जय श्री श्याम दोस्तो: Remove Date or Time from WordPress Post: क्या आप चाहते हैं कि आपकी किसी भी WordPress Post में Publish Date दिखाई न दे? अगर आप अपने ब्लॉग की सभी वर्डप्रेस पोस्ट से Date Remove करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी इस समस्या को हल करने के लिए पर्याप्त हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में मैं WordPress Post से Date Remove कैसे करें इसके तीन आसान तरीके बताने जा रहा हूं। कुछ वर्डप्रेस यूजर्स चाहते हैं कि उनकी पोस्ट के ऊपर Author, Date, Category और Tags आदि चीजें Display ही न हो तो आप इस सभी को भी आसानी से Hide कर सकते हो।
Free WordPress Themes में आपको इन सभी को Post से Hide करने का Option नहीं मिलता है लेकिन कुछ प्रीमियम थीम्स है जिनमें आप Author, Date, Category और Tags आदि को अपनी वर्डप्रेस पोस्ट से हाइड कर सकते हो।
लेकिन अगर आप कोई ऐसी WordPress Theme का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो बिल्कुल भी चिंता नहीं करें क्योंकि नीचे बताए गए तरीके आपको किसी भी वर्डप्रेस थीम से Publish Date को Remove करने में Help करेंगे।
WordPress Post Se Date Remove Kaise Kare?
WordPress Post से Date Hide करने के निम्न तीन तरीके बताने जा रहा हूं:
- 1. WordPress Dashboard के द्वारा
- 2. WordPress Plugin के द्वारा
- 3. CSS Method के द्वारा
चलिए सबसे पहले WordPress Dashboard के द्वारा Publish Date को Remove करने का तरीका समझ लेते हैं?
WordPress Dashboard के द्वारा Post Date Remove करना
अपने ब्लॉग की सभी Blog Post की Publish Date को Remove करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके को अपने ब्लॉग में Apply करने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:
- 1. WordPress के Admin Dashboard में आने के बाद Settings>General पर क्लिक कीजिए।
- 2. अभी यहां पर आपको Date Format और Time Format के दो Options दिखाई देंगे।
- 3. यहां पर दोनों में Custom वाले Option का चुनाव करें।
- 4. Custom Format वाले Option को चुनने के बाद यहां पर जो भी लिखा हुआ है दोनों Options में उसको डिलीट कर दें।
- 5. इसके बाद नीचे Save Changes इस पर क्लिक करें।
ये सभी Steps सही तरीके से Follow करने के बाद आप आपकी Blog Post से Publish Date Hide हो चुकी होगी।
2. वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा Publish Date Hide करना
वैसे तो आप ऊपर बताए गए तरीके से यह सब आसानी से कर सकते हैं लेकिन अगर आप WordPress Plugin की सहायता से Blog Post की Publish Date को Hide करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- 1. वर्डप्रेस के Admin Dashboard में आने के बाद Plugins>Add New पर क्लिक करें।
- 2. अब Right Side Search Bar में WP Meta and Date Remover टाइप करें।
- 3. Plugin को install करने के बाद उसे Activate कर दीजिए।
- 4. एक बार Plugin के Activate होने के बाद Plugin Settings में जाकर Date Remove कर लें।
NOTE: वैसे मैं आपको Recommend करूंगा कि आप जितने कम से कम Plugins अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करेंगे आपके ब्लॉग की सही Performance के लिए उतना ही अच्छा रहता हैं।
3. CSS Method के द्वारा Post Date Remove करना
आप अपने वर्डप्रेस के Additional CSS section का इस्तेमाल करके भी Date Remove कर सकते हो। इसके लिए नीचे दिए गए CSS Code को Copy कर Additional CSS section में Past करें।
- 1. वर्डप्रेस के एडमिन डैशबोर्ड में आने के बाद Appearance > Customize > Additional CSS पर Click करें।
- 2. अब नीचे दिए गए CSS Code को Paste कर दीजिए।
- 3. Publish पर Click करें।
ENTRY-META .ENTRY-DATE.PUBLISHED {
DISPLAY: NONE;
}
Blog Post से Date Remove करने के लिए इस CSS Code को हमने वर्डप्रेस की Twenty Seventeen Theme में इस्तेमाल किया हैं। हो सकता है कि यह CSS Code हर WordPress Theme में Work न करें। अगर आपकी Theme इस Code को Support नहीं कर रही हैं तो मैं आपको Suggest करूंगा कि आप Blog Post से Date Remove करने के लिए सबसे पहले तरीके को ही इस्तेमाल में ले।
- यह भी पढ़ें:
आज आपने क्या सीखा (Conclusion)
तो इस पोस्ट के माध्यम से आपने सीखा कि WordPress Post से Publish Date और Time कैसे Remove किया जाता हैं? आप चाहें तो किसी भी तरीके को इस्तेमाल कर सकते हो जो आपको Easy लगें। लेकिन फिर भी मैं WordPress Dashboard के द्वारा ही यह करना Recommend करूँगा क्योंकि यह सबसे आसान हैं और इस Process में गलती होने के बहुत ही कम Chances रहते हैं।
उम्मीद करता हूं आज की इस पोस्ट की जानकारी आपको अपने WordPress Blog की Blog Post से Date Remove करने में Help करेगी। अगर अभी भी आपको कोई परेशानी आती हैं तो Comment के माध्यम से जरूर बताए ताकि हम आपको और सही तरीके से गाइड कर सकें।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!