जय श्री श्याम दोस्तों: किसी भी WordPress Theme से Powered by WordPress Footer Credit Link Remove करने का सबसे आसान तरीका: अगर आप एक New Blogger है, आपने Blogging की दुनिया में अभी-अभी अपने कदम रखे है तो जाहिर सी बात है अभी आगे आपको Blogging के छेत्र में समय के साथ-साथ काफी कुछ सीखना है। जैसे-जैसे आपके सामने नई-नई Problems आएँगी उन्ही से ही आप सीखते चलेंगे।
अगर आप इन्टरनेट पर यह Search करने के बाद कि “WordPress Website से Powered by WordPress Footer Credit Link कैसे Remove करे” इस आर्टिकल पर पहुचे है तो मैं आशा करता हूँ कि आपने WordPress पर Blog जरूर Create कर लिया होगा। और आप अपनी Website/Blog से Powered by WordPress Footer Credit Link Remove करना चाहते है तो आपने अपने इससे सम्बंधित Search अभियान नामक विमान को बिल्कुल सही जगह पर लैंड कराया है।
आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि कैसे आप किसी भी WordPress Theme से Footer Credit Link को Remove कर सकते हैं। जैसे कि
- 1. “Powered by WordPress – Designed with the Company name” या फिर
- 2. “proudly Powered by WordPress” & Theme by ‘Company name’ आदि।
Footer Credit Link क्या होता हैं?
जब भी आप WordPress पर कोई नया Blog बनाते हैं तो WordPress की Official Directory के अंदर ही आपको 4000+ से भी ज्यादा free Themes मिलती हैं जो कि अलग-अलग Companies के द्वारा Offer की हुई होती हैं।
और हर Company अपनी पहचान बनाने के लिए Theme के Footer Area में अपना Link लगा के रखती हैं जैसे कि “proudly Powered by WordPress” & Theme by ‘Company name’ आदि। किसी भी Theme के Footer Area में लगे ऐसे किसी भी Link को ही Footer Credit Link कहते हैं।
क्या WordPress Theme से Footer Credit Link Remove करना Legal हैं?
जी हाँ, आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए इस्तेमाल की गई किसी भी Theme से Footer Credit Link को Remove कर सकते हैं ऐसा करना बिल्कुल भी गलत नहीं हैं क्योंकि WordPress एक free Software हैं जोकि GPL Licence के अंतर्गत आता हैं।
GPL Licence के अंतर्गत अगर आप किसी भी WordPress Theme या Plugin को WordPress.org की Official Directory से install करते हो या फिर किसी Third Party से लेते हो जोकि Same Licence के अंतर्गत आती हो उनको free में use और Modify करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र होते हो।
आपके पास इस Licence के साथ आने वाली सभी Themes को Modify करने का Full rights होता हैं। आप उस Theme को अपनी Website या Blog के लिए जैसे चाहें वैसे इस्तेमाल कर सकते हो।
तो इस बात में भी कोई संदेह नहीं रह जाता कि आप अपने ब्लॉग के Footer Area से Credit Link को भी बिना किसी सोच-विचार के हटा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप किसी भी WordPress Theme से Powered by WordPress Footer Credit Link को कैसे Remove कर सकते हैं?
किसी भी वर्डप्रेस थीम से Powered by WordPress Footer Credit Link कैसे हटायें?
How to Remove Powered by WordPress Footer Link from any WordPress Theme? वैसे तो बहुत सी Themes के Author अपनी Theme में यह Option देते हैं कि Users उस Theme को अपने ब्लॉग में Activate करने के बाद Footer Credit Link को Remove कर सके जिसे आप Apperiance > Customize के द्वारा Control कर सकते हो लेकिन काफी Themes के अंदर इसे हटाने का Option उपलब्ध नहीं होता हैं।
लेकिन जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं उसके द्वारा आप किसी भी WordPress Theme से आसानी से Footer Credit Link Remove कर सकते हो। WordPress की किसी भी Theme से Footer Credit Link Remove करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow कीजिये:
STEP-1:
सबसे पहले अपने WordPress Admin Dashboard में आने के बाद आप Plugins>Add New पर Click करे । यहाँ पर आपको एक Plugin install करना हैं।
- 1. Plugin install करने के लिए Right Side में Search Bar में लिखें “Real-time find and Replace”.
- 2. Install Now पर Click करे।
- 3. Installing होने के बाद Activate पर click करे।
STEP-2:
अब New Tab में अपनी Website या Blog को Open करे जिसके Footer Area से आप Credit Link हटाना चाहते हैं। और Right Click कर View Page Source पर Click कीजिये या Ctrl+U दबाए।
जैसे ही आप View Source पर click करते हो New Tab में आपके ब्लॉग की Coding Open हो जाएगीं।
STEP-3:
- 1. इस Tab में आने के बाद Find Bar Open करने के लिए Ctrl+F करे। (See image-4)
- 2. अब आपके ब्लॉग के Footer में जो भी Text लिखा है उसे Copy करे जैसे कि Proudly Powered by WordPress में से सिर्फ Proudly Powered by या केवल Powered by को Copy करे।
- 3. Find Bar में copy किये Text को Paste करे। (See image-4)
जैसे ही आप Text Past करते हो तो आपके ब्लॉग की Coding के Footer में वह Text Highlight हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको काफी ध्यान से काम करना हैं <p>Powered by से लेकर </a></p> तक पूरी Coding ध्यान से Copy करे। यहाँ पर ध्यान दे की यह coding अलग-अलग WordPress Themes में अलग-अलग तरह से लिखी हुई हो सकती हैं। जैसे कि किसी Theme में यह Coding <a href= से लेकर ?></a> तक हो सकती हैं।
वैसे भी अगर आपको इस Step में अपनी WordPress Theme से Coding को Copy करने में कोई Confusion रहता है तो आप Footer वाली पूरी Coding को Contact Form के जरिये हमे Send करे हम आपको Email के द्वारा Guide करेंगे की आपको कितनी Coding Copy करनी हैं?
STEP-4:
- Coding Copy करने के बाद अब अपने WordPress के Dashboard में जाए।
- Tools>Real time find & Replace पर Click करे।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का interface आ जाता है जैसा कि आप image-5 में देख सकते हैं।
- 1. यहाँ Add पर Click करे
- 2. अब जो Coding आपने Copy की थी उसे यहाँ Find के नीचे Paste करे और अब कुछ समय के लिए इस Tab को ऐसे ही open रहने दे। (see image-6)
STEP-5:
अब Pages>Add New पर Right Click कर “Open link in new tab” पर Click करे।
STEP-6:
- 1. जो भी Text आप अपनी Website/Blog के Footer Area में लिखना चाहते हो वह यहाँ Type करे जैसे कि Copyright 2019, © yoursitename.com. (see image-8)
- 2. यहाँ पर Title देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।
- 1. Type करने के बाद Top Right Corner में 3 Dots पर click करे।
- 2. अब Code Editor पर click करे। (see image-8)
STEP-7:
- 1. Code Editor पर click करते ही आपने Page के अंदर Footer Area के लिए जो Copyright का Text लिखा था वह Coding के रूप में दिखने लग जाता हैं।
- 2. इस पूरी Coding को Select करने के बाद Copy कर ले। (see image-9)
STEP-8:
तथा अब फिर से वापिस पुरानी Tab में जाए और Copy की हुई Coding को 2nd Box में Replace With के नीचे Paste कर Update Settings पर Click करे। (see image-10)
ये सभी Steps सही तरह से पूरे होने के बाद अब अपनी Website/Blog के Footer Area में Check करे आप जो भी Footer Credit Link Add करना चाहते थे वह Add हो चुका होगा। (See image-11)
तो इस तरह से आप WordPress की किसी भी Theme से Powered by WordPress Footer Credit Link को Remove कर सकते हो।
आशा करता हूँ यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इससे सम्बंधित आप हमसे कुछ और भी पूछना चाहते है और यह जानकारी आपको कैसे लगी तो आप हमे Comment Box के जरिये अपनी मन की बात बता सकते हैं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!