जय श्री श्याम दोस्तो: किसी भी ब्लॉग की सफलता में जितना SEO का योगदान होता हैं उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका Keyword Research की भी होती हैं। ब्लॉगिंग में Keyword Research एक बहुत ही important Factor हैं जिसके बारे में हर एक New Blogger को जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक होता हैं।
ब्लॉगिंग की शुरुआत में किसी भी नये ब्लॉगर को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है कि Keyword Research Kya Hai? जब मैंने भी शुरू-शुरू में अपना Blog Start किया था तो इसके बारे में मुझे भी कुछ जानकारी नहीं थी।
मैं कुछ भी अपने मन से किसी भी टॉपिक पर Articles लिखता रहता था। धीरे-धीरे जब ब्लॉगिंग में समय बीता तो समझ में आया कि भाई Keyword Research भी कुछ चीज होती हैं उसके बाद मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया।
आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में मैं Keyword Research से सम्बंधित ही काफी Detailed में जानकारी देने जा रहा हूं कि Keyword Research किसे कहते हैं?, आपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है?, कीवर्ड रिसर्च करना क्यों जरूरी है? और कीवर्ड रिसर्च करने के क्या-क्या फायदे है? आदि।
Keyword Research क्या होता हैं?
अगर आप ब्लॉगिंग को वास्तव में Seriously लेते हैं तो इस आर्टिकल को काफी ध्यानपूर्वक पढ़े और पूरी जानकारी को अच्छे से समझने की कोशिश करें।
Keyword Research SEO का एक वह important factor और Research Practice हैं जो आपके ब्लॉग पर कोई भी Post लिखने से पहले उस Topic के बारे में की जाती हैं। जिससे यह मालूम चलता हैं कि जिस Keyword के बारे में आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना चाहते हो उससे सम्बंधित इन्टरनेट पर कितना Search किया जा रहा हैं? कितने लोग उस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं?
Keyword Research से ही यह पता चलता हैं कि Search Engines में उस Keyword पर रैंक करने के लिए कितना कॉम्पीटिशन हैं? अगर बिल्कुल ही साधारण शब्दों में समझाया जाए तो इन्टरनेट के माध्यम से कुछ ऐसे शब्दों के समूह (Combination of Keywords) के बारे में पता लगाना जो आपके ब्लॉग की रैंकिंग को उच्च स्तर तक ले जाने में मदद करें Keyword Research कहलाता हैं।
गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करने के लिए लोग टाइप कर जो Words का Combination लिखते हैं उसे Keyword कहते हैं और हम और आप जैसे Bloggers उन्ही Words के Combinations पर Articles लिखने के लिए इन्टरनेट पर जो Research करते हैं उसे Blogging के Field में Keyword Research कहते हैं।
ऐसे Keywords को Find करना जिन्हें Type कर लोग इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा Search करते हैं और जिनका कॉम्पीटिशन लेवल भी कम हो, Bloggers के द्वारा किये जाने वाले इस रिसर्च को ही Keyword Research कहते हैं।
SEO के लिए Keyword Research करना क्यों जरुरी हैं?
किसी भी ब्लॉगर को ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए Keyword Research करना एक बहुत ही important Task हैं। बिना इसके आप अपनी Blogging Journey को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सकते हो क्योंकि अगर आप Keyword Research नहीं करेंगे तो आप अपने ब्लॉग पर Organic Traffic Generate करने में शायद ही सफल होंगे।
और अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं मिलेगा तो फिर आपकी Earning भी नहीं होगी। इसलिए यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपने ब्लॉग पर कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उस टॉपिक के बारे में अच्छे से Research कर लें।
अगर आप बिना सोचे समझे बिना कीवर्ड रिसर्च किए हुए किसी भी ऐसे टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिख देते हैं जिसके बारे में बहुत ही कम लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो ऐसे आर्टिकल को लिखने का कुछ भी फायदा होने वाला नहीं है।
वह सिर्फ आपके ब्लॉग के आर्टिकल्स की गिनती को ही बढ़ाने में मदद करेगा। आपके इसी कार्य को Smart तरीके से करने के लिए ही Keyword Research करना जरूरी होता है। किसी भी Special Keyword पर अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराने के लिए भी Keyword Research करना बहुत ही जरुरी होता हैं।
ब्लॉग के लिए Keyword Research करने के मुख्य Benefits क्या-क्या है?
Blog और SEO के लिए Keyword Research करने के काफी सारे फायदे होते हैं जोकि निम्न प्रकार हैं:
- Keyword Research करने के बाद पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आपके ब्लॉग को Organic Traffic मिलता हैं। और Search Engines के द्वारा जितना अधिक Organic Traffic आपके ब्लॉग पर आता हैं आपके ब्लॉग की रैंकिंग उतनी ही बढती जाती हैं।
- Keyword Research के द्वारा आप अपनी Blog Posts को ज्यादा से ज्यादा Targeted Visitors तक पंहुचा सकते हो ताकि आपके ब्लॉग पर केवल वो ही User Visit करें जो उस टॉपिक में रूचि रखता हो।
- Keyword Research करने से आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए अच्छे-अच्छे Content Ideas भी मिलते रहते हैं।
- कीवर्ड रिसर्च से ही यह पता चलता हैं कि आप जो पोस्ट लिखना चाहते हैं उसके बारे में इन्टरनेट पर कितने लोग जानना चाहते हैं मतलब कि उस कीवर्ड का टोटल Search Volume कितना हैं? और उस कीवर्ड पर टॉप रैंक करने के लिए कितना कॉम्पीटिशन इन्टरनेट पर हैं?
- Keyword Research करने के बाद आपके ब्लॉग के जितने ज्यादा Keywords Google में रैंक होंगे उतनी ही आपके ब्लॉग की Domain Authority बढती हैं।
- जितने अधिक से अधिक Keywords रैंक होंगे उतना ही जादा Organic Traffic मिलेगा और Google AdSense और Affiliate Marketing से उतनी ही अधिक Earnings भी आपको होगी।
- Keyword Research कर सबसे Unique Post लिखने से आपके ब्लॉग की Popularity भी बहुत ही तेजी से बढ़ती हैं और लोग आपके ब्लॉग को भी पहचानने लगते हैं।
Blog के लिए Keyword Research कैसे करें?
चलिए इसके बारे में इतना समझने के बाद अब यह भी जान लेते हैं कि आप अपने ब्लॉग पर अच्छा Content लिखने के लिए Keyword Research Kaise Kare?
अपने ब्लॉग को Search Engines में Top Rank कराने के लिए Keyword Research करते समय आपको Smart तरीके से Work करना चाहिए। जिसके लिए आपको कुछ अति महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी होता हैं जैसे कि:
1. Keyword Search Volume:
वैसे तो आपके Mind में न जाने कितने Keyword Ideas आतें होंगे लेकिन सवाल यह हैं कि क्या वो सभी के सभी Useful हैं? लोग उनके बारें में कितना सर्च कर रहें हैं? इस बात पर गौर करना बहुत ही जरुरी होता हैं।
इसलिए किसी भी Keyword पर Article लिखने से पहले यह Research कर लें कि उस कीवर्ड की Search Engine में कितनी डिमांड हैं? हमेशा उन्ही Keyword को Target करें जिनकी Search Volume अधिक हो। तभी तो उस पोस्ट के माध्यम से आपके ब्लॉग पर Traffic प्राप्त होगा।
2. Competition:
Keyword Research करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी कीवर्ड पर Search Engines में Competition कितना हैं? किसी भी नए ब्लॉगर को हमेशा Low Competition Keywords को Target करना चाहिए। अगर आप High Competition Keywords को Target करोगे तो आप शायद से ही रैंक कर पायेंगे क्योंकि उस Keyword पर पहले से ही बहुत सारे और Top Blogs के Articles Ranked हैं।
3. Long Tail Keywords:
इस प्रकार के keywords 3 या 4 शब्दों के मिलन से बने होते हैं। इन keywords की Search Engines में रैंकिंग वैल्यू बहुत ज्यादा होती हैं और इनका Competition भी काफी कम होता हैं। हालांकि इन पर Searches ज्यादा नहीं होते हैं लेकिन इस तरह के कीवर्डस से आपके नए ब्लॉग को शुरुआत में रैंकिंग में काफी फायदा होता हैं।
- यह जरुर पढ़ें:
ऐसा भी न करें कि आप अपनी ब्लॉग्गिंग का काफी कीमती समय केवल Keyword Research में ही खर्च करते रहें। मैं आपको Suggest करूँगा कि समय निकालकर एक बार कम से कम 20-30 important Keywords को Search कर उन्हें कही Note कर ले और फिर एक-एक करके अपने ब्लॉग के लिए Quality Content (Posts) लिखतें रहें। इससे आपका काफी समय भी बचेगा और आप अपने ब्लॉग पर निरंतर पोस्ट भी पब्लिश करते रहेंगे।
Keyword Research के लिए Best Tools
इन्टरनेट पर ऐसे काफी सारे Best Keyword Research Tools उपलब्ध हैं जो आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा High Quality Content लिखने में आपकी मदद कर सकते हैं। जिनमे से कुछ Free होते हैं और तो कुछ Tools Paid होते हैं। यहाँ हम दोनों ही प्रकार के Paid और Free Keyword Research Tools के बारे में के जानकारी प्राप्त करेंगे।
Best Free Keyword Research Tools
ब्लॉग्गिंग की शुरुआत में मैं सभी को Free Tools का ही इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा। Free Keyword Research Tools के द्वारा भी आप Smart Work करके काफी अच्छे-अच्छे Keywords Find कर सकते हैं। चलिए अब फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स कौन-कौन से है जान लेते हैं।
Google Keyword Planner:
Keyword पर Research करने के लिए गूगल की तरफ से यह एक बहुत ही बढ़िया Free Tool हैं जो आपको हर प्रकार के Keywords को Find करने के लिए एकदम Perfect Place हैं। यह आपको Long Tail Keywords, Short Tail Keywords और Related Keywords सभी प्रकार के Keywords Search करने में मदद करता हैं।
Google Keyword Planner Tool से आप किसी भी keyword की Search Volume (Avg. Monthly searches), Competition, CPC आदि के बारे में पता कर सकते हैं।
Google Search Bar और Related Keywords:
यह एक ऐसा Free Keyword Research Tool हैं जिसे कोई भी बड़ी आसानी से use कर सकता हैं। वैसे तो आप इसे रोज ही इस्तेमाल करते होंगे लेकिन जहाँ तक Keyword Research करने की बात हैं शायद इसके लिए आपने इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया होगा।
जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो एक या दो शब्द लिखते ही Suggestions में उससे आगे के कुछ Keywords वह खुद दिखाने लगता हैं जोकि गूगल पर ज्यादा सर्च किये जाने वाले Keywords के आधार पर दिखता है। आप यहाँ से से भी अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड का चयन कर सकते है।
इसके अलावा जब आप कुछ भी सर्च करने के बाद बिल्कुल नीचे आते हैं तो वहां पर भी कुछ Related Keywords के रूप में Long Tail और Short Tail Keywords दोनों दिखाई देते हैं यह भी Basic Keywords find करने के लिए एक आसान और बढ़िया तरीका हैं।
Ubersuggest:
दुनिया के नंबर 1 Digital Marketer और SEO Expert NEIL PATEL के द्वारा Develop किया गया Ubersuggest एक बहुत ही बढ़िया Ultimate Free Keyword Research Tool हैं। इसको इस्तेमाल करना भी बिल्कुल आसान हैं। इसमें भी आप काफी अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो। Keyword Research के साथ-साथ इसमें यह भी मालूम कर सकते हैं कि इस कीवर्ड पर Top-10 में कौन-कौन सी Sites Ranked हैं।
इसमें आप अपने Blog Competitors के Domain Name के द्वारा उसके Top Ranked Articles, Keywords, Backlinks और Social Share आदि Check कर सकते हो। SEO के लिए इसमें Site Audit और Backlinks का Features काफी महत्वपूर्ण हैं। इस Tool का Content Idea के लिए मैं काफी इस्तेमाल करता हूँ।
Answer The Public:
Answer The Public भी New Bloggers के लिए Free Keyword Research करने का एक सही Platform हैं। Long Tail Keywords Find करने के लिए यह आपकी पहली पसंद हो सकती हैं। इसका User Interface बाफी सभी से एकदम Unique हैं। यह is, am are, what, why, When आदि के Based पर Keyword Find करता हैं।
Best Paid Keyword Research Tools
SEMrush keyword Research करने के लिए एक बहुत ही Powerful और Popular Keyword Research Tool हैं। जिसमें आप Advanced तरीके से Keyword Research कर अपने Content को SEO Optimize कर सकते हैं।
यह Free और Paid दोनों Versions में उपलब्ध हैं। हालाकि इसके Free Version में आपको काफी Limited Features मिलते हैं। अगर आप इसके सभी Features का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा जोकि आप $99 .95 per Month में ले सकते हो।
Keyword Research करने के साथ-साथ इसके द्वारा आप अपने Competitors Blogs पर भी नजर रख सकते हो कि वो किस-किस कीवर्ड पर रैंक कर रहे हैं और उनके ब्लॉग की कौन-कौन सी पोस्ट गूगल में पहले पेज पर टॉप रैंक है? ज्यादा जानकारी के लिए SEMrush Review से सम्बंधित यह Detail Article पढ़ें।
Ahrefs
Ahref Keyword Research Tool में भी वो सभी फीचर्स मौजूद हैं जो एक Advance Level तक कीवर्ड रिसर्च करने के लिए जरूरी होते हैं। इस टूल की मदद से भी आप अपने Competitors Blogs को ट्रैक कर सकते हैं।
इसका Lowest Paid Plan $99 से शुरू होता है। अगर आप इतना पैसा खर्च करने से पहले इसको ट्राई करना चाहते हैं तो केवल $9 मैं आप इसका 7 Days का ट्रायल यूज कर सकते हैं। और इसके बाद अगर आपको लगता है कि यह आपके लिए एक Best Keyword Research Tool की पूरी भूमिका निभा सकता है तो आप इसके Starting Paid Plan की तरफ जा सकते हैं।
KWFinder:
अगर आप Keyword Research करने के लिए एक Paid Keyword Research Tool तो लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने का आपका बजट नहीं हैं तो KWFinder Keyword Research Tool आपके लिए एक बढ़िया Option हैं। हालांकि आप इसके अंदर केवल Keyword Find ही कर सकते हैं बाकी Advanced Features के लिए यह आपका साथ नहीं दे पाएगा।
लेकिन इसमें आप Keyword Search Volume, CPC, PPC और Keyword Difficulty जैसे Features Check कर सकते हैं। इसका Paid Version बाकी के मुकाबले काफी सस्ता हैं जोकि $44 से शुरू होता हैं।
Conclusion:
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में आपने जाना कि Keyword Research Kya Hota Hai? अपने Blog के लिए Keyword Research कैसे करें? अगर आपने कुछ समय पहले ही अपनी ब्लॉगिंग की Journey शुरू की है तो मैं आपको Highly recommend करना चाहूंगा कि आप Free Keyword Research Tool को ही Use करें।
- Read More:
जब आपके ब्लॉग से कुछ Results आने लगें और आपको कुछ Earnings भी होने लगे तो आप उसी हिसाब से अपने बजट को देखते हुए paid tools में invest कर सकते हो।
आशा करता हूँ आपको Keyword Research से सम्बंधित यह Detailed Article जरुर पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपको कुछ Problems आती हैं तो आप अपने सवाल Comment Box के माध्यम से हम था पंहुचा सकते हो। आपके सभी सवालो के जवाब देने की मेरी जल्द से जल्द कोशिश रहती हैं। इस जानकारी को बाकी लोगो के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी से अवगत हो सकें।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!
धन्यवाद भाई बहुत अच्छी जानकारी है इससे मुझे बहुत आसानी होगी कीवर्ड रिसर्च करने में 😊😊
Thanks
जैसा कि आप सभी लोग यह जानते हो कि एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए अच्छी Keyword Research की जरूरत होती है|अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी Keyword Research करना सीखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Thanks Ajay