?जय श्री श्याम दोस्तों?: Internet Se Make Money Online Karne Ke 5 Best Tarike: दोस्तों आज की तारीख में Internet हर गांव, शहर और घर घर तक पहुंच चुका है। चाहे किसी भी तरह का बिजनेस हो पढ़ाई हो या किसी भी चीज का प्रमोशन हो या बात की जाए ऑनलाइन पैसे कमाने की तो इन सब चीजों के लिए इंटरनेट एक बहुत बड़ा माध्यम बनता जा रहा है।
आजकल हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा बिजनेसमैन अपने बिजनेस को इंटरनेट के माध्यम से और आगे ले जाने में लगा हुआ है। आज की तारीख में काफी ज्यादा लोग सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।
अब अगर बात की जाए इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने की तो इंटरनेट के माध्यम से काफी तरीकों से आप घर बैठे Online Earning कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन किन तरीकों से इंटरनेट से पैसा सिर्फ अपने घर पर बैठकर ही कमा सकते हैं।
इंटरनेट की दुनिया में काफी सारे ऐसे प्लेटफॉर्म है। जिनसे आप Online Money Making कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट की ठीक-ठाक जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि काफी सारे प्लेटफॉर्म मेरा मतलब वेबसाइट ऐसी भी है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का वादा तो करती हैं लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तो आपको काफी सारी परेशानियों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही Online Money Making Platforms के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप इनमें से किसी भी Online Money Making Platform के द्वारा पैसा कमाना शुरू करते हैं तो आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वैसे इंटरनेट से पैसे कमाना इतना आसान काम नहीं है।
आपको ऐसा लगता होगा कि कुछ लोग इंटरनेट की मदद से सिर्फ घर पर बैठकर ही बड़ी आसानी से हजारों लाखों महीने के छापते रहते हैं लेकिन यकीन मानिए इसके पीछे उनकी काफी ज्यादा मेहनत छुपी होती है। जी हां इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए भी आपको काफी मेहनत करने की जरूरत पढ़ती है ऐसा नहीं है कि आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप चुटकियों में ही घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
मेहनत के साथ साथ आपको यहां पर स्मार्ट वर्क पर करना पड़ता है तभी आप इंटरनेट से महीने के हजारों लाखों कमा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आप किन किन तरीकों से इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?
Internet se Paise Kaise Kamaye in Hindi
1st. Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
How to Make Money online from Blog in Hindi: अगर आप किसी भी चीज के बारे में काफी अच्छा लिख सकते हैं अपनी बातों को लिखकर दूसरों को अच्छे तरीके से समझाने की कला अगर आपके अंदर भी है तो आप Blogging में अपना कैरियर काफी अच्छे से बना सकते हैं।
- जरुर पढ़ें
आपने इंटरनेट पर अब तक काफी सारे Blog या Website देखी होगी कोई टेक्नोलॉजी से संबंधित, कोई हैल्थ से, कोई शॉपिंग से संबंधित, तो कहीं पर आपको रोजाना की खबरें देखने को मिलती है। तो अगर आपको किसी भी क्षेत्र में काफी अच्छे से जानकारी है आप लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं तो आप इसी तरह से एक अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं और फिर उसके बाद आप घर बैठे इंटरनेट के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
वैसे ब्लॉग से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है कि आपने एक ब्लॉग बनाया काफी सारी जानकारी उस ब्लॉक पर आपने डाल दी और उसके बाद तुरंत आपके पास पैसे आने शुरु हो जाते हैं। जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है इसके पीछे आपको काफी मेहनत और धैर्य रखना पड़ता है। ब्लॉग बनाने के बाद जिस भी क्षेत्र से संबंधित आपका ब्लॉग है उसी से संबंधित आर्टिकल आपको अपने ब्लॉग पर डालते रहना है।
जैसे ही आपके ब्लॉग पर रोजाना अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे। लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने लगे तो उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं Ads के लिए Google AdSense आज की तारीख में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। बड़ी-बड़ी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google Adsense के द्वारा ही एडवर्टाइजमेंट दिए जाते हैं। वैसे इसके अलावा आप Affiliate Marketing से भी अपने ब्लॉग के द्वारा काफी अच्छी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं।
- Fast Google AdSense Approval के लिए 10 Ultimate Tips in Hindi
- Google AdSense Kya Hai? What is Google Adsense in Hindi?
- ब्लॉग के लिए Google Adsense Account Apply कैसे करें?
वैसे भी एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए और एक Successful ब्लॉगर बनने के लिए आपको कुछ चीजों का ज्ञान होना भी जरूरी है जैसे कि
डोमेन नेम (Domain Name) क्या होता है?,
वेब होस्टिंग (Web Hosting) क्या होती है?,
SEO (Search Engine Optimization) क्या है?, आदि तभी आप अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाने में Successful हो सकते हो।
2nd. YouTube Se Online Paise Kaise Kamaye?
YouTube par video upload karke paise kaise Kamaye?: आजकल YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा माध्यम बनता जा रहा है। जैसा कि ब्लॉगिंग में मैंने बताया कि अगर आप किसी चीज के बारे में काफी अच्छा लिख सकते हैं तो आप ब्लॉगिंग (Blogging) में अपना कैरियर बना सकते हैं।
ठीक वैसे ही अगर आप किसी भी क्षेत्र में काफी अच्छी जानकारी रखते हैं और उसके बारे में आप काफी अच्छे से लोगों को बोल कर समझा सकते हैं तो आप YouTube से काफी अच्छी Earning कर सकते हैं। YouTube से सिर्फ आप पैसे ही नहीं, नाम भी कमा सकते हैं। YouTube की मदद से आप स्टार बन सकते हैं।
- YouTube Kya Hai? YouTube से पैसे कैसे कमायें?
- मोबाइल से नया YouTube चैनल कैसे बनाते है? Step by Step Guide
अगर आपके अंदर टैलेंट है जैसे कि डांसिंग (Dancing), सिंगिंग (Singing), कॉमेडी (Comedy) तो आप YouTube पर इसी से संबंधित अपनी खुद की वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। यहां पर भी गूगल एडसेंस की एडवरटाइजिंग द्वारा ही आपको पैसे मिलते हैं।
लेकिन YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है और उसके बाद आपको उस पर Monetization Enable करना होता है तभी आप YouTube पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं।
3rd. Affiliate Marketing से Online पैसे कैसे कमाए?
आजकल Affiliate Marketing भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत बड़ा स्रोत बन गया है। जितनी भी इन्टरनेट पर Online Shopping की Websites होती है ज्यादातर सभी का अपना-अपना एक Affiliate Program होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको करना क्या होता है आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट के प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Promote करना होता हैं।
Promote करने के लिए आप उस प्रोडक्ट का लिंक अपने Affiliate Link के साथ जोड़कर अपने ब्लॉग पर या वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं और यदि कोई आपका visitor जो आपकी वेबसाइट पर आता है उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस Online Shopping की वेबसाइट पर जाकर कुछ शॉपिंग करता है तो आपको खरीदारी के हिसाब से कुछ Percentage का कमीशन दिया जाता है। जो Income आपको उस कमीशन से होती है उसको ही एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली Income कहा जाता है।
Affiliate Program को अगर एकदम साधारण तरीके से आपको जानना है तो चलिए मान लीजिये आप कोई दुकान करते है और आप अपने Business को बढाने के लिए 10 लोगो को बोलते है कि अगर आप मेरी दुकान पर Customers लेकर आते है और आपके द्वारा लाये हुए Customers मेरे दुकान से कुछ सामान खरीदते है तो हम आपको उनकी खरीदारी के हिसाब से 5%, 8% या कुछ भी Percentage के हिसाब से Commission देंगे। बस आप हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा Customers लेकर आते रहे।
तो ठीक ऐसे ही काम करता है Affiliate Program जिसमे इन्टरनेट पर सभी ऑनलाइन शौपिंग वाली Websites कहती है कि आप हमारे Affiliate Program को join कीजिये और हमारे प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट कीजिए।
और यदि आपके द्वारा हमारी वेबसाइट पर कोई कस्टमर आता है और कुछ खरीदारी करता है तो उसकी शॉपिंग के अनुसार हम आपको कुछ Percentage का Commission देंगे। तो एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा साधन है अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं
4th. Content Writing or Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप किसी चीज के बारे में काफी अच्छे से लिख सकते हैं। काफी अच्छी जानकारियां आप किसी चीज के बारे में रखते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए, आप दूसरों के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए भी कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, आजकल काफी ज्यादा मात्रा में लोग दूसरों के लिए कंटेंट लिखकर ही पैसे कमा रहे हैं। इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट ऐसी हैं जो अच्छे से अच्छा कंटेंट लिखने के लिए ऑनलाइन लोगों को हायर करती हैं और फिर उनसे कंटेंट लिखवा कर अपनी वेबसाइट पर डाल देती है। जैसे कि Contentmart, UpWork और (Truelancer)।
इसी तरह की इंटरनेट पर आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनके लिए आप एक कंटेंट राइटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप यहां पर जितना अच्छा और लंबा आर्टिकल लिखेंगे आपको उसी हिसाब से पैसे मिलते हैं। तो यह भी एक काफी अच्छा तरीका है अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं।
5th. Make Money online from Fiverr.com?
Fiverr ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक काफी पॉपुलर वेबसाइट है। यदि आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट हो जैसे कि लोगों डिजाइन (Logo design), वीडियो एडिटिंग (Video Editing), फोटो एडिटिंग (Photo Editing), कंटेंट राइटिंग (Content Writing) तो आप इस वेबसाइट की मदद से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
यह वेबसाइट दो तरीके से काम करती है। मेरे कहने का मतलब यह है कि इस वेबसाइट पर 2 तरीके के लोग काम करते हैं। एक वह लोग जो अपने काम को कराने के लिए ऑनलाइन लोगों की मदद लेते हैं और काम के बदले में उनको पैसे देते हैं।
और दूसरे लोग कौन होते हैं वह अब आप समझ ही गए होंगे हम और आप जैसे वह लोग जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। यानी कि इस वेबसाइट पर आपको काफी सारी कंपनियां मिल जाती है जैसे कि कोई अपना लोगो डिजाईन कराना चाहती है, कोई अपना फोटो एडिट कराना चाहता है, कोई अपनी वीडियो एडिटिंग कराना चाहता है, कोई अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखवाना चाहता है, कोई अपनी वेबसाइट डिजाइन कराना चाहता है।
तो आपको जो काम अच्छे से आता हो आप इस वेबसाइट पर जाकर उस काम के लिए Register कर सकते हैं और उसके बाद जितना आप काम करेंगे उतने ही पैसे आपको मिलते रहेंगे। तो अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए।
वैसे अगर मैं अपने Online Earning Platform की बात करूं तो वह आपके सामने हैं जी हाँ मैं Blogging के Google AdSense और Affiliate Marketing द्वारा ही Earning करता हूँ। अब यह आपको सोचना हैं कि आप किस Field में अच्छा कर सकते हो तभी उस Platform को चुने।
आशा हैं कि यह जानकारी “Internet से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके” आपको पसंद आई होगी! इसके बारे में अपने विचार हमे Comment के माध्यम से जरुर बताए और अगर इससे सम्बंधित आप कुछ और पूछना चाहते हैं तो वह भी आप Comment Box के द्वारा पूछ सकते हैं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!
Hi, Thanks for giving your valuable time for us, but I’m sorry to say “Not interested”.
Hay!
I am Surya
Sir,
Your Article Is Great and Nice. This Article Style is Good.
I have Also A New Website So I Want Saport of you.
Thanks.
Rs.Naruka
Surya
Thanks, Surya ji, Welcome