Privacy Policy

BLOGGER BRAIN के Privacy Policy Page पर आपका स्वागत हैं

यह ब्लॉग किस बारें में हैं और इस ब्लॉग पर किस प्रकार की जानकारियां Share की जाती हैं अगर कोई इस ब्लॉग पर Visit करता हैं तो उसे इस ब्लॉग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरुरी हैं। इसके साथ-साथ आपसे निवेदन है कि अगर आप इस ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसकी Privacy Policy का नियमानुसार पालन करें।

अगर कोई ब्लॉग की प्राइवेसी पालिसी के विरुद्ध जाता हैं तो हमे उसे इस ब्लॉग से Block करने का पूरा अधिकार हैं। यह Privacy Policy Page आपको इस ब्लॉग के बारें में और अधिक जानने और इसके नियमों को समझने में मदद करेगा।

इस ब्लॉग पर क्या-क्या जानकारियां Share होती हैं?

यह ब्लॉग Specially Bloggers के लिए ही बनाया गया हैं इसलिए इस ब्लॉग पर आपको अधिकतर जानकारी Blogging से सम्बंधित ही मिलेंगी जैसे कि Blogging, WordPress, SEO, Affiliate Marketing, YouTube और Make Money Online आदि। Blogging सीखनें और एक Blog Start करने से लेकर ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने और Blog से Online Earning करने तक आपको पूरी जानकारी इस ब्लॉग पर मिल जाएगी। हालांकि समय-समय पर Computer, Mobile और Internet आदि से जुडी हुई रोचक जानकारी भी हम यहाँ Publish करते रहते हैं।

हम आपके लिए क्या कर सकते हैं?

  1. BLOGGER BRAIN ब्लॉग के माध्यम से हम जो भी जानकारी आपके लिए Share करते हैं उससे सम्बंधित जो भी सवाल आप पूछना चाहते हैं आप पूछकर हमारे ज्ञान की समीक्षा कर सकते हैं।
  2. अगर आपको लगता हैं कि इस ब्लॉग में कुछ सुधार की जरुरत हैं तो आप हमारे Contact-us Page के माध्यम से अपने Important Suggestions हम तक भेज सकते हैं।

BLOGGER BRAIN Comments Policy:

  1. आपको BLOGGER BRAIN ब्लॉग पर किसी भी प्रकार के अनावश्यक Comments करने की अनुमति नहीं हैं।
  2. आप जो भी कमेंट करें उसमे किसी भी तरह के गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।
  3. अगर आप Comments के द्वारा Post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करने से पहले बाकी पुराने comments भी एक बार Check कर ले। हो सकता हैं आपके सवाल का जवाब पहले भी किसी और कमेंट में दिया गया हो।
  4. Comment Spamming को देखते हुए जब आप कोई कमेंट करते हैं तो वह Moderation System से होकर गुजरता हैं और हमारे Manual Approval के बाद ही Blog पर Publicly दिखाई देता हैं।
  5. आप Comments में किसी भी तरह के Links को Share न करें। Links तभी शेयर करें जब उसकी वास्तव में जरुरत हो जैसे कि आपको किसी को किसी लिंक के माध्यम से जानकारी देनी हो। नहीं तो आपके उस कमेंट को डिलीट कर दिया जायेगा या फिर उस लिंक को कमेंट से Remove कर दिया जायेगा।
  6. BLOGGER BRAIN को पूरा अधिकार हैं कि वह आपके किसी भी गलत कमेंट को Edit, Delete और Spam कर सकता हैं।
  7. अगर आपको हमसे और हमारे ब्लॉग से किसी भी प्रकार की कोई सिकायत हैं तो आप डायरेक्ट हमारे Contact-us पेज से संपर्क बना सकते हैं।

Third Party Links:

हमारी Permission के बिना आप इस ब्लॉग पर बिना किसी जरूरी वजह के किसी भी बाहरी और अपनी Site का लिंक शेयर नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा करते हैं तो हमें उसे Delete और Edit करने का पूरा अधिकार है।

Advertisement Terms:

Google Ads: इस ब्लॉग पर आपको हम बिल्कुल Free Content Provide करते हैं इसलिए इस ब्लॉग से Online Earnings के लिए Google के AdSense Program द्वारा Advertisment Display होते हैं। अगर आप उन पर Click करते हैं तो बदले में हमे Revenue Generate होता हैं। किसी भी Add पर Click करने के लिए BLOGGER BRAIN आप पर कोई दबाव नहीं डालता हैं।

Affiliate Ads: इस ब्लॉग पर हम कुछ Products के Affiliate Links का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर हमारे Affiliate Links से आप कोई Product Buy या Sign-Up करते हैं तो बदले में हमे कुछ Affiliate Commission मिलता है लेकिन इससे उस Product की Overall Cost पर कोई फर्क नही पड़ता हैं।

Cookies:

Cookies काफी छोटी-सी Data Files होती हैं। जो आपकी Internet Activities को आपके मोबाईल या कंप्यूटर की Hard Drive में Store करके रखती हैं। Cookies Sites से आपके Browser में भेजी जाती हैं। जोकि Browser में आपके कार्य को Fast करने में Helpful होती हैं।

बाकी और Websites की तरफ ही यह ब्लॉग भी information Collect करने के लिए Cookies का इस्तेमाल करता हैं ताकि इस ब्लॉग के लिए आपका User Experience बेहतर किया जा सकें। हालांकि आप अपने Browser को Cookies के लिए Allow करना चाहते हैं या नहीं, यह आप पर निर्भर करता हैं।

Security:

आपकी Personal information की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन याद रखें कि इंटरनेट पर कोई भी information, या Electronic Storage की विधि 100% सुरक्षित नहीं है। हालांकि हम आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक साधनों का उपयोग करने का प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी हम इसकी पूर्ण सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते।

Privacy Policy Changes:

BLOGGER BRAIN समय-समय पर इस Privacy Policy को Update कर सकती है। लेकिन Privacy Policy के नीचे Last Updated Date से आप मालूम कर सकते हैं कि इसे अंतिम बार कब अपडेट किया गया था। आपको सलाह दी जाती है कि आप किसी भी बदलाव के लिए समय-समय पर इस Privacy Policy को Review करते रहें।

Terms and Conditions:

हमें उम्मीद है कि अब जब भी आप इस ब्लॉग को Access करेंगे तो आप Blog की प्राइवेसी पॉलिसी का जरूर पालन करेंगे।

Contact us:

अगर आप इस Privacy Policy से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं आपके कुछ सवाल हैं तो आप Blog के Contact us Page पर Visit करें या फिर आप bloggerbraininfo@gmail.com पर Mail कर सकते हो।

18/August/2023 को इस Privacy Policy को Last Modified किया गया।