जय श्री श्याम दोस्तो: अगर Web Hosting के छेत्र में 2 सबसे Best और Popular Web Hosting Companies की बात की जाए तो Bluehost और A2hosting सबसे टॉप पर अपना स्थान बनाने में हमेशा कामयाब रहती हैं। क्योंकि यह दोनों ही कंपनियां Pricing Plans के हिसाब से और performance के हिसाब से बाकी दूसरी कंपनियों से काफी आगे है।
होस्टिंग को ध्यान में रखते हुए जहां इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम A2 Hosting Review पर नजर डालेंगे वहीं अंत में इस विषय पर भी गहराई से जानने की कोशिश करेंगे कि क्या A2 की Hosting को अपनी ब्लॉग का आधार बनाना आपके लिए एक सही निर्णय रहेगा या नहीं।
अगर आप Bluehost की होस्टिंग के बारे में Details में जानना चाहते हैं तो मैं पहले ही BlueHost की Hosting के बारे में एक पोस्ट लिख चुका हूं। अगर आप उस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक कर आप उस पोस्ट तक पहुंच सकते।
A2 Hosting Review 2023 in Hindi
क्योंकि आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम Bluehost के साथ खड़ी दूसरी Top Company A2 Hosting का Full Review करने जा रहे हैं। जिससे आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक सही Web Hosting Company का चुनाव करने में मदद मिलेगी। चलिए बातों में ज्यादा समय व्यतीत न करते हुए अब सीधे मुख्य टॉपिक की तरफ रुख कर लेते हैं।
A2 Hosting Company के बारें में
A2 Hosting सभी पुरानी टॉप होस्टिंग कंपनियों में से एक हैं। जिसकी शुरुआत सन 2001 में (Iniquinet) नाम के ब्रांड से हुई थी। इसके बाद आने वाले 2 सालों के अंदर जैसे-जैसे कंपनी Grow करती गई बाद में उसके नाम को बदलकर A2 Hosting कर दिया गया।यह कंपनी अपने Users के लिए Hosting Types की काफी Variety प्रदान करती है। जैसे कि Shared hosting, Managed WordPress Hosting, Reseller Hosting, VPS Hosting, और Dedicated servers Hosting. अपनी Services को और Fast और बेहतर बनाने के लिए U.S., Europe, और Asia मैं इनके चार अलग-अलग Data Center स्थित हैं।
A2 Hosting Features
A2 होस्टिंग कंपनी के बारे में थोड़ा-सा संक्षिप्त में जानने के बाद चलिए अब इसकी होस्टिंग के मुख्य फीचर्स के बारे में जान लेते हैं जैसे कि Performance – Speed और Uptime, Security और Backups, Data Centers, Customer Support, Control panel, Money Back Guarantee, Plans और Pricing, A2 Hosting Advantage और Disadvantages.
चलिए एक एक करके A2hosting के इन सभी Topics पर विस्तारपूर्वक समझते हैं और इस A2 Hosting के Full Review का गहराई से आंकलन करते हैं।
1. Performance – Uptime और Speed
किसी भी वेबसाईट की Performance को बेहतर बनाने के लिए उसकी Loading Speed और Uptime एक बहुत ही Important Factor रहता है जो आपको A2 के साथ Full Commitment के साथ मिलता है। अगर आप A2hosting के Logo के नीचे उसकी Tag line पर नजर डालेंगे तो उनकी Tagline भी इसी बात को दर्शाती है। जोकि इस प्रकार हैं: (Our Speed – Your Success).
A2 आपको 99.9% तक का Uptime देने की Guarantee देता है। हमारी 2 वेबसाइट A2hosting के सर्वर पर ही होस्ट है यकीन मानिए जब से A2 की होस्टिंग को अपने ब्लॉग का आधार बनाया तब से लेकर आज तक न के बराबर ही Server Down की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ा हैं।
Uptime का सीधा सा मतलब है कि आपकी साइट 24 घंटे में कितने समय ऑनलाइन रहती हैं? अगर आपकी साइट की होस्टिंग का Uptime सही नहीं है और वह बीच-बीच में Server Down की प्रॉब्लम से Offline Mode में चली जाती हैं तो आपकी Site की Ranking और Organic Traffic के लिए यह बहुत ही चिंताजनक बात है। लेकिन A2 की 99.9% की Uptime की Guarantee के साथ आपकी साइट offline जैसी किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूर्णतया सक्षम रहती हैं।
और अगर बात करें Speed Performance की तो इसके लिए A2 Hosting की तरफ से Specially A2 Optimize WordPress आपको मिलता है। अगर आप किसी और होस्टिंग प्रोवाइडर के cPanel में वर्डप्रेस इंस्टॉल करते हैं तो वहां पर आपको केवल WordPress देखने को मिलेगा लेकिन A2 की Hosting के अंदर आप वर्डप्रेस इंस्टॉल करेंगे तो इसमें A2 Optimize WordPress देखने को मिलता है और वह Speed के हिसाब से पूरी तरह Optimized होगा।
A2 Hosting के इस A2 Optimize WordPress में minify Java Script, CSS, image compress, turbo booster आदि कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो जो इसको पूर्ण रूप से Optimize करने के लिए काफी है। WordPress, Joomla, Magnato हाथी कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर से जिन्हें आप इसके cPanel में से केवल 0ne click में install कर सकते हो। High Page loading speed performance के लिए इसमें आपको SSDs और Turbo Servers (20x faster) का सपोर्ट मिलता है।
- New Bloggers के लिए 35 Blogging Tips and Tricks in Hindi 2023
- Google Site Kit Plugin को WordPress Blog में Setup कैसे करें?
- WordPress Blog में Yoast SEO Plugin Setup कैसे करें?
- New Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं? 10+ Ultimate Tips
2. Security और Backups
आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को Hackers और Malware से सुरक्षित रखने के लिए A2 होस्टिंग के साथ आपको काफी अच्छे Website Security Features भी मिलते हैं। जैसे कि
- HackScan – a proactive threat detection and removal tool (Free)
- Patchman – Outdated Softwares और Infected files के लिए अलर्ट देता हैं।
- Brute force Attack और Dual Firewall
- Two Factor Authentication
और अगर बात की जाए Backups की तो इसमें आपको Automated Server Rewind Backup की सुविधा भी मिलती हैं। जोकि एकदम फ्री हैं आपको अलग से कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। जिसमें आपको Daily, Weekly, Monthly और Manually Backup लेने के Options मिलते हैं। आपको अपनी WordPress Site का Backup लेने के लिए Updraft Plus जैसे किसी backup Plugin को अलग से इंस्टॉल करने की कोई जरूर होगी।
3. Data Centers
A2 hosting की हाई परफॉर्मेंस के पीछे मुख्य कारण यह भी है कि इसके पास Worldwide total 4 Data Centers है जो कि U.S. (Michigan और Arizona), Europe (Netherlands) और Asia (Singapore) मैं स्थित है। इसलिए होस्टिंग लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके सबसे नजदीकी डाटा सेंटर कौन-सा है केवल उसी का चुनाव करें इससे आपकी साइट की बेहतर परफॉर्मेंस में काफी फर्क पड़ता है।

4. Customer Support
अगर बात करें A2hosting की होस्टिंग खरीदने के बाद उसकी Customer Services के बारे में तो यह बहुत ही काबिले तारीफ है। आप Phone, Chat, Emails और Ticket Submitting के माध्यम से इनकी Customer Support Team से संपर्क बना सकते हैं।

इनके कस्टमर सर्विस के बहुत बढ़िया होने की एक बहुत बड़ी वजह यह भी है कि Customer Services के लिए ये बाहर से किसी Team की Outsourcing नहीं करते हैं इनकी खुद की ही अपनी एक कस्टमर सर्विस टीम है। जिनका “Guru Crew Support” के नाम से एक अलग से स्पेशल डिपार्टमेंट है।
यदि आप एक डेवलपर हैं, तो आपको अपनी साइट पर आधुनिक सुविधाओं को आज़माने के लिए A2 Support Team से अच्छा Support प्राप्त होगा। जब भी आपको किसी भी Help के लिए उनकी जरूरत होती है, तो उनकी सपोर्ट टीम साल में 24×7 और 365 दिन उपलब्ध रहते हैं!
5. Control Panel
अगर बात करें इसके Control Panel की तो इसका User Interface काफी Simple हैं और मुझे नहीं लगता कि यह है किसी भी New User के लिए समझना ज्यादा मुश्किल होना चाहिए। एकदम आसान यूज़र इंटरफ़ेस होने के कारण आप इसके मुख्य डैशबोर्ड से ही उपलब्ध सभी Tools को और अपनी वेबसाइट को Easily Handle कर सकेंगे।
इसके cPanel को Access करने के लिए A2 Hosting में Softaculous का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से आप अपनी होस्टिंग में WordPress, Joomla, Drupal आदि को One Click में install कर सकते हो।
इसके मुख्य डैशबोर्ड में आपको एक Option और मिल जाता हैं “Refer a Friend” कि अगर आप किसी अपने दोस्त या किसी को भी A2Hosting के लिए Refer करते हो और अगर वह आपके Referral Link से A2 की Hosting खरीदता हैं तो आपको A2 की तरफ से 50$ का Hosting Credit मिल जाएगा।
6. Money Back Guarantee
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए A2 से होस्टिंग खरीदते हो तो आपको A2 होस्टिंग की तरफ से Any time money back Guarantee भी मिलती हैं। अगर आप इसकी होस्टिंग देने के बाद इसकी परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप कभी भी अपने पैसे वापस लेने के लिए Claim कर सकते हैं।
A2 होस्टिंग की बढ़िया सर्विस और परफॉर्मेंस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कोई कंपनी तभी Any time money back guarantee देने का वादा करती है जब उसे अपने Products और अपनी Service पर पूरा भरोसा होता है।

अगर आप होस्टिंग खरीदने के बाद 30 दिनों के अंदर पैसे वापसी के लिए Clam करते हैं तो आपको आपका पूरा का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। वहीं अगर आप 30 दिनों के बाद इस पॉलिसी के अनुसार Money Back के लिए Claim करते हैं तो जितने समय तक आपने A2hosting को इस्तेमाल किया है उसके पैसे काटने के बाद बाकी बचे Time Period की Hosting के पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।
चलिए इसको ऐसे समझते हैं मान लीजिए आपने 2 साल के लिए A2hosting से Hosting Buy की थी और उसके बाद आपने 6 महीने तक होस्टिंग इस्तेमाल करने के बाद A2hosting से पैसे वापसी के लिए क्लेम करते हैं तो उस स्थिति में होस्टिंग खरीदते समय दिए गए कुल पैसों में से 6 महीने की पैसे काट कर बाकी की 18 महीने की होस्टिंग के पैसे आपको वापिस कर दिए जाएंगे।
अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि अगर कोई कंपनी इस प्रकार की मनी बैक गारंटी दे रही है तो उसकी Hosting और Services के प्रति Customer का विश्वास कितना बढ़ जाता है। वहीं अगर बाकी दूसरी होस्टिंग कंपनी की बात करें तो सभी में आप हो 30 से 45 दिनों की ही मनी बैक गारंटी मिलती है। उसके बाद आपको कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा।
7. Plans और Pricing:
A2 Hosting आपको Hosting Plans की काफी वैरायटी प्रदान करता है। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर, आप कोई भी होस्टिंग प्लान का चुनाव कर सकते हैं जो आपकी वेबसाइट की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार हो।
नीचे मैं आपको A2hosting के द्वारा ऑफर किए जाने वाले अलग-अलग Shared & WordPress Hosting Plans के बारे में बताने जा रहा हूं। इस आर्टिकल को पब्लिक करते समय तक नीचे दिए गए सभी होस्टिंग प्लांस और उनके Prices दिए गए Table के अनुसार ही हैं। जब आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो उस समय के Hosting Plans और Prices हो सकता है थोड़े अलग हो।
A2 की Shared और WordPress Hosting दोनों में ही आपके लिए चार प्रकार के Hosting Options उपलब्ध हैं।
Startup
- 1 Website
- 100 GB SSD Storage
- Free & Easy Site Migration
- Money-Back Guarantee
- Free SSL Certificate
- Unlimited Email Accounts
- 99.9% Uptime Commitment
- Choice of Data Center
Drive
- Unlimited Website
- Unlimited SSD Storage
- Free & Easy Site Migration
- Free Automatic Backup
- Money-Back Guarantee
- Free SSL Certificate
- Unlimited Email Accounts
- 99.9% Uptime Commitment
- Choice of Data Center
Turbo Boost
- Unlimited Website
- Unlimited SSD Storage
- Free & Easy Site Migration
- Free Automatic Backup
- Turbo (Up To 20X Faster)
- Money-Back Guarantee
- Free SSL Certificate
- Unlimited Email Accounts
- 99.9% Uptime Commitment
- Choice of Data Center
Turbo Max
- Unlimited Website
- Unlimited SSD Storage
- Free & Easy Site Migration
- Free Automatic Backup
- Turbo (Up To 20X Faster)
- 5X More Resources
- Money-Back Guarantee
- Free SSL Certificate
- Unlimited Email Accounts
- 99.9% Uptime Commitment
- Choice of Data Center
अब तक आपने A2 Hosting के Features, Performances, Customer Support, Plans और Prices आदि के बारे में जाना लेकिन जब तक आप किसी भी चीज के फायदे और नुकसान के बारें में नहीं जानते हैं तो उसके बारे में एकदम सही निर्णय लेने में थोड़ी परेसानी तो होती हैं इसीलिए जब तक आप A2 Hosting के Pros और Cons को नहीं जान लेते हो तब तक इस A2 Hosting के Full Review का कोई महत्व नहीं रह जाता हैं। इसीलिए चलिए इसके मुख्य Advantage और Disadvantage पर भी एक सटीक नजर ड़ाल लेते हैं।
PROS और CONS OF A2 HOSTING:
Pros
- Website की Fast Loading Speed के हिसाब से वास्तव में A2 एक Best Web Hosting Provider हैं। इसके Turbo Servers आपके Web Pages को Fast Boost करने में मदद करते हैं।
- Web Hosting Plans के साथ आपकी Site की Security के लिए भी काफी Quality Features Free में मिलते हैं जैसे कि Free SSL Certificate, Hack Scan, FreeCloudflare CDN, Server Rewind Backup आदि।
- अपने सभी Hosting Plans में A2 की तरफ से एकदम पारदर्शिता (Transparency) झलकती हैं कुछ भी छुपा हुआ (Hidden) नहीं हैं। किसी भी होस्टिंग प्लान के नीचे GET FULL DETAILS पर क्लिक कर आप उस प्लान के एक-एक फीचर के बारें में स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- A2 को अपनी Hosting Services पर इतना भरोसा हैं है कि वह अपने Users को Hassle Free Anytime Money Back Guarantee तक देता हैं।
- लगभग कोई भी Hosting Provider फ्री में आपकी साईट को किसी भी दूसरे Hosting Server से अपने Hosting Server पर ट्रान्सफर करने का Feature नहीं देता हैं लेकिन A2 की Hosting Buy करने पर आपको Free Site Migration का Feature भी मिलता हैं जोकि एक बहुत ही बड़ी बात हैं।
- A2 Hosting के साथ आपको A2 Optimize WordPress मिलता हैं जिसमे Site Performance को Improve करने के लिए पहले से ही Minify Java Script, CSS, Image Compress, Turbo Booster, Extra Security जैसे बहुत ही अहम Features Add होते हैं।
Cons
- A2 की Hosting लेने पर आपको Free में Domain Name नहीं मिलता हैं जबकि कुछ Hosting Providers जैसे कि Bluehost और Hostinger आपको Hosting के साथ एक साल के लिए Free Domain Name Offer करते हैं।
- A2 की Hosting को लेने का एक Disadvantage यह भी हैं कि इसके Web Hosting Renewal Price काफी ज्यादा होते हैं तो Hosting Expire के समय जब आप इसे Renew कराते हैं तो वह काफी महंगा पड़ता हैं। इसलिए मैं आपको ये ही सलाह देना चाहूँगा कि अगर आप A2 Hosting से ही नहीं किसी भी Hosting Provider से होस्टिंग लेते हैं तो शुरू में आपका बजट है तो आप थोड़े लम्बे समय के लिए होस्टिंग ले जैसे कि कम से कम तीन साल के लिए ताकि Renewal कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल जाए। वैसे अगर ज्यादा बजट नहीं है तो एक साल के लिए भी ले सकते हैं कोई दिक्कत नहीं हैं।
SPECIAL OFFER केवल आपके लिए:
अगर आपने A2 Hosting Review in Hindi के इस आर्टिकल को यहाँ तक काफी ध्यानपूर्वक पढ़ा हैं तो शायद आप सही में Blogging को लेकर serious हैं और अगर Hosting खरीदने के लिए आपका बजट कम हैं तो यहाँ मैं आपकी थोड़ी-सी और मदद कर सकता हूँ।
वो यह कि अगर आप नीचे दिए गए हमारे Link के माध्यम से A2 Hosting को Buy करते हैं तो A2 होस्टिंग से मुझे थोडा-सा जो भी Affiliate Commission मिलता हैं उसमे से हमारी तरफ से आपको आपकी होस्टिंग की Total Cost का 10% Refund कर दिया जाएगा। इससे आपके Hosting लेने की कीमत काफी कम भी हो जाएगी। इस Offer का फायदा उठाने के लिए नीचे SIGN-UP FOR A2HOSTING पर क्लिक कीजिए-
10% Refund कैसे प्राप्त करें?
अपनी होस्टिंग की Total Cost का 10% Refund प्राप्त करने के लिए होस्टिंग खरीदने के बाद जो Receipt आपको मिलती हैं उसे अपने नाम और मोबाईल नंबर के साथ indigyaninfo@gmail.com पर ईमेल कर दे। सभी Details Verify करने के बाद 10% Refund आपको PayTM, PhonePE, Google PAY, UPI या Bank Transfer के माध्यम से 3 से 4 दिनों के अंदर Transfer कर दिया जायेगा।
Final Words (A2 Hosting Review)
अगर आप एक Powerful, Fast Loading और Trust Worthy Hosting के साथ जाना चाहते हैं तो A2 Hosting आपके लिए Best हैं। जितने Hosting Features आपको इसमें मिलते हैं उतने आपको लगभग किसी भी और दूसरी Hosting Company में नहीं मिलेंगे।
आप A2 Hosting को पहले सबसे Lower Plan (Shared Hosting Lite Plan) से Start कर सकते हैं और बाद में जब आपकी साईट रैंक करने लगे और आपको उससे ठीक-ठाक Revenue भी आने लगे तो फिर आप इसके और Higher Plans की तरफ जा सकते हैं।
- A2 Hosting Discount Coupon Code
- BlueHost Discount Coupon Code
- A2 Hosting Black Friday Sale 2023 Hindi: 78% Discount & $1.99/mo
आशा करता हूं आपको A2 Hosting Review 2023 से सम्बंधित यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही होस्टिंग का चुनाव करने में मदद मिली होगी! अगर अभी भी आपके कुछ सवाल हैं तो बिना किसी परेसानी के आप नीचे Comment Box के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!
hindi website ke liye best hosting kon si hogi….
कमल जी, IndiGyan भी एक हिन्दी ब्लॉग हैं और यह A2Hosting पर Hosted हैं। और अभी तक मुझे इससे कोई Problem नही हुई। सबसे पहले तो मैं इसी के लिए आपको Recommend करना चाहूंगा। इसके अलावा आप चाहें तो Hostinger की तरफ भी जा सकते हैं। यह भी एक बहुत बढ़िया होस्टिंग कंपनी हैं।