35+ Best Hindi Blogs List 2024 । भारत के Best Hindi Blogger कौन है

जय श्री श्याम दोस्तो: अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आप इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी आर्टिकल पढ़ते रहते हैं तो आपको ऐसे Best Hindi Blogs List 2024 के बारें में जरूर जानकारी होनी चाहिए जो हमारी मातृभाषा हिंदी में अपने ब्लॉग पर जानकारी Share करते हैं।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अच्छे से इंग्लिश जानते हुए भी इंटरनेट पर हिन्दी भाषा में ही पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि जो Feelings हिंदी भाषा में निकलकर आती है वह शायद इंग्लिश में थोड़ी कमजोर सी महसूस प्रतीत होती है।

अगर अब से 6 या 7 साल पहले की बात करें यानीकि 2016 या 17 के आसपास की तो इंटरनेट पर Hindi Blogs काफी कम संख्या में दिखाई पड़ते थे लेकिन भारत में जब से Jio का इंटरनेट आया है तब से Blogs Start करना हो या YouTube Channel बनाना इंटरनेट पर Hindi Content कि जैसे बाढ़ सी आ गई हो।

आज आपको इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे Top Hindi Blogs Read करने को मिल जाएंगे जहां से आप अपनी रूचि के अनुसार अच्छी से अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुछ भी नया सीख सकते हैं। लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले काफी User को ऐसे Blogs के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह उन तक पहुंच नहीं पाते।

Best Hindi Blogs to Read in INDIA

तो अगर आप भी इंटरनेट के माध्यम से कुछ नया सीखना चाहते हैं नई-नई जानकारी के बारे में पढ़ना आपको अच्छा लगता है तो आज के इस आर्टिकल में मैं कुछ ऐसी Famous Hindi Blogs List लेकर आया हूं जो आपको अपनी रूचि के अनुसार कुछ भी नया सीखने में या जानकारी प्राप्त करने में काफी मददगार साबित होंगे।

Top Hindi Blogs in India

Blog की Category के हिसाब से आपको अच्छे से समझ में आ जाए की आपकी रुचि के अनुसार कौन-कौन से Best Hindi Blogs है इसीलिए मैंने India की मातृभाषा हिंदी में लिखें जाने वाले Best Hindi Blogs को उनके Topics और Blogging Category के अनुसार List किया है। जैसे कि Blogging और SEO, Teaching Blogs, Motivational Blogs, Health Blogs आदि।

Best Hindi Blogs (SEO & BLOGGING)

1. SUPPORT ME INDIA

Supportmeindia.com इंटरनेट की हिंदी दुनिया में काफी पॉपुलर नाम है। जिसके Founder Mr. Jumedeen Khan हैं। इन्होंने 2015 के October महीने में इस ब्लॉग को Start किया था। यहां पर आपको अधिकतर जानकारी Hinglish भाषा में मिलती हैं। Blogging, Affiliate Marketing, Make Money Online, Motivational जैसे Topics इसके मुख्य आधार हैं।

यह ब्लॉग Personally मुझे बहुत पसंद हैं। इस पर मैंने काफी अच्छे-अच्छे आर्टिकल्स पढ़े हैं और पढ़ता भी रहता हूँ। Blog Post लिखने के लिए इस पर अधिकतर Hinglish भाषा का प्रयोग किया जाता हैं। ब्लॉग से Google AdSense और Affiliate Marketing के द्वारा online income करते हैं।

2. BLOGGER BRAIN

BloggerBrain.com हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग सीखने के लिए Best Hindi Blogs in India में से एक हैं। इस पर New Bloggers के लिए ब्लॉगिंग के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। BLOGGER BRAIN पर Blogging, WordPress GuideSEO, Affiliate Marketing, Make Money Online, Computer Tips & Tricks और Technology जैसे Topics Cover किए जाते हैं।

सन् 2018 के अप्रैल महीने में इसके फाउंडर Bhupender Bairagi के द्वारा इस ब्लॉग को Start किया गया था। हालांकि शुरुआती दिनों में इस ब्लॉग का नाम INDI GYAN था जिसे बाद में सन् 2024 के April महीने में बदलकर BLOGGER-BRAIN कर दिया गया। इस Blog से Online Earning के लिए Affiliate Marketing और Google AdSense का इस्तेमाल प्रमुख रूप से किया जाता हैं।

3. IN HINDI HELP

Inhindihelp.com ऐसे सभी New Bloggers के लिए एक ऐसा बहुत ही बढ़िया ब्लॉग हैं जो WordPress के बारे में एकदम ABC से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह Blogging Seekhne Ke Liye Best Blog in Hindi हैं। इस ब्लॉग पर ज्यादातर Blog Posts केवल WordPress Learning से संबंधित ही होती हैं जो कि WordPress पर Blogging करने वालो के लिए काफी महत्वपूर्ण बात है।

इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. Aman Kumar Singh जी हैं। ब्लॉग की 1st Post के अनुसार इन्होंने वर्ष 2017 के जून महीने में लोगो की Help करने के लिए इस ब्लॉग को शुरू किया था। अपने ब्लॉग से Online Earning के लिए ये Google AdSense का इस्तेमाल करते हैं।

4. HINDI ME HELP

HindiMeHelp.com हिंदी भाषा में इंटरनेट पर जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही विश्वसनीय Hindi Blogs में से एक हैं। इस ब्लॉग पर आप Computer और Mobile Tips, Blogging, Make Money Online और Motivation से संबंधित Articles के माध्यम से काफी कुछ सीख सकते हो।

Hindi Me Help हिंदी ब्लॉग के Founder Rohit Mewada है जिन्होंने ब्लॉगिंग को अपना काफी समय दिया है और अपनी अदभुत लेखन कला से ये लोगों को बहुत ही अच्छी तरह से समझाते हैं। वर्ष 2014 के सितंबर महीने में इस ब्लॉग ने इंटरनेट की दुनिया में अपने कदम रखें थे।

इस ब्लॉग पर लिखें गए सभी Articles Hinglish भाषा (हिंदी को इंग्लिश की तरह लिखना) में होते हैं। Hindi Me Help Blog से Income करने के लिए Google AdSense इनका मुख्य माध्यम हैं।

5. SHOUT ME HINDI

ShoutMeHindi.com Hindi Blogging छेत्र में काफी जाना पहचाना एक Best Hindi Blog हैं। जिसके Founder Mr. Harsh Aggarwal हैं। June 2015 से लगातार यह ब्लॉग काफी New Beginners की Help कर चुका है। इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make Money Online, Business ideas जैसे Topics को काफी Details के साथ Cover किया जाता हैं।

Mr. Harsh Aggarwal जी का इसके अलावा Shoutmeloud.com नाम का एक ब्लॉग और हैं जो इंग्लिश भाषा में हैं। उस ब्लॉग पर भी Blogging और SEO से ही संबंधित जानकारी English में शेयर करते हैं। SHOUT ME HINDI पर Google AdSense और Affiliate Marketing तथा SHOUT ME LOUD पर सिर्फ Affiliate Marketing के माध्यम से से Online Earning करते हैं।

6. HindiBlogger.com

Hindi Blogger इन्टरनेट की हिंदी दुनियां में एक काफी Popular नाम हैं। जिसमे Blogging, SEO, Technology, Make Money Online आदि Topics को मुख्य रूप से Cover किया जाता हैं। इसके Founder Mr. Rahul Yadav Ji हैं जोकि ब्लॉग्गिंग को ही अपना Full Time Career बना चुके हैं।

इस हिंदी ब्लॉग के अलावा भी इनके कुछ और Popular Blogs जैसे कि Rahul Digital और Blogging Ideas भी हैं जिनपर English language में जानकारी Publish की जाती हैं। अगर इनके ब्लॉग्गिंग से Online Earning की बात करूँ तो Google AdSense और Affiliate Marketing जैसे Popular Online Earning Ways का इस्तेमाल किया जाता हैं।

7. SEO HINDI

अभी तक जितने भी मैंने Best Blogging Hindi Blogs List में Blogs बताए हैं वो सभी ब्लॉग्गिंग के लगभग हर के पहलु को Cover करते हैं लेकिन SEOhindi.net एकमात्र ऐसा ब्लॉग मुझे मिला जिसपर केवल SEO Niche पर ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने Users के लिए Hindi में Publish कि जाती हैं।

इस ब्लॉग के Founder Mr.Jayesh Rana हैं जिन्होंने 12 सितम्बर 2019 को इस ब्लॉग को शुरू किया था। Blogging SEO के अलावा ये YouTube SEO और SEO Services जैसे Topics को भी Cover करते हैं। हिंदी के अलावा English SEO Content के लिए भी इस ब्लॉग पर अलग से Section हैं जहाँ आप इंग्लिश में भी जानकारी ले सकते हैं। Google AdSense और Affiliate Marketing इकने Earning श्रोत हैं।

8. WP Hindi GUIDE

WpHindiGuide के Founder Mr. Antesh Singh के द्वारा सन् 2018 में इस informative Blog का सुभारंभ किया गया था। इस ब्लॉग के माध्यम से Blogging, SEO, Technology, Make Money Online, Gadgets और YouTube जैसे महत्वपूर्ण Niches से Related information को Users के सामने रखा जाता हैं। इनके About Page के अनुसार इस ब्लॉग को लेकर इनका मुख्य उद्देश्य इन सभी टॉपिक्स को आसान हिन्दी भाषा में सभी लोगों तक पहुंचाना हैं। अपने ब्लॉग को Online Earning के लिए इन्होंने Google AdSense से Monetize किया हुए हैं।

9. BLOGGING HINDI

BloggingHindi.com भी किसी भी New Blogger के लिए Blogging, WordPress, SEO और Internet से जुड़ी जानकारी ग्रहण करने के लिए Top Hindi Blogging Sites in India में से एक हैं। इसके संस्थापक Mr. Arsad Noor के द्वारा सन् 2016 में internet की दुनियां में इस ब्लॉग को लाया गया था।अपने Users के लिए ये इस ब्लॉग पर काफी informative और कमाल का Content लिखते हैं। अगर ब्लॉग से इनकी ऑनलाइन Earning की बात करें तो गूगल ऐडसेंस इनका मुख्य तरीका है

Best Hindi Tech Blogs in India

1. HINDI ME

Hindime.net Blog को India में Most Popular Teaching Hindi Blogs की List में सबसे पहले स्थान पर रखना चाहूंगा क्योंकी इस ब्लॉग के बहुत सारे आर्टिकल्स को मैंने खुद पढ़कर अनुभव किया है।

इस ब्लॉग पर Users के लिए Blogging, SEO, Make Money Online, Technology, Motivational How to Tipsऔर Tricks से संबंधित काफी अच्छी-अच्छी जानकारियां मिलते हैं।

अगर मैं अपनी बात करो तो इस ब्लॉग से मैंने भी ब्लॉगिंग से संबंधित काफी कुछ सीखा है। इस ब्लॉग पर आप किसी भी टॉपिक के बारे में पढ़ लीजिए हर टॉपिक को काफी विस्तार से और आसान शब्दों में समझाया गया है।

Chandan (Founder), Prabhanjan (Co) और Sabina (Co) इसके Founder/Owner हैं। जिन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत वर्ष 2016 के फरवरी महीने में की थी। इस ब्लॉग के माध्यम से Online Earning के लिए Google AdSense इनका मुख्य स्रोत हैं।

2. COMPUTER HINDI NOTES

Computerhindinotes.com मुख्य रूप से कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए बहुत ही Popular Hindi Tech Blogs में से एक हैं। कंप्यूटर से संबंधित हर छोटी से छोटी जानकारी को काफी बढ़िया तरीके से लिखित रूप लोगों के लिए प्रस्तुत करना इस ब्लॉग को बाकी और दूसरे Blogs से अलग बनता हैं।

Computer Tips & Tricks, Software Knowledge, Question Bank आदि इस ब्लॉग के मुख्य Topics हैं। 2017 के जून महीने में इस ब्लॉग के Founder Mr. Ashish Vishwakarma जी के द्वारा इसे Start किया गया था। Google AdSense इस ब्लॉग का मुख्य इनकम स्रोत हैं।

3. MY BIG GUIDE

MybigGuide.com Computer और Internet से संबंधित एक बहुत ही Popular Hindi Technology Blog हैं। यह ब्लॉग कंप्यूटर संबंधी जानकारी को लोगो तक Basic से Advanced Level तक देने में पूर्णतया सक्षम हैं। इसके माध्यम से MS Office, Photoshop, Email, internet आदि को काफी अच्छे तरीके से समझा और सीखा जा सकता हैं।

जून 2014 में Abhimanyu Bhardwaj के द्वारा यह Blog Start किया गया था। My Big Guide के नाम से इनका एक YouTube Channel भी हैं जिस पर भी भी ये Technology से Related काफी Knowledgeable जानकारी शेयर करते हैं। Google AdSense ब्लॉग के द्वारा Online Earning का इनका मुख्य आधार हैं।

4. MY HINDI

Myhindi.org इंटरनेट की दुनिया में काफी पुराने Top Hindi Blogs में से हैं जिसे August 2013 में इस ब्लॉग के Founder Nilesh Verma जी के द्वारा शुरू किया गया था।

इस पर Computer, Internet, Education, Programming, Make Money Online, Blogging, Social Media Marketing आदि interesting Topics को Cover किया जाता हैं। ब्लॉग के जरिए online income करने के लिए ये Google AdSense का इस्तेमाल करते हैं।

5. TECH YUKTI

Techyukti.comइस ब्लॉग के Founder Satish Kushwaha जी ने सन् 2016 की शुरुआत में ही मतलब जनवरी महीने में इस ब्लॉग को शुरू किया था। जिसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य अपनी मातृभाषा हिंदी के माध्यम से ही लोगों तक Technology के ज्ञान को आसानी से पहुचना हैं।

Tech Yukti के नाम से YouTube पर इनका एक Channel भी हैं। जिस पर ये Computer/Mobile Tips and Tricks, Gadgets Reviews और Interviews  जैसी Videos डालते रहते हैं। Google AdSense, Affiliate Marketing और YouTube इनकी कमाई के मुख्य साधन हैं।

6. TECHSHOLE

Techshole.com भी Blogging, SEO, Technology, Earn Money Online, YouTube और investment जैसी information प्राप्त करने के लिए उत्तम श्रेणी का ब्लॉग है। सन 2018 में इस ब्लॉग की शुरुआत Mr. Ranjeet Singh के द्वारा की गई थी।अगर आप इस ब्लॉग के Selected Niche में Interested हैं तो आप इस ब्लॉग से काफी कुछ सीख सकते हैं। Blogging से Online Earning करने के लिए Google AdSense इनका मुख्य तरीका हैं।

7. TUTORIAL PANDIT

अगर आप घर बैठे Online Hindi में Computer सीखना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से TutorialPandit.com आपके लिए एक Best Computer Education Hindi Blog हैं। जहाँ पर कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी जैसे कि कंप्यूटर चलाना, Windows, MS Excel, MS Word, MS PowerPoint, Internet आदि के Articles Hindi भाषा में पब्लिश किए जाते हैं।

इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर कुछ YouTube और Online Money Making से Related Articles भी पढने को मिल जायेंगे। इस ब्लॉग की शुरुआत सन 2016 के सितम्बर महीने में 5 तारीख की गई थी और इस ब्लॉग के Founder Mr. J. P. Gautam ji हैं।

इन्होने कुछ Books भी लिखी हैं जैसे कि “परीक्षा की तैयारी कैसे करें?” “टच टाइपिंग कोर्स” और “कंप्यूटर फंडामेंटल्स” और ये सभी Books इनके Blog पर भी Listed हैं जिन्हें आप Amazon से Buy कर सकते हैं। अपने ब्लॉग से Online Earning करने के लिए ये Google AdSense और Online Course Selling का इस्तेमाल करते हैं।

8. NEWSMETO

NewsMeto.com को आप एक Best Tech Blog के अलावा एक Mixed Content Blog भी कह सकते हो क्योंकी आपकों इस ब्लॉग पर बहुत सारे Niches पर जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी जैसी कि Blogging, WordPress, SEO, Internet, Apps Reviews, Android Mobile, पैसे कैसे कमाए, धार्मिक और एजुकेशन इत्यादि।

सन 2017 के November महीने में इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. HP Jinjholiya के द्वारा newsmeto.com डोमेन को रजिस्टर्ड किया गया था। इनके About us Page के अनुसार ये हरियाणा के पानीपत शहर के एक गांव सिवाह के रहने वाले हैं।

अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए ये Google AdSense और Affiliate Marketing का प्रमुख रूप से इस्तेमाल करते हैं। 

9. TECH YATRI

TechYatri.com Hindi Technology Field में एक तेजी से बढ़ता हुआ एक Best Hindi Blog हैं। इस ब्लॉग पर आपको Technology, Mobile, Make Money और Internet आदि की अच्छी जानकारी पढ़ने और सीखने को मिल जाएगी। Tech Yatri ब्लॉग की Starting इसके Founder Mr. Rahul Rajput के द्वारा March 2020 में की गई थी। 

इनके ब्लॉग के Sub-Domain app.techyatri.com पर आपको Blogging से सम्बंधित काफी सारे SEO Tools भी मिल जाते हैं जो आपकी Blogging Journey को काफी आसान बनाने Helpful हैं। Online income generate करने के लिए इस ब्लॉग को Google AdSense से Optimize किया गया हैं। 

10. VIKASH PLUS

Vikashplus.com भी एक काफी पुराना Hindi Blog हैं। जिस पर आपको Blogging और Technology दोनों प्रकार का ही Mixed Content पढ़ने को मिल जाएगा जैसे कि Computer, Mobile, Social Media, Google AdSense, Affiliate Marketing, Web Designing, YouTube आदि।

इसकी स्थापना सन् 2015 में Mr. Nikhil Arora ji के द्वारा की गई थी। Blogging के द्वारा Earning के लिए ये Google AdSense और Affiliate Marketing को Use करते हैं।

11. HINDI TECHY

HindiTechy.com ब्लॉग को जुलाई 2015 में Mr. Amit Saxena ji के द्वारा शुरू किया गया था। जिस पर ये IT, Computer, Internet, Troubleshooting, Programming Languages, Windows आदि टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित Blog Posts अपने Users के लिए Publish करते रहते हैं। इस ब्लॉग से Google AdSense के द्वारा ये ऑनलाइन अर्निंग करते हैं।

Best Hindi Health Blogs in India

1. ONLY MY HEALTH

Onlymyhealth.com एक बहुत ही पुराना और Popular Health Blog हैं। जो लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और होने वाली बीमारियों के इलाज के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। काफी लोगों के Healthy जीवन में इसका बहुत योगदान रहा हैं। इस ब्लॉग पर Health, Hair & Beauty, Pregnancy, S*x और Relationship जैसे Health से जुड़े Topics को Cover किया जाता हैं।

इस ब्लॉग की स्थापना सितंबर 2018 में हुई थी तथा इसके मुख्य इनकम स्रोत Google AdSense और Affiliate Marketing हैं।

2. MY UPCHAR

Myupchar.com Top Hindi Health Blogs की में एक बहुत ही महत्वपर्ण ब्लॉग हैं। जो लोगो को इस ब्लॉग के माध्यम से उनकी Health और रोगों के उपचार के बारे में देता हैं। इस पर आप Doctor से निशुल्क परामर्श भी ले सकते हैं। इसके अलावा इसके द्वारा दवाइयां खरीदने पर आपको काफी Discount भी मिल जाता हैं।

दिसंबर 2016 में लोगो की स्वास्थ्य हेल्प इसकी शुरुआत के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी। Health, Yoga और Fitness, Diseases और उसकी Remedies जैसे टॉपिक्स इसके मुख्य आधार हैं। Affiliate Promotion और Google AdSense के द्वारा इस ब्लॉग से Online Earning की जाती हैं।

3. NIROGI KAYA

Nirogikaya.com भी आपकी Health के नजरिए से एक बहुत ही बढ़िया Website है। इस पर लोगो के स्वास्थ्य से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। सन् 2013 में इसकी शुरुआत की गई थी। Hindi internet की दुनिया में इसका काफी ज्यादा योगदान रहा हैं।

इस पर Hair, Beauty, Pregnancy, Health Tips, Eating Habits, Yoga, Ayurveda आदि जैसे Topics पर जानकारी Publish की जाती हैं। Google AdSense Add Network इनकी Online Earning का मुख्य जरिया हैं।

4. KYU KYA KAISE

Kyukyukaise.com एक बहुत ही Popular घरेलू नुस्खों की Website हैं। इस पर Beauty Tips, Health, Hair, Gharelu Nuskhe, Pregnancy, Sex और Relationship, Ayurveda, Hasta Mudra आदि Topics पर आर्टिकल्स मिलते हैं।

इस वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2016 के फरवरी महीने में की गई थी। Google AdSense और Affiliate Marketing इसके मुख्य इनकम स्रोत हैं।

5. HELLO SWASTHYA

Helloswasthya.com Hindi Health Category के अंदर बहुत ही Popular Health Blog हैं। इस ब्लॉग पर आपको आपके स्वास्थ्य से सम्बन्धित और अच्छी आदतों से सम्बन्धित हर प्रकार का Content मिल जायेगा। वर्ष 2016 में Hello Health Group के द्वारा यह ब्लॉग शुरू किया गया था।

6. CREDI HEALTH

credihealth.com भी Health Category के लिए एक बहुत ही Popular और पुराना ब्लॉग हैं। इस ब्लॉग पर आप विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने वाली बहुमूल्य सलाह भी पढ़ सकते हैं। इस ब्लॉग के संस्थापक श्रीमान रवि विरमानी जी के द्वारा सन् 2012 में इस ब्लॉग को लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के लिए शुरू किया गया था। Google AdSense और Affiliate Marketing को इस ब्लॉग से Online Earning करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

7. DAWA ILAJ

Dawailaj.com भी Health से सम्बन्धित जानकारियों के लिए एक बहुत ही ज्ञानवर्धक Health Blog हैं। जिसके द्वारा आपको फिटनेस, रोग,औषधियाँ, और आहार सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारीयाँ प्रदान की जाती हैं।

इस ब्लॉग पर आपको आयुर्वेदिक दवा से लेकर एलोपैथिक मेडिसिन तक की जानकारी मिल जाएगी। इसके संस्थापक Mr. Karan Jethwa ji के द्वारा सन् 2020 के मई महीने में इस ब्लॉग को Users के लिए Live किया गया था।

अगर बात करें ब्लॉग पर इस्तेमाल होने वाले Earning Platform की तो Google AdSense से इस ब्लॉग को Optimize किया गया है। अगर हेल्थ से Related Content पढ़ना पसंद करते हैं तो एक बार आपको Dawailaj Blog पर जरूर visit करना चाहिए।

Best Motivational Hindi Blogs in India

1. HAPPY HINDI

Happyhindi.com इंटरनेट पर मौजूद एक बेहतरीन Top Motivational Hindi Blog हैं। जिसके संस्थापक Mr. Manish vyas हैं। इन्होंने वर्ष 2014 के जुलाई महीने मेंt इस ब्लॉग को शुरू किया था। इस ब्लॉग पर आपको Motivational, Biography, Quotes, Make Money Online और Business ideas जैसे Topices पर Articles पढ़ने को मिल जाते हैं।

इस ब्लॉग ने इंटरनेट के माध्यम से लोगों के बीच में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। Google AdSense AD Network के द्वारा यह ब्लॉग Online Earning करता हैं।

2. HINDI SOCH

Hindisoch.inएक बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ Best Motivational और inspirational Hindi Blogs में से एक हैं। इनके about us page के अनुसार लोगो के बीच हिंदी के प्रति जारूकता पैदा करना हैं। इसके ब्लॉग पर Motivational Thoughts, बच्चों की कहानियां, घरेलू नुस्खे, Health, Tech, Shayari जैसे को Cover किया जाता हैं।

हिंदी सोच के Founder Mr. Pawan Kumar हैं। इन्होंने October 2013 में इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को लोगो के साथ Share करना शुरू किया था। इनका income Source Google AdSense हैं।

3. GYANI PANDIT

Gyanipandit.com के Founder Mr. Mayur K हैं। इस ब्लॉग पर Motivational Articles, Biography, Education, Career, History, Quotes आदि Categories पर Hindi articles Published जाते हैं। वर्ष 2014 के सितंबर महीने में इस ब्लॉग को शुरू किया गया था। इनका income Source Google AdSense ही है।

4. ACHHI KHABAR

Achhikhaber.com भारत के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले Best Hindi Blogs में से हैं। इसके About us पेज के अनुसार यह यह पहला ऐसा हिंदी ब्लॉग हैं जिसने प्रतिदिन एक लाख Page Views का Target Achieve किया हैं और इस ब्लॉग के माध्यम से Users को हमेशा एक Valuable Content Provide करना उनका प्रथम लक्ष्य रहता हैं।

इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. Gopal Mishra ji हैं। जिन्होंने वर्ष 2014 के अक्टूबर महीने में इस ब्लॉग को Start किया था। Hindi Quotes, Stories, Self improvement, Health, Education जैसे Topics को इस पर Cover किया जाता हैं। ब्लॉग से Online income के लिए इस पर Affiliate Marketing और Google AdSense का इस्तेमाल किया जाता हैं।

5. AAPKI SAFALTA

Aapkisafalta.com के Founder Mr. Amul Sharma ji हैं। जिनके द्वारा वर्ष 2015 में आपकी सफलता ब्लॉग को शुरू किया गया था। इनके About us पेज के अनुसार ब्लॉग पर Publish किए गए आर्टिकल्स के माध्यम से वो जिंदगी से निराश लोगों के बीच में Positive Feelings को उजागर करना चाहते हैं। ताकि वो एक सफल व्यक्ति बनकर सफल जीवन जी सकें।

Motivational, Self improvement, Personality Development, Personal Finance, Success Hindi Tips इस ब्लॉग की मुख्य Categories में से हैं। Google AdSense के द्वारा ये इस ब्लॉग से Earning करते हैं।

6. THOUGHT KING

Thoughtking.in एक बहुत ही बढ़िया और पुराना Motivational Hindi Blog हैं। इस ब्लॉग पर आपकों Motivational और Inspiration Content के अलाव Health, रोचक तथ्य, सफलता, Quotes, Biography, Religious, Story आदि से Related Content भी समय समय पर पढ़ने को मिल जायेंगे।Hindi Content के अलावा बीच–बीच में थोड़ा–थोड़ा English Content भी यहां Publish किया जाता हैं।

अगर बात करें इसके Founder की तो Mr. Vijay Patel ji ने सन 2017 के August महीने से इस ब्लॉग पर Content Publish करना शुरू किया।जोकि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक गांव धन्नड के रहने वाले हैं और पैशे से एक Graphic Designer भी हैं। अपने ब्लॉग से Earning करने के लिए ये Google AdSense Ads का इस्तेमाल करते हैं।

Best Travel Hindi Blogs in India

1. TARUN GOEL

अगर आपको Travels से Related जानकारियां पढ़ने में interest हैं तो Tarungoel.in को मैं सबसे पहले नंबर पर आपकों Suggest करना चाहूंगा। इस ब्लॉग पर आप Travel, Travel Book Review, Stories, Conversation, Common Sense आदि से सम्बन्धित काफी अच्छी अच्छी Post पढ़ सकते हैं।और हां अगर आप इसी तरह की Post को इंग्लिश में पढ़ना पसंद करते हैं तो यहां पर आपकों English में भी कुछ Articles पढ़ने को मिल जाएंगे।

जैसा कि ब्लॉग के Domain Name से ही पता चल जाता हैं कि इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. Tarun Goel ji हैं जिन्होंने मई 2010 में अपने नाम के इस Domain Name को Register किया था। इस ब्लॉग पर Google AdSense के माध्यम से ये Online Earning करते हैं।

2. SAFAR HAI SUHANA

Indian Hindi Travel Blogs List में Safarhaisuhana.com एक बहुत ही पुराना और Popular Travel Hindi Blog हैं। इस ब्लॉग पर आपको भारत की लगभग सभी अच्छी–अच्छी जगहों और पवित्र धामों की यात्रा का हिन्दी वर्णन पढ़ने को मिल जाएगा।जिसको पढ़ते समय आपको भी ठीक वैसा ही एहसास होगा जैसे कि आप स्वयं ही उस जगह पर घूमने निकल पड़े हों।

22 जुलाई 2011 को इस ब्लॉग के संस्थापक Mr. Ritesh Gupta Ji के द्वारा इस ब्लॉग पर पहली यात्रा सम्बन्धित पोस्ट पब्लिश की गई थी। Google AdSense के द्वारा इस ब्लॉग को Earning के लिए Optimize किया गया है।

3. RAHAGIRI

Rahagiri.com काफी मशहूर लेखिका डॉ कायनात काजी के द्वारा प्रस्तुत एक बहुत ही Popular Travel Hindi Blog हैं जिसकी शुरूआत अप्रैल 2016 में की गई थी। अपने इस ब्लॉग पर अच्छे अच्छे और Unique Traveling Articles Publish करने के लिए 4 सालों के अंदर लगभाग 2,00,000 KM तक का सफर तय कर लिया है जिसमे भारत के अलावा यूरोप के भी कई देशों जैसे कि Sweden, Paris, और Amsterdam का भ्रमण किया है।इन्होंने अपनी कुछ Books भी लिखीं हैं जैसे कि “कृष्ण सोबती का साहित्य और समाज”, “बोगनवेलिया” और “राहगीरी”।

हिंदी के अलावा इनके ब्लॉग पर कुछ Content English में भी Publish किया जाता हैं। अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिऐ Book Selling और Google AdSense का इस्तेमाल करती हैं।

Final Words (Best Hindi Blogs in India):

दोस्तों, ऊपर बताई गई Best Hindi Blogs in India या Top Hindi Bloggers List in India मैंने खुद इन Blogs पर Visit करके इनके बेहतरीन लेखन कला और Value Provider Content को ध्यान में रखकर बनाई है।

मैं यहां पर इस बात से भी पूर्णरूप से पर्दा उठा देना चाहता हूं कि इस लिस्ट को लिखते समय किसी भी ब्लॉग के प्रति मेरे मन में किसी भी तरह की Promotion जैसी भावना बिल्कुल भी नहीं थी। यह आर्टिकल बिल्कुल निष्पक्ष भाव से लिखा गया है।

ऐसा भी नहीं है कि यह Top Hindi Blogs in India की एकदम Final list हैं इस List को समय-समय पर Update भी किया जाता रहेगा ताकि इंटरनेट की दुनिया में समय के साथ चमकने वाले सभी काबिल ब्लॉग को इसका हिस्सा बनाया जा सकें।

आशा करता हूं कि India Ke Best Hindi Blogs की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी! अगर आप भी एक Hindi Blogger हैं और आपको लगता हैं कि यह ब्लॉग भी इस लिस्ट का हिस्सा जरूर बनना चाहिए था तो नीचे Comment Box के माध्यम से बताएं।

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

28 thoughts on “35+ Best Hindi Blogs List 2024 । भारत के Best Hindi Blogger कौन है”

  1. बहुत ही अच्छा ब्लॉग। हिंदी के कुछ सबस अच्छे ब्लॉग की लिस्ट।

    Reply
  2. आपकी सूची बहुत अच्छी है और आपने बहुत ही अच्छी एवं उपयोगी जानकारी दी है। क्या आप मेरे ब्लॉग “अच्छी and healthy जानकारी” http://www.naveditabittu.in को यह जोड़ सकते है। आप स्वयं उस ब्लॉग पर जाएँ और निर्णय लें। आपको धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.