Bloggers Ke Liye Best Web Hosting Affiliate Programs 2024

जय श्री श्याम दोस्तो: Blog से पैसा कमाने के लिए Best 7 Web Hosting Affiliate Programs in Hindi: इंटरनेट पर Blogging और YouTube के माध्यम से Online Earnings करने के लिए काफी सारे रास्ते हैं। जैसे कि Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Provide Services आदि। लेकिन अगर कम समय में ज्यादा Earning की बात करें तो Affiliate Marketing से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।

India में बहुत बड़े-बड़े Bloggers का केवल Affiliate Marketing ही Blogging से Earning का एकमात्र स्रोत हैं। Affiliate Marketing में भी Bloggers के लिए Web Hosting Affiliate Programs सबसे ज्यादा Popular Online Earning Tool हैं।

इसीलिए आज की इस Post में मैं आपको Best 7 Web Hosting Affiliate Programs के बारे में बताने जा रहा हूं। जहां से आप सिर्फ एक Sell का $140 (RS. 10,500) तक भी Commission के रूप में कमा सकते हो। इसके अलावा अगर आप Affiliate Marketing के साथ-साथ Google Adsense के द्वारा भी Earning करना चाहते हैं तो आप दोनों को एक साथ अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bloggers के लिए Best Hosting Affiliate Programs 2024 in Hindi

वैसे अगर Web Hosting Companies की बात करें तो internet पर ऐसी काफी Companies हैं जिनके Affiliate Program के लिए आप Sign up कर सकते हो। लेकिन मैं यहां पर केवल उन्हीं चुनिंदा 7 Web Hosting Companies के Hosting Affiliate Programs की बात करूंगा जिनको मैं Personally इस्तेमाल करता हूं। चलिए अब हम जानते हैं 7 Best Hosting Affiliate Programs के बारे में।

1). BlueHost Hosting Affiliate Program

BlueHost Web Hosting की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं। इतना ही नहीं Blogging के WordPress Platform द्वारा यह Hosting के लिए Officially Recommended Web Hosting Company हैं। मतलब खुद WordPress कहता है कि आप केवल BlueHost की ही Web Hosting का इस्तेमाल करें।

BlueHost Affiliate Program

अगर बात करे इसके एफिलिएट प्रोग्राम कि तो BlueHost अपने Affiliate Promoters के लिए काफी Attractive Price का Affiliate Commission भी देता हैं। BlueHost के Affiliate Program को Join करने के बाद आप एक Successful Sign up का कम से कम $65 और ज्यादा से ज्यादा $120 तक Commission प्राप्त कर सकते हो।

आप BlueHost Affiliate Program के द्वारा कितना कमा सकते हो इसकी कोई Limit नहीं हैं। जितनी भी Successful Sale आपके Affiliate Link से होती हैं, उतना ज्यादा ही आप कमाते हैं।

आपको आपका Affiliate Commission कब मिलता हैं?

जिस महीने में आपके Affiliate Link द्वारा कोई Successful Sale हुई है तो उस Month को छोड़कर अगले महीने की एक तारीख से पूरे 45 दिनों बाद आपको Payouts मिलेगा। उदहारण के लिए अगर 15 January को किसी के द्वारा Sign up करने के बाद Sale हुई है तो 15 March के बाद ही आपको उसका Commission प्राप्त होगा। Payouts प्राप्त करने के लिए आपके Affiliate link के द्वारा कम से कम 2 referrals Sale होना आवश्यक हैं।

2). A2 Hosting Affiliate Program

A2 Hosting भी Top leading Web Hosting Providers में से एक है। खासकर यह अपनी Fast Hosting और 99.9% Uptime Commitment के लिए जाना जाता हैं। A2 Hosting के Affiliate Program को Join करने के बाद आप हर एक Successful Sale के लिए कम से कम $55 और ज्यादा से ज्यादा $125 तक कमा सकते हो।

A2 Hosting Affiliate Program in Hindi

अलग-अलग Sale Quantity के लिए A2 Hosting Commission भी अलग-अलग ही अपने Affiliate Customers को Offer करती हैं। आप नीचे Difference देख सकते हैं:-

TOTAL SALESTOTAL COMMISSION
1-10 sales$55 per sale
11-15 sales$75 per sale
16-20 sales$100 per sale
21+ sales$125 per sale

कब मिलता हैं A2 Hosting का Affiliate Commission?

BlueHost की तरह ही A2 Hosting Affiliate से होने वाली Successful Sale का Commission भी 45 दिनों के बाद ही मिलता हैं और इसके लिए भी पहले कम से कम आपका Affiliate Commission $100 तक पहुंचना अनिवार्य है। हर महीने की 15 तारीख को आप का एफिलिएट कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

A2 HOSTING Offer

इसमें आपको पूरे 90 दिनों तक की Cookie Life भी मिलती हैं जिसका फायदा यह है कि अगर कोई Visitor आपके affiliate link पर Click कर A2 Hosting की Website पर Visit करता हैं लेकिन उस समय उसके द्वारा किसी भी तरह की Affiliate Sale नहीं होती हैं और वह Quit कर जाता हैं तो इसके बाद 90 दिनों तक जब भी वह A2 Hosting की Website पर आने के बाद कुछ Buy करता हैं तो उस Sale का एफिलिएट कमीशन आपको ही मिलेगा।

इसके साथ-साथ आपको Sub-Affiliate का भी फायदा मिलता हैं मतलब कि जब भी आपके किसी Sub-Affiliate के द्वारा कोई Successful Sale कराई जाती है तो आपको भी उसका $5 का Affiliate Commission मिलेगा।

3). Hostgator Hosting Affiliate Program

Hosting Services की बात हो और Hostgator का नाम उस list में न हो ऐसा कैसे हो सकता हैं। Hostgator Hosting Service की एक जानी-मानी Company हैं जो अपने Affiliate Customers को काफी अच्छा Commission भी देती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BlueHost और Hostgator दोनों एक ही कंपनी EIG (Endurance International Group) से belong करती हैं।

Hostgator Hosting Affiliate Program in Hindi

Hostgator Affiliate Program के Payout Commission की बात करे तो Hostgator Affiliate Program Join करने के बाद आप Affiliate Commission के रूप में हर एक Sale के लिए $65 से लेकर $125 तक कमा सकते हो।

अलग-अलग Sale के लिए Commission भी अलग-अलग ही हैं जो कि इस प्रकार हैं:

TOTAL SALESTOTAL COMMISSION
1-5 sales$65 per sale
6-10 sales$75 per sale
11-20 sales$100 per sale
21+ sales$125 per sale

Hostgator Affiliate से Commission प्राप्त करने का समय:

जिस Month में आपके एफिलिएट लिंक द्वारा कोई Successful Sale होती है तो उस Month के End तक Hostgator के द्वारा Commission को Verified किया जाता है। और Sale होने के लगभग 2 months + 10 days बाद आपको Payouts मिल जाता हैं। इसके लिए भी आपके एफिलिएट अकाउंट में Minimum Threshold Rs. 3200 तक होना अनिवार्य है।

4). Hostinger Web Hosting Affiliate Program

Hosting Field में 2004 से कार्यरत Hostinger के पास अपने Customers के लिए काफी Excellent web hosting plans हैं। यह भी Bloggers के लिए High Paying Web Hosting Affiliate Programs में से एक हैं। Hostinger अपनी कम Budget की Web Hosting और फिर भी Best Performance देने की वजह से Hosting industry में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।

सभी New Bloggers के लिए जो शुरुआत में ज्यादा पैसे invest नहीं करना चाहते हैं तो Hostinger की Web Hosting के साथ आगे बढ़ना उनके लिए Best Option हैं। Hostinger किसी भी Blogger को केवल Rs.79/Mo के सस्ते Hosting Price पर ही Blog Start करने की अनुमति देता हैं।

Hostinger Hosting Affiliate Program in Hindi

इसीलिए बाकी होस्टिंग कम्पनीज के मुकाबले सस्ते Rate होने की वजह से इसकी होस्टिंग को ज्यादातर Bloggers लेना पसंद करते है और जितनी ज्यादा Sale होगी तो आपकी Affiliate income भी उतनी ही अधिक होगी। इसलिए Hostinger के Hosting Affiliate Program को आपको जरुर Join करना चाहिए।

अगर Commission की बात करें तो Hostinger Affiliate Program Join करने के बाद आप हर Successful Sale का 60% Affiliate Commission के रूप में कमा सकते हो।

Hostinger Affiliate से Payout Commission कब मिलता हैं?

Hostinger Affiliate Program को Join करने के बाद इसमें भी Commission प्राप्त करने के लिए Minimum $100 Threshold Limit है। और अगर हम बात करें Payout Time की तो Sale होने के केवल 30 दिनों के बाद हर महीने की 15 तारीख के बाद ही आपके एफिलिएट कमिशन की Earning आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Payment लेने के लिए अगर आप PayPal का Use करते हैं तो Minimam $100 Transfer करने के लिए होने चाहिए और अगर आप Direct Bank में Transfer कराना चाहते हैं तो फिर कम से कम $500 तक होने अनिवार्य हैं।

5). InMotion Hosting Affiliate Program

Inmotion Hosting सन् 2001 से अपनी Hosting Services में लगातार अग्रसर हैं। यह अपनी बेहतरीन Services, Reliable Hosting और Quality Customer Service के लिए जानी जाती हैं। इनका मुख्य Focus “Business Hosting” की तरफ ज्यादा दिखाई पड़ता हैं। जहां तक इसके Affiliate Program की बात है तो आप इसके Affiliate Program को Join करने के बाद Unlimited Earnings कर सकते हो।

InMotion Affiliate Program in Hindi

InMotion Affiliate Program के Affiliate Commission की बात करें तो इसकी Minimum Range $50 और Maximum Range $120 हैं। इसके Commission का Breakdown निम्न हैं:

TOTAL SALESTOTAL COMMISSION
1-10 sales$50 per sale
11-20 sales$80 per sale
21-30 sales$120 per sale
31+ salesAffiliate Team Manager से Contact करें

Affiliate Commission कब मिलेगा?

Sale होने के पूरे 50 दिनों के बाद आपके Affiliate Commission को InMotion Affiliate Team की तरफ से Approval मिल जाता हैं। जिसके उपरान्त Earn किया हुआ Commission आप तक पहुंचता है लेकिन Affiliate Payout प्राप्त करने से पहले आपके Affiliate Commission को $100 की Threshold Limit को पूरा करना आवश्यक है। इससे कम पर आपको Commission नहीं मिल सकता।

6). FastComet Hosting Affiliate Program

अगर आपको ब्लॉगिंग करते हुए कुछ समय हो गया हैं तो Siteground Hosting के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह एक बहुत बढ़िया होस्टिंग कंपनी हैं लेकिन अभी कुछ समय पहले ही इसने India में अपनी एफिलिएट सर्विस बंद कर दी हैं इसलिए अगर आप इंडिया से हैं तो इसका Affiliate Program Join करके कोई फायदा नहीं हैं। लेकिन अगर इसके Best Alternative की बात करें तो फिर मैं FastComet की Hosting को ही Recommend करना चाहूँगा।

FastComet Hosting Affiliate Program in Hindi

FastComet को Hosting industry में अधिक समय नहीं हुआ हैं सन 2013 से ही इसने अपनी Hosting Service start की हैं। लेकिन इतने कम समय में भी अपनी Best Performance और Pricing की वजह से यह काफी Popular हो चुकी हैं। इसलिए आपको FastComet Web Hosting Affiliate Program भी जरुर Join करना चाहिए।

इसका Affiliate Commission सभी Hosting Plans के लिए अलग-अलग हैं। जोकि कम से कम $50 और ज्यादा से ज्यादा $200 तक हर Sale के लिए हो सकता है। इसके Hosting Affiliate Commission को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Screenshot को देख सकते हो।

FastComet Hosting Affiliate Commission in Hindi

Earn किया हुआ Affiliate Commission कब और कैसे मिलता हैं?

किस भी Successful Sale के होने के बाद 45 दिनों का Locking Period होता हैं मतलब कि 45 दिन पूरे होने के बाद आने वाले महीने में Commission भेज दिया जाता हैं। Affiliate Commission प्राप्त करने के लिए आपके पास PayPal Account होना जरुरी हैं। क्योंकि आप सिर्फ PayPal के माध्यम से ही FastComet से Commission Receive कर सकते हो।

7). MileWeb Hosting Affiliate Program

Hostinger के बाद दूसरी Cheapest Web Hosting Company की बात करें तो मुझे MilesWeb का नाम याद आता है। Hosting के Field में यह सन 2012 से लगातार कार्यरत है और अपने Customers के लिए काफी अच्छे और सस्ती कीमतों पर Hosting Plans उपलब्ध करा रही हैं।

MilesWeb Hosting Affiliate Program 2020 in Hindi

अब बात करें इसके Hosting Affiliate Program की तो इसे Join करते ही Rs. 1,000 आपके Affiliate Account में उसी समय Sign up Bonus के रूप में Credit हो जाते हैं। इसके अगर आपके Affiliate Link से कोई Successful Sale होती हैं तो इसकी अलग-अलग Sale Quantity के लिए अलग-अलग Commission % Fix हैं जोकि इस प्रकार हैं:

TOTAL SALESTOTAL COMMISSION
एक महीने में 1 से 3 Sale के लिएकुल Purchase का 30% Commission
4 से 6 Sale के लिए40% तक का Commission
7 या इससे अधिक Sale के लिए50% तक का Commission

MileWeb Affiliate Commission कब प्राप्त होता हैं?

Sale होने के 30 दिनों के बाद MilesWeb की तरफ से आपके Earn किए हुए Affiliate Commission को Approval मिल जाता हैं यानिकी 30 दिनों के बाद आपको Earning मिल जाएगी। MilesWeb Affiliate Program की सबसे अच्छी बात यह भी हैं कि Commission प्राप्त करने के लिए Minimum Payout Criteria केवल Rs. 2,000 हैं। और जिसमे की Rs. 1,000 तो आपको Sign up Bonus के रूप में ही मिल जाते हैं।

Conclusion about Best Hosting Affiliate Programs:

Affiliate Marketing बिल्कुल भी Easy task नहीं है, ऐसा नहीं है कि किसी भी Hosting Affiliate Program को Sign up करते ही आपकी Income शुरू हो जाएगी। इसके लिए आपको पहले अपने ब्लॉग पर रात-दिन मेहनत करनी पड़ेगी। बिना किसी ट्रैफिक के आप एफिलिएट मार्केटिंग से एक भी Sale नहीं कर सकते हो।

आप खुद ही सोचिए जिस Blog पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा उस पर Sale कहां से होगी? इसलिए अपने ब्लॉग पर पहले अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए आपको अच्छा Content और अच्छे Keywords के साथ अपने Visitors के लिए डालना पड़ेगा।

इसके साथ साथ Blog का SEO और हर कंटेंट का On Page SEO बेहतरीन तरीके से करना होगा तभी आपके ब्लॉग पर विजिटर्स बढ़ेंगे, जो की Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए बहुत ही जरूरी है, बिना Visitors के आप Affiliate Marketing से तो क्या किसी भी तरीके से ब्लॉगिंग में सफल नहीं हो सकते हैं। सबसे पहले कोशिश करें कि आपके ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट हो और ट्रैफिक अच्छा हो उसके बाद ही आपको Web Hosting Affiliate Programs के लिए Register करना चाहिए।

तो दोस्तों, मैं आशा करता हूं आज का यह आर्टिकल “Best Hosting Affiliate Programs to Make Money Online in Hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा! यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 thought on “Bloggers Ke Liye Best Web Hosting Affiliate Programs 2024”

  1. Sir आपने बहुत ही अच्छी Information दी है जिसक उपयोग करके कोई भी user Bluehost Affiliate Program को जॉइन कर सकता है इससे उसको कोई problem नहीं होगी इतनी अच्छी जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.