जय श्री श्याम दोस्तों: क्या आप जानते हैं कि Website Promote करने के लिए Best तरीके कौन-कौन से हैं? क्योंकि कोई भी Website या Blog Start करने के बाद पूरे Internet पर उसको Promote करना भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों में से एक होता हैं। अगर आप इसको हल्के में लेकर चलेंगे तो आपका Website बनाने का मकसद और आपकी पूरी मेहनत व्यर्थ में ही जाने वाली हैं।
अगर आप अपनी Site के Promotion के लिए Paid Service का सहारा लेते हैं तो इसका हर किसी के बजट और जेब से तालमेल नहीं बैठ पाता हैं। यह थोड़ा मंहगा पड़ता हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में मैं आपको Website Promote करने के ऐसे बेहतरीन तरीके बताने जा रहा हूं जिनको इस्तेमाल कर आप अपनी Website या Blog का Free Promotion कर सकते हैं।
Free Me Online Website Promote Kaise Kare?
वेबसाइट के प्रमोशन से आपकी साइट की सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ती है और आपकी Online Earning में भी काफी फायदा होता है। इसलिए अगर आप अपनी Website की Ranking को और Online Earnings दोनों को बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी Free Website Promotion Ideas को अपने ब्लॉग के लिए जरूर इस्तेमाल करें।
1. Guest Blogging
Guest Blogging करना न सिर्फ High Quality Backlinks बनाने के लिए बल्कि Website Promotion के लिए भी एक बहुत ही Quality और महत्वपूर्ण Ideas में से माना जाता हैं।
Guest Blogging में Bloggers अपने Blog Niche से संबंधित दूसरे Blogs के लिए Post लिखता है जिससे आपके ब्लॉग का प्रोमोशन तो होता ही है बदले में आपकी Site के लिए एक Backlink भी बन जाता है। इससे दूसरे छोटे और बड़े सभी Bloggers से भी आपकी जान-पहचान बढ़ती है जो आपके ब्लॉग की Branding और Domain Authority के लिए बहुत ही जरूरी चीज है।
किसी भी ब्लॉग के लिए Guest Post लिखतें समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह ब्लॉग आपके Blog Niche से सम्बंधित ही होना चाहिए नहीं तो कोई फायदा होने वाला नहीं हैं। अगर आपका कोई एक Technology Blog तो ऐसे में Guest Blogging के लिए भी Technology Blog को ही Target करें।
अपने Niche से Related सभी Popular Blogs ही एक List तैयार करें और फिर धीरे-धीरे समय निकालकर उनके लिए Post लिखतें रहें। जिस भी ब्लॉग के लिए आप Guest Post लिखें पहले ध्यान से उस ब्लॉग पर लिखीं हुई कुछ Posts के लिखनें का Style और Formatting को समझ ले और फिर उसी अंदाज में लिखना शुरू करें।
2. Smart तरीके से Search Engine Optimization (SEO) करें
SEO किसी भी Site की Ranking और Online Promotion के लिए एक रामबाण तरीका हैं। Blog Posts का Smart तरीके से SEO करना आपको आसानी से Search Engine में Top Rank करने में Help करता हैं जिससे आपकी साईट पर Organic Traffic आता हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट के बारें में जानने लगते हैं।
इसलिए ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले बस यह ध्यान में रखें कि मुझे इस पोस्ट का इस स्मार्ट तरीके से ON Page SEO करना हैं कि जल्द-से-जल्द वह गूगल के पहले पेज पर रैंक कर जाए। अच्छे से Keyword Research करने के बाद आपने कोई पोस्ट लिखीं और अगर एक बार वह पोस्ट गूगल के पहले पेज पर टॉप रैंक हो गई तो जितने भी लोग उस कीवर्ड के साथ सर्च करेंगे तो लगभग सारा Organic Traffic आपकी Site को ही मिलेगा।
TRY FREE SEMrush ON-PAGE SEO Checker Tool
जितना अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक उतनी ही अच्छी साईट की Ranking, Earning और Promotion मिलता हैं। इसलिए हमेशा SMART SEO करना सीखें। किसी भी Blog Post का Smart ON Page SEO कैसे किया जाता हैं यहाँ एक विस्तृत हिंदी गाइड हैं – On Page SEO kya hai? Top 10 SEO Optimization Tips for Bloggers
3. Quora.com पर Account बनाये:
अगर आप Blogging करते हैं तो Question और Answer से सम्बंधित बहुत ही पोपुलर वेबसाइट Quora.com का नाम तो सुना ही होगा। यहाँ पर आप कोई भी Question पूछ सकते हैं और पूछें गए Questions का Answer भी दे सकते हैं।
अपनी Website को Quora के माध्यम से Promote करने के लिए इस पर अपनी एक Professional Profile बनाएं और अपने Niche से सम्बंधित पूछें जाने वाले सवालों के जवाब देना शुरू करें।
जवाब देते समय बीच-बीच में एक या दो जगह उससे सम्बंधित अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिंक भी करते रहें। इससे आपकी साईट को ट्रैफिक मिलेगा। लेकिन ध्यान रहें Answer में Post Linking काफी ज्यादा न करें नहीं तो Quora आपके अकाउंट को Ban भी कर सकता हैं।
सवालों के जवाब इस अंदाज में दे कि पढनें वाले को लगे कि आपको उस विषय के बारें में काफी जानकारी हैं और पढ़ने के बाद वह इंसान प्राप्त जानकारी से संतुष्ट हो जाए। अपने Answer में Related images और Videos को भी स्थान दे इससे आपका जवाब ज्यादा User Friendly और समझने में Easy रहेगा।
4. Popular Social Media Platforms पर Website Promote करें
आजकल Social Media का जमाना हैं किसी भी चीज के Online Promotion के लिए आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा हैं। क्योंकि यहाँ पर आप Free में ही ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते हो। आज के समय में इन्टरनेट पर अगर सबसे अधिक User Power कही पर हैं तो वह सोशल मीडिया ही हैं। इसलिए अपनी Website Promote करने के लिए सभी Popular Social Media Platforms के साथ जरुर जुड़े जैसे कि:
1. Facebook Page:
अपनी वेबसाइट के कंटेंट को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए Facebook सबसे उम्दा Platform हैं। अपनी साईट या ब्लॉग के नाम से ही एक Professional Facebook Page बनाएं और कंटेंट को उस पर शेयर करते रहें। लेकिन इससे पहले आपको अपने उस फेसबुक पेज को भी लोगो तक पहुँचाना पड़ेगा तभी तो आप वहां से ट्रैफिक प्राप्त कर सकेंगे।
जितने अधिक Facebook Page Likes और Followers होंगे उतनी ही आपकी Site सोशल मीडिया पर Promote होगी। आप चाहें तो Facebook पर Paid Ads भी चला सकते हो जिससे आपके Page Followers और Site Traffic में भी वृद्धि होगी।
2. Facebook Group:
फेसबुक पर बने कुछ ऐसे अच्छे-अच्छे Groups को Join करें जो आपके Blogging Niche से सम्बंधित हो। किसी भी ऐसे ग्रुप की सदस्यता लेने से पहले उसके Rules को ध्यानपूर्वक समझ लें क्योकिं हर ग्रुप के नियम अलग-अलग होते हैं।
Group Join करने के बाद उसमे पूछे दूसरे Bloggers के सवालों का भी जवाब दे और किसी सवाल से Related आपकी कोई Post हैं तो उसको भी Link कर सकते हो। इससे लोग धीरे-धीरे आपकी साईट को जानने लगेंगे जो कि किसी भी Website के Promotion के जरुरी होता हैं।
- WordPress Blog में Social Media Share Buttons Add कैसे करें?
- Domain Name के साथ Free Business Email ID कैसे बनाये?
3. Twitter Page:
अपनी साईट के नाम से ही एक Twitter Account Page भी जरुर बनाएं। Website Promote करने के लिए Twitter भी एक बहुत ही उपयोगी Social Platform हैं। अकाउंट बनाने के बाद इस पर भी समय-समय पर Posts को Publish करते रहें। Twitter पर पोस्ट पब्लिश करते समय #hastags को अच्छे से Use करें।
4. Linkedin:
Linkedin भी Website और Business Marketing के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बहुत ही पोपुलर प्लेटफार्म हैं। आपको इस पर भी एक Professional Brand Profile बनानी चाहिए। अपने Niche के अनुसार दूसरे लोगो से कनेक्शन बनाये और अपना कंटेंट शेयर करें। दुसरो के द्वारा शेयर किए गए कंटेंट पर भी कमेंट के माध्यम से प्रितिक्रिया दे इससे लोग आपके ब्रांड को भी जानने लगेंगे।
5. Pinterest:
Pinterest मुख्य रूप से images, Infographics और GIFs को ध्यान में रखकर बनाया गया प्लेटफार्म हैं। जिसमे इन्ही के माध्यम से Content Share किया जाता हैं। आप अपने ब्लॉग पर Use की गई Feature images, infographics को Pinterest के साथ Link करके अपनी Website को Promote और Traffic प्राप्त कर सकते हो।
5. Email Marketing से Website Promote करे:
आजकल सभी बड़े-बड़े Bloggers अपनी Site पर Traffic Generate करने के लिए, Website Promotion और Website के कुछ Special Offers को अपने Visitors तक पहुँचाने के लिए Email Marketing का उपयोग करते हैं।
Email Marketing वेबसाइट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के प्रमोशन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण Online Tool हैं। वेबसाइट पर आने वाले Visitors के लिए एक Email Subscription Newsletter Tool Add करें जिससे अगर कोई User चाहें तो वह आपके ब्लॉग को Subscribe कर सकें।
Email marketing के लिए आप Push Engage जैसे Online Tool का इस्तेमाल कर सकते हो।
6. Google My Business से Website Promotion:
Google की तरफ से ऑफर Google My Business भी आपकी Site के Online Promotion के लिए एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टूल हैं। अगर आपकी Local Business की कोई वेबसाइट हैं तो आप इसमें अपनी साईट को बिल्कुल फ्री में लिस्ट कर सकते हो।
यह Local Search Results में Google Map पर आपके ऑनलाइन बिज़नेस को Display करता हैं। जिससे Customer Engagement बढ़ता हैं।
7. Directory Submission Sites का प्रयोग करें:
Website को Promote करने और Off Page SEO के लिए Directory Submissions जैसी Sites पर अपनी Posts को Publish करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य होता हैं।
इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी Sites हैं जिनकी Directory को आप Post Publishing के लिए इस्तेमाल में ले सकते हो। यहाँ मैंने कुछ ऐसी ही Most Popular Directory Submission Websites के बारे में बताया हैं:
1. Medium
Medium.com एक बहुत ही पोपुलर और Top Ranked Directory Submission Site हैं। इस पर भी फ्री में Account बनाकर आप अपनी Website को Promote कर सकते हो। जैसे आप Blog Post करते हो वैसे ही यहाँ पर Story Publish की जाती हैं।
जो Post आप अपनी Site के लिए लिखते हो उसका लगभग 40% Part Medium.com पर Story के रूप में Publish करें और अंत में उस Post को पूरा पढने के लिए अपनी Site की ब्लॉग पोस्ट का लिंक insert कर दीजिए। ताकि अगर कोई उस जानकारी को पूरा पढ़ना चाहें तो उस लिंक पर Click कर वह उस पोस्ट के मुख्य श्रोत यानिकी आपकी साईट पर ही आकर पढ़े। इससे आपकी Website का Promotion तो होगा ही साथ में आपको Medium.com से काफी ट्रैफिक भी मिलेगा।
- Fast Google AdSense Approval के लिए 10 Ultimate Tips
- Google AdSense Kya Hai? What is Google Adsense
- Google Adsense Account Kaise Banaye in Hindi?
2. Mix
Mix.com भी मीडियम.कॉम की तरह ही एक दूसरी बहुत ही Useful Directory Submission Website हैं। और यह भी आपकी Site के लिए एक अच्छा Online Website Promotion Tool हैं। पहले इसका नाम Stumbleupon था जिसे बाद में Mix कर दिया गया। इस पर भी आप Medium.com की तरह ही अपनी साइट का Content Publish कर सकते हो।
3. GetPocket
getPocket.com भी आपके Online Content को इंटरनेट पर प्रमोट करने के लिए एक बहुत ही अच्छी डायरेक्टरी सबमिशन वेबसाइट है। अपनी साइट की पोस्ट को इसमें पब्लिश करने के लिए सिर्फ आपको Post का URL डालना होता है और आपकी पूरी ब्लॉग-पोस्ट इसके अंदर Automatically Add हो जाती है।
8. Indi Blog Hub पर Post Share कीजिए:
indibloghub.com एक Blogging Community हैं जो Specially Indian Bloggers को Blogging में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया हैं। आपकी Website या Blog को Promote करने में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।
इसको Readers, Bloggers और Brand के हिसाब से अच्छे से Categorize किया गया हैं। अपनी Website के Content को Promote करने के लिए आप इस पर अकाउंट बनाए और अपनी Site का Content इस पर शेयर करें।
इस पर कोई भी Post Publish करना एकदम आसान हैं बस अपनी Post का Link और Title Add करें और फिर Submit पर क्लिक कीजिए। सभी भारतीय Bloggers के लिए Website Promotion, Backlinks और Traffic प्राप्त करने के लिए यह एक बढ़िया तरीका हैं।
- यह भी पढ़ें:
Conclusion (आपने क्या सीखा)
वैसे तो इन्टरनेट पर किसी भी Website को Promote करने के लिए और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनमे से कुछ के बारें में आपने इस पोस्ट में पढ़ा हैं। आप शुरू में इनको अपनी Website के Online Promotion के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
आशा करता हूँ Website Promotion से सम्बंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी! Online Website Promote Kaise Kare? इसके लिए आपको शुरूआती Platform मिल गया होगा। यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमे नीचे Comment के द्वारा जरुर बताएं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!
thank you for sharing nice infromation sir/mam
full information in one blog great…thank you sir