही जरुरी है कि आपको WordPress के किस Platform पर अपना Blog/Website बनाना चाहिए?

अब यह सब पढ़ने में थोड़ा सा Confusing लग रहा होगा कि भाई अगर हम WordPress पर ही कोई Blog बनाना चाहते है तो फिर इसमें सही Platform चुनने की कौन सी बात है? WordPress पर भी एक Right Blogging Platform चुनने की बात इसलिए सही हैं क्योंकि Blogging के लिए WordPress पर भी दो Platform होते है WordPress.com और WordPress.org

तो अपनी जरुरत के हिसाब से WordPress का एक सही Platform चुनने के लिए यहाँ यह जानना बहुत ही जरुरी है कि WordPress.com vs WordPress.org में क्या अंतर हैं? WordPress.com और WordPress.org यह Question हर Beginners के लिए थोड़ा सा Confusion वाला ही होता हैं।

अक्सर जब भी कोई Beginner शरुआती दौर में WordPress पर अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहता हैं तो वह बिना यह जाने कि WordPress के भी दो Parts होते हैं Wrong WordPress Platform का चुनाव कर लेते हैं।

ed1c4a67

तो इसीलिए आज के इस Article में हम जानेंगे कि WordPress.com vs WordPress.org में क्या Difference होता हैं? आपको दोने में से किस पर अपनी Website या Blog Create करना चाहिए?

WordPress क्या है और इसे आपको क्यों Use करना चाहिए?

WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है? इस पर प्रकाश डालने से पहले चलिए जल्दी से संक्षिप्त शब्दों में जान लेते हैं कि वर्डप्रेस क्या है और इसे आपको अपनी वेबसाइट के लिए क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

WordPress एक open source CMS (खुली सामग्री प्रबंधन प्रणाली का स्रोत) है। जिस पर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हो और Control कर सकते हो। एक Open Source होने की वजह से यह एक Free Website Creating Platform हैं तथा यह किसी एक Company के द्वारा Manage नहीं किया जाता है इसको दुनिया के हर कोने में बैठे लाखो-करोड़ों Volunteers (स्वयंसेवकों) के द्वारा Manage किया जाता हैं।

अब ऐसा भी नहीं है कि अकेला WordPress ही एक ऐसा CMS Platform हैं जिस पर आप Website Create कर सकते हो इसके अलावा भी जैसे Joomla, Drupal और Wix जैसे Website Building Platform पर भी आप अपनी Website Build कर सकते हो।

Best Website Building Platform in Hindi

हालांकि इन सभी Website Building Platform में से WordPress सबसे Easy Website Building Platform हैं जिस पर आप बड़ी ही आसानी से कोई भी Website Create कर सकते हो। आपको WordPress पर किसी भी तरह की Website बनाने के लिए Coding की 1% तक भी जरूरत नहीं होती हैं।

बिना Coding के ज्ञान के भी आप WordPress पर अच्छी से अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। वर्डप्रेस हर तरह की वेबसाईट को बनाने के लिए एक Suitable Platform है जैसे कि Small Business Website, एक Online Portfolio, blog और website, eCommerce Website, Forums और Mobile Apps Website आदि।

वर्डप्रेस PHP और SQL Technology पर काम करता हैं और आप एक Mobile और SEO Friendly WordPress Website Create कर सकते हो। इन्हीं वजहों से WordPress सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने CMS Platform बन चुका है और इसका Usage Graph लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं।

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि वर्डप्रेस क्या है चलिए अब अपने मुख्य Topic की तरफ रुख करते हैं WordPress.com vs WordPress.org

WordPress.com VS WordPress.org in Hindi

WordPress.com vs WordPress.org – What is the Difference in Hindi?

वैसे तो जैसा कि आप जानते ही होंगे कि वर्डप्रेस किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे उपयुक्त तरीका है लेकिन WordPress.com और WordPress.org दोनों में से कौन सा बेहतर है चलिए इसके मुख्य Difference को समझते हैं।

Hosted WordPress और Self hosted WordPress

WordPress.com

WordPress.com Automattic कंपनी के मालिक Matt Mullenweg द्वारा शुरू किया गया था। जबकि WordPress Software के co-founder भी Matt Mullenweg ही हैं। WordPress.com पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको अलग से होस्टिंग नहीं खरीदनी पड़ती है बल्कि आप जो भी कंटेंट wordpress.com पर बनी अपनी वेबसाइट पर डालते हैं वह wordpress.com के Server पर ही Store होता है।

WordPress.com और WordPress,org in Hindi

WordPress.com एक अलग सॉफ्टवेयर (WordPress) की तरह नहीं है और नहीं यह वर्डप्रेस का मालिक है बल्कि अगर हम wordpress.com को एक Hosting Service Provider भी कहें तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। जैसे कि Tumblr और Blogger. क्योंकि आप जो वेबसाइट बनाना चाहते हो वह तो वर्डप्रेस पर ही बनी होती है लेकिन अगर आप Web Hosting अलग से नहीं लेना चाहते हैं तो इसीलिए आपको wordpress.com पर या यूं कहें कि इसकी Hosting पर Website बनानी पड़ती है।

वैसे तो आप wordpress.com पर जो भी वेबसाइट बनाते हैं वह Automattic Company के Server पर Live रहती हैं यह सिर्फ दिखाने के लिए हैं कि आपकी वेबसाइट wordpress.com के Server पर Host है।

WordPress.org

यह एक Self-hosted WordPress Platform हैं। WordPress के इस प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की वेबसाईट या ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए एक Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती हैं। बिना Domain Name और Web Hosting लिए आप WordPress के इस Platform पर Website बनाने की शुरुआत भी नहीं कर सकते हैं।

WordPress.com और WordPress,org in Hindi

WordPress.org से कोई भी WordPress को Free Download कर install कर सकता हैं और इसे जिस भी Purpose के लिए चाहे इस्तेमाल कर सकता हैं। WordPress.org पर बनी वेबसाइट पर आपका पूरा नियत्रण होता है आप जैसे चाहें जितना चाहें अपनी वेबसाइट को Customize कर सकते हो। आप अपनी Website को WordPress.org के Server पर Host नहीं कर सकते हो इसके लिए आपको External Web Hosting लेनी पड़ती हैं।

WordPress.com और WordPress.org दोनों पर वेबसाइट की Cost

अगर आप WordPress.com और WordPress.org दोनों में से किसी पर भी अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो यहां पर आपके लिए Cost में भी काफी Difference देखने को मिलता हैं। चलिए WordPress Website बनाने में इन दोनों में Cost की क्या भूमिका रहती हैं जान लेते हैं।

Real Cost to Create a WordPress Website in Hindi 2020
WordPress Website Cost

WordPress.com

अगर आप wordpress.com पर बिल्कुल फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला Plan एकदम फ्री Users के लिए उपलब्ध हैं। इस Plan के साथ आप बिना एक भी पैसा खर्च किए अपनी वेबसाइट Start कर सकते हैं। लेकिन इसके Free Plan में आपको बहुत ही Limited और Basic Features मिलते हैं।

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए इस Plan को चुनते हैं तो आपको WordPress.com के Subdomain के साथ आपकी वेबसाइट मिलती हैं जैसे कि (http://mysitename.wordpress.com). आप एक Custom Domain Name अपनी Website के लिए Use नहीं कर सकते हो। जैसे कि (http://mysitename.com).

WordPress.com में आपको थोड़ी बहुत Free themes, basic design customization options और वेबसाइट पर आप के कंटेंट को स्टोर करने के लिए केवल 3GB Storage क्षमता मिलती है। जिसका मतलब है कि इस प्लान के साथ बनी वेबसाइट पर आप ज्यादा कुछ Content नहीं डाल सकते हैं।

और अगर आप थोड़े से ज्यादा Advance Features के साथ जाना चाहते हैं तो आपको इसका Paid Plan लेना चाहिए। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट को एक Custom Domain Name के साथ भी Connect कर सकते हो। WordPress.com पर वेबसाइट बनाने के लिए Users को 4 प्रकार के अलग-अलग Plans मिलते हैं जोकि $0, $4, $8 और $25 Monthly charges के साथ आते हैं।

WordPress.org

WordPress.org पर Website बनाने के लिए आपको WordPress अलग से Install करना पड़ता हैं। जोकि एक Free Software हैं इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको कोई भी Charge नहीं देना होता हैं। इस Platform पर आप जितनी चाहे उतनी Website free में बना सकते है। वैसे WordPress.org की Website से आप WordPress को तो आप Free Download कर सकते हो लेकिन इसको इंस्टाल करने के लिए आपको कुछ चीजो की और आवश्यकता होती हैं।

जैसा कि हमने इस Article के शुरू में ही बताया है कि WordPress.org Website बनाने के लिए एक Self-Hosted platform हैं इसलिए अगर इस पर Website बनाने के लिए Total Cost की बात करे तो यह आपके द्वारा ली गई Web Hosting और Domain Name की Cost पर निर्भर करती हैं।

SEMrush SEO Toolkit

Internet पर ऐसे काफी Best Web Hosting Providers है जिनसे आप एक Affordable Web Hosting और Domain Name ले सकते है जैसे कि Bluehost, A2Hosting, Hostinger और FastComet आदि। लेकिन जहां तक वर्डप्रेस की बात है तो वर्डप्रेस केवल Bluehost और A2Hosting की वेब होस्टिंग को ही Recommend करता है। क्योंकि Bluehost WordPress का Official Web Hosting Partner है इसीलिए वर्डप्रेस हमेशा से ही Bluehost की वेब होस्टिंग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है। और A2 Hosting मैं खुद इस्तेमाल कर रहा हूँ जिसका Experience मेरे साथ बहुत ही बढ़िया रहा हैं।

Bluehost के साथ आप केवल $2.75 Monthly Charges के साथ अपनी Site Start कर सकते हैं। जोकि WordPress.com के मुकाबले काफी सस्ता ही नहीं बल्कि आपको इसमें काफी ज्यादा Advanced Functionality भी मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट को एक Professional Awesome Look दे सकते हैं।

Bluehost अभी 850,00 से भी ज्यादा WordPress websites को Host कर रहा है इसीलिए Bluehost हमेशा WordPress के लिए अच्छे-अच्छे Offers भी लाता रहता है। इसकी Customer Support भी काफी कमाल की है जिससे आप 24/7 Support प्राप्त कर सकते हैं।

हम भी आपको Recommend करते है कि आप भी अपने New WordPress Blog को Bluehost की वेब होस्टिंग के साथ ही Host करे।

अब यहां पर यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जैसी जैसी आपकी वेबसाइट Grow करती है वैसे ही आपकी Hosting थी Cost भी increase होती है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट को किस प्रकार की Hosting के साथ Host करते हैं।

वैसे भी अगर आप का मुख्य लक्ष्य वेबसाइट से पैसे कमाना है और आप इसमें काफी हद तक सफल हो जाते हैं तो आपको कोई भी अच्छी सी वेब होस्टिंग लेने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए क्योंकि जितना आप अपनी वेबसाइट पर खर्च कर रहे हैं उससे ज्यादा आपको Return भी कर रही है।

Bluehost Hosting Discount Coupon

इसके अलावा जैसे जैसे आपकी वेबसाइट की Popularity बढ़ती जाती है आपकी वेबसाइट पर Visitors काफी मात्रा में आने लगते हैं तो और भी काफी ऐसी Optional चीजें होती हैं जो आपकी वेबसाइट की Cost को बढ़ाती हैं जैसे कि Premium Themes और Plugins आदि।

वैसे तो वर्डप्रेस की अपनी Official Directory के अंदर ही आपको 4000+ से भी ज्यादा Free WordPress Themes और Plugins मिल जाते हैं लेकिन हम आपको Recommend करते हैं कि अगर आपकी वेबसाइट काफी अच्छे से Rank हो जाती है काफी ज्यादा Visitors आपकी वेबसाइट पर आने लग जाते हैं तो आपको Premium Themes और Plugins का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट की Cost इस बात पर पूर्ण रूप से निर्भर करती है कि आप किस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसमें किस तरह के Features आप Add करना चाहते हैं। WordPress.org पर वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है इसके लिए आप हमारा India में WordPress पर Website बनाने की Cost कितनी होती हैं? आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Website Setup और Management

वैसे तो Hosted Site और Non Hosted Site दोनों एक जैसे ही Software WordPress पर बनी होती हैं लेकिन फिर भी इनके Manage करने के तरीके में काफी Difference है। जैसे कि Site setup, Management और Maintenance.

WordPress.com

WordPress.com पर वेबसाइट बनाना बहुत ही Easy है या यूं कहें कि इस पर ब्लॉग बनाना Facebook पर Sign up करने जितना आसान है। मेरे अनुसार अगर आप Facebook पर Account Create कर सकते हो तो आप WordPress.com पर भी Website Setup कर सकते हो।

आपको WordPress.com पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए सिर्फ Register करना होता हैं बाकी सब आपको लिए पका पकाया मिलता है। आपको न तो किसी भी प्रकार की Hosting Control Panel में जाने की जरुरत हैं, न ही Data Base में कुछ Configure करना है, न ही आपको कोई FTP server को Connect करने की आवश्यकता होती हैं।

यह सब कुछ पहले से ही WordPress.com अपने End पर Manage किया जाता हैं। आपको सिर्फ Customization के Option में जाने के बाद आप किस प्रकार अपनी वेबसाइट को डिजाईन करना चाहते है उस पर काम करना है। आपकी Website/Blog की Security, Performance Speed सब कुछ WordPress.com खुद ही Handle करता है। अब बस आपको अपनी Website/Blog के लिए content Create करते रहना है।

WordPress.org

अगर बात करे WordPress.org पर Website Create करने की तो WordPress के इस Platform पर Website या Blog बनाना WordPress.com के अपेक्षा थोडा सा Mind से खेलना वाला Task हैं। जैसा कि हमने इस Article के शुरुआत में ही बताया कि WordPress.org एक Self Hosted Platform हैं इस पर वेबसाइट Create करने के लिए आपको एक Domain Name और Web Hosting की जरुरत होती हैं। इसके बाद ही आप WordPress.org पर कोई भी Website या Blog Start कर सकते हो।

अगर आप अपनी Web Hosting में Manually WordPress install करना चाहते हो तो यह शुरुआत में आपके लिए काफी मुस्किल और Time Taking Process हो सकता है लेकिन काफी सारे Web Hosting Providers जैसे कि Bluehost आपको केवल One Click WordPress installation की सुविधा देते है जिनकी Web Hosting में आप केवल 1 Minute के अंदर ही WordPress install कर सकते हो। जो आपके काम को काफी जल्दी और आसान बना देता है।

WordPress.org पर बनी Website की हर Condition के आप खुद ही मालिक होते है Website की Security, Backups, Speed Performance, Maintenance आदि की जिम्मेदारी आपकी ही होती हैं।

अगर आप चाहते हैं कि ये सब activities Automatically Control हो तो इसके लिए आपको WordPress Managed Hosting जैसी Service अपनी Website को प्रदान करनी होगी जिसके बाद आपको WordPress.org पर भी WordPress.com के जैसा ही अनुभव प्राप्त होगा। Website की Security, Speed Performance, Backups, Maintenance आदि की Responsibility आपके Hosting Provider के द्वारा ही होती रहेगी।

Customization और Control Options

जब भी आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपके Mind में कुछ न कुछ इस तरह की Image जरूर होती है कि मेरी वेबसाइट कुछ इस तरह से दिखनी चाहिए। WordPress पर आपको अपनी वेबसाइट को हर तरह से Customize करने की स्वतंत्रता मिलती है। वैसे भी अपनी वेबसाइट को Customize करना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपनी वेबसाइट को WordPress के किस Platform बनाने जा रहे हैं?

WordPress.com

WordPress.com पर आपको काफी Plugins, Themes और inbuilt Features मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की Security, Backup और Customization को Control कर सकते हैं।

लेकिन इसके Basic Plan के अंदर आपको कुछ limited ही Features मिलते हैं अगर आप अपनी वेबसाइट की Customization बढ़ाना या फिर आप कोई Third party Plugin Install करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Business Plan ($299 / साल एक वेबसाइट के लिए) की तरफ रुख करना पड़ेगा।

WordPress.com और WordPress,org in Hindi

उदाहरण के लिए अगर आप अपनी wordpress.com की वेबसाइट के अंदर Tracking features configure करना चाहते हैं जैसे कि Google Analytics तो इसके लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं यह फीचर्स आफ एक बेसिक प्लान के अंदर अपनी वेबसाइट में configure नहीं कर सकते हैं।

इसके बेसिक प्लान में अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए Limited Themes उपलब्ध है जो कि केवल वर्तमान में 91 हैं अगर आप इसका प्रीमियम प्लान भी ले लेते हैं तो भी आपको लगभग 200 Themes ही अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए मिलती है। लेकिन Premium Plans के साथ आप अपनी वेबसाइट पर Custom CSS और Custom fonts को Use कर सकते हैं।

WordPress.org

अगर Website Customization की बात wordpress.org प्लेटफार्म पर की जाए तो यह wordpress.com से एकदम भिन्न है। WordPress.org एक Self Hosted Platform होने के नाते आप इसमें किसी भी तरह के Customization के लिए एकदम फ्री हैं आप किसी भी WordPress Theme और Plugin को बिना किसी Extra Cost के Install कर सकते हैं।

हालांकि Free WordPress Themes और Plugins में एक Premium WordPress Theme और Premium Plugins के मुकाबले Features थोड़े कम या ज्यादा होते हैं। आप चाहे तो इनके Premium Version को भी ले सकते हैं और अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

WordPress.com और WordPress,org in Hindi

वर्डप्रेस वेबसाइट की Official Directory के अंदर ही आपको हजारों की संख्या में Free WordPress Themes और Plugins मिल जाते हैं। आप अपनी वेबसाइट के लिए जैसा चाहे वैसा Design Create कर सकते हैं इसके अंदर आपको WordPress.com की जैसी Limitations नहीं मिलती है आप हर तरह के Customization के लिए फ्री है।

अगर संक्षिप्त शब्दों में कहा जाए तो wordpress.org प्लेटफार्म पर अगर आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो आप अपनी मर्जी के अनुसार अपनी वेबसाइट में Features add कर सकते हैं हटा सकते हैं उसको जैसे चाहे वैसे डिजाइन कर सकते हैं सब कुछ आपके Control में होता है आप बिना किसी कोडिंग के एक Professional Website Create कर सकते हैं।

WordPress.com और WordPress.org – क्या सही हैं?

ऊपर बताए गए Differences से आप समझ ही गए होंगे कि दोनों Platforms WordPress पर होते हुए भी एक दूसरे से काफी भिन्नता रखते हैं। जोकि अगर जरूरतों के हिसाब को देखा जाये तो दोने ही Platforms अपनी-अपनी Importance रखते हैं।

अगर आप Personal Blogging करना चाहते है आप अपनी वेबसाइट से किसी भी तरह की Earning की इच्छा नहीं रखते हैं तो WordPress.com आपके लिए एकदम सही हैं आप वर्डप्रेस के इस .com प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं। और अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट की तरफ से आपको पैसा भी मिलता रहे तो आप फिर wordpress.org को अपनी वेबसाइट का आधार बना सकते हैं।

हालांकि अगर वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने की बात होती है तो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर wordpress.org ही है जिस पर लगभग पूरे इंटरनेट की 32% Websites उपलब्ध है। wordpress.com के लगभग सभी Advance features wordpress.org में Default रूप से ही उपलब्ध होते हैं।

अगर आप wordpress.com एक Advanced Level की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको इसका Business Plan ($299 / साल एक वेबसाइट के लिए) लेना पड़ेगा वहीँ दूसरी तरफ अगर आप wordpress.org पर अपनी Website या Blog बनाना चाहते हैं तो आप केवल एक साल एक लिए $100 से भी कम में Cost में ही एक Professional WordPress Blog Start कर सकते हैं।

तो मैं आपको Recommend करूँगा कि आप अपनी Website या Blog WordPress के wordpress.org Platform से Start करे। wordpress.org पर Website कैसे बनाए? इसके लिए आप हमारा यह Article “WordPress पर Website कैसे बनाए? Step by Step full Guide for Beginners” पढ़े।

आशा करता हूँ आपको यह जानकारी “Difference between wordpress.com vs wordpress.org in Hindi” आपको जरुर पसंद आई होगी! आपको यह पोस्ट कैसे लगी हमे नीचे कमेंट के द्वारा जरुर बताए!

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.