जय श्री श्याम दोस्तो: जब भी WordPress Hosting की बात आती हैं तो कुछ ऐसी Best Web Hosting Companies हैं जो हमेशा से Top List में होती हैं। उनमें से ही एक बहुत Popular Web Hosting Company जिसका नाम है BlueHost.
BlueHost Company की शुरुआत सन् 1996 में हुई थी। इसकी होस्टिंग को खुद WordPress के द्वारा ही Recommended Hosting Provider की List में शामिल किया गया है। यानिकि स्वयं WordPress भी कहता है कि आपको WordPress पर कोई भी नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए BlueHost की ही होस्टिंग लेनी चाहिए।
INDI GYAN के पाठक Exclusive Bluehost Coupon Code का लाभ उठा सकते हैं जिसके द्वारा आपको होस्टिंग में लगभग 65% का Extra Discount मिल जाएगा। मतलब कि आप $7.99 के बजाय केवल $2.75 per month के हिसाब Bluehost Web Hosting खरीद कर सकते हैं।
इसके अलावा होस्टिंग लेने के साथ-साथ आपको पूरे 1 साल के लिए डोमेन नेम और Website Security के लिए SSL CERTIFICATE भी एकदम फ्री दिया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए BlueHost Coupon Code के बटन पर क्लिक कर BlueHost की वेबसाइट पर Visit करना है।
BlueHost Coupon Code कैसे Use करें?
INDI GYAN वेबसाइट के माधयम से अगर आप BlueHost से Web Hosting Buy करते हैं तो एक अच्छी होस्टिंग के लिए यह बहुत ही शानदार Offer हैं। इस BlueHost Coupon Code को Redeem करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करना हैं।
BLUEHOST की Site पर Visit करें।
सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से BlueHost की वेबसाइट पर जाना हैं। वेबसाइट पर Visit करते कि आपको “Shared WordPress Hosting” का एक मैसेज दिखाई देगा।
important Notice: हो सकता हैं कि उस Link पर क्लिक करने के बाद आप Bluehost.com की जगह पर Bluehost.in पर Redirect हो जाए। अगर ऐसा हैं तो आपको Top Right Corner में INR की जगह पर USD का चुनाव करना हैं। क्योकि इनकी .in वाली होस्टिंग उतनी सहीं नहीं है इसलिए .com की Hosting ही खरीदे।

इसके बाद Green Color से लिखे हुए “Choose Plan” वाले Button पर क्लिक कीजिए।
NOTE: कृपया ध्यान दें, आपको यहां पर कोई भी Coupon Code Apply करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही आप INDI GYAN के Link से BlueHost की वेबसाइट पर Visit करते हो तो Free Domain Name और Free SSL Certificate के साथ 65% Off का BlueHost Coupon Code automatically apply हो जाएगा।
अपना Hosting Plan चुनें।
इसके बाद सबसे पहले आपको इसके शुरुआती चार Hosting Plans: BASIC, PLUS, CHOICE PLUS और PRO में से किसी भी एक Hosting Plan का चुनाव करना है। अगर आप अभी केवल ब्लॉगिंग की शुरुआत ही कर रहे हैं तो अपनी पहली वेबसाइट के लिए इसका Basic Plan आपके लिए सबसे उपयुक्त है। और अगर आप एक से ज्यादा वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके Plus Plan के साथ भी आप जा सकते हैं।

Plans के ऊपर Top में आपको Hosting कितने समय के लिए लेना चाहते हैं वह चुनने का Option भी मिल जाएगा वहां से आप 12, 24 और 36 Months के लिए Hosting ले सकते हैं। लेकिन अगर आप 36 Months के लिए होस्टिंग लेते हैं तो आपको सबसे अधिक सस्ती पड़ती हैं और जितने आप कम समय के लिए लेते हैं उतनी महंगी पड़ती हैं। इसलिए अपने बजट के हिसाब से आप जो भी होस्टिंग प्लान लेना चाहते हैं उसके ऊपर Select पर क्लिक कीजिए।
Choose Domain Name Option
अब आपके सामने डोमेन नेम से संबंधित दो तरह के विकल्प आ जाएंगे जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं।
- Create a new domain
- Use a domain you own
जैसा कि हमने बताया इसकी होस्टिंग के साथ एक Free Domain Name का ऑफर भी उपलब्ध हैं तो यहां पर आपसे डोमेन नेम के लिए पूछा जाएगा। अगर आप Free Domain के लिए Apply करना चाहते हैं तो Create a new domain वाले Option के द्वारा New Domain Name डालकर Next पर क्लिक कीजिए।

और अगर आपके पास पहले से ही अपना एक डोमेन हैं तो Use a domain you own वाले Option में वह डोमेन टाइप कर Next पर क्लिक करें।
वैसे अगर आपको अभी अपने ब्लॉग के लिए कोई डोमेन नेम समझ में नहीं आ रहा हैं तो आप बाद में भी Free Domain के लिए Claim कर सकते हो। इसके लिए “I’ll create my domain later” वाले Option को चुने।
Create Your Account – Account Information
इसके बाद आपके सामने Account information से संबंधित Details जैसे कि आपका Name, Country, Mobile No., Email Address आदि डालने के लिए आ जाते हैं। यहाँ पर सभी information सही तरह से भरने के बाद थोड़ा-सा नीचे की तरफ Scroll कीजिए।

Choose Package Information
यहाँ पर अपने Package Information का चुनाव करें। Year के हिसाब से आपको तीन प्रकार के अलग-अलग Price-Point दिखाई देंगे।
- 12 Months = $4.95/mo
- 24 Months = $3.95/mo
- 36 Months = $2.95/mo
जहाँ पर आप नीचे image में देख सकते हैं तीनो Price Points में 36 Months के लिए सबसे कम Rate केवल $2.95/mo का Offer हैं। मैं यहाँ पर आपको Suggest करना चाहूँगा कि आप 36 Months को ही चुनें क्योकि अगर आप 12 Months को चुनते हैं तो आपको 12 Months पुरे होने पर Renewal के समय $7.99 खर्च करने पड़ेंगे।

वही अगर आप लम्बे समय के लिए मतलब 36 Months के लिए लेते हैं तो आपको Renewal के लिए पूरे 3 साल का लम्बा समय मिल जायेगा। जब तक आप अपने ब्लॉग से ठीक-ठाक Earnings भी करने लगेंगे और आपको Renewal के समय इतने पैसे खर्च करने में इतनी परेसानी महसूस नहीं होगी। Package चुनने के बाद थोड़ा नीचे और Scroll कीजिए।
Package Extra Options
जब आप Bluehost से Hosting खरीदते हैं तो Package Extra वाले Section में कुछ Extra Add-ons पर पहले से ही Click रहता हैं जो आपकी Overall Hosting Cost को बेवजह बढ़ता हैं। यहाँ पर आपको ध्यान से उन सभी Check-Marks को हटा देना हैं। लेकिन (Domain Privacy + Protection) वाले Option को हो सकें तो Mark ही रखें। (Recommended)

Payment Information
इसके बाद थोड़ा-सा और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Payment Information के लिए पूछा जाएगा जहाँ पर आपको अपने Credit Card की Details Fill करनी हैं। अगर आपके पास Credit Card नहीं हैं तो More Payment Options में क्लिक कर आप PayPal से भी Payment कर सकते हो।

Payment Details डालने के बाद नीचे Terms of Services को Check-Mark करें और सबसे नीचे Submit पर क्लिक पर Payment Process को Complete कीजिए।