जय श्री श्याम दोस्तों: Google Search Console Me Sitemap Submit Kaise Kare? क्या आपने अभी-अभी कुछ समय पहले ही एक ब्लॉग या Blog Start किया हैं? और जिसकी जानकारी आपने अभी Google तक नहीं पहुंचाई हैं। जिसके लिए आप अपने Blog और Sitemap को Google को Submit करना चाहते हैं।
किसी भी New Blogger के लिए एक WordPress Blog बनाने के बाद सबसे बड़ी Problem होती हैं कि वह अपनी Blog Posts को Google में Rank कैसे कराएं? ऐसा क्या किया जाए कि जिससे Google तक अभी-अभी बने ब्लॉग की information पहुंचाई जा सकें?
काफी लोगों का यह भी Myth होता हैं कि Google के Search results में अपनी Website को list कराने के लिए Google को कुछ Pay करना होता हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही हैं। आप अपने ब्लॉग को बिल्कुल Free में Google और Bing जैसे Search Engines में index करा सकते हो। जोकि किसी भी ब्लॉग के Sitemap को Search Engine को Submit करने के बाद ही संभव हैं।
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect करना हैं और Sitemap Generate करने के बाद फिर किसी भी ब्लॉग का Sitemap Google को Submit करने के लिए Google Search Console एक Perfect platform हैं। जिसे Google Webmaster Tool भी कहते हैं। SEO के Point of View का से भी Google Search Console किसी भी ब्लॉग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण SEO factor होता है।
चलिए आगे बढ़ने से पहले एक बार SiteMap क्या होता हैं? (What is Sitemap for Blog in Hindi) यह थोड़ा गहराई से समझ लेते हैं।
Blog Sitemap kya Hota hai?
हर ब्लॉग के लिए एक ऐसी file generate होती हैं जिसमें आपके ब्लॉग के अंदर उपस्थित सभी URLs का Record होता हैं। आमतौर पर यह file XML format में होती हैं। Google-bots जब किसी भी ब्लॉग को Search Engine में indexing के लिए crawl करना चाहती हैं तो यह XMLs file Googlebots को ब्लॉग के सभी URLs को एकसाथ खोजने में मदद करती हैं।
अगर एकदम साधारण शब्दों में कहा जाए तो Sitemap किसी भी ब्लॉग की एक ऐसी Complete XML file होती हैं जिसे हर Blogger या Website owner चाहता हैं कि crawling के समय Search Engine bots उस file को देख सकें। ताकि ब्लॉग के सभी URLs आसानी से Search Engine में index हो सकें।
एक Sitemap file के अंदर आपके ब्लॉग के सभी URLs और Pages का पूरा Record होता हैं। अपने ब्लॉग को Search Engine में स्थान दिलाने के लिए और Search Results में Rank कराने के लिए आपको उस Sitemap file को सभी Search Engines को Submit करना होता है। Search engine bots केवल ब्लॉग की Sitemap file को ही crawl करने के लिए Consider करती हैं।
Blog Ka Sitemap Kaise Banaye?
ब्लॉग का Sitemap Generate करने के लिए आप Online Sitemap Generator Tool का भी उपयोग कर सकते हो, और Webmaster tools जैसे कि Google, Bing, Yandex और Baidu को Submit कर सकते हो। अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress Platform पर बनाया हुआ हैं तो आप Easily Plugins के द्वारा Sitemap file Create कर सकते हो, जैसे कि Rank Math, Yoast SEO और JetPack किसी भी WordPress Blog के लिए Most Recommend plugins हैं।
WordPress Blog में Plugin के द्वारा Sitemap Generate करने का सबसे बड़ा Advantage यह है कि जब भी कोई New Post आप अपने ब्लॉग पर Publish करते हो तो आपको उस Post के लिए अलग से Sitemap Generate करने और उसे Search Engine में अलग से Submit करने की जरूरत नहीं होती हैं। यह सब Plugin के द्वारा Automatically होता रहता हैं।
- यह भी पढ़ें:
चलिए अब हम समझ लेते हैं कि Sitemap Submit करने के लिए Google Search Console (Google Webmaster) से ब्लॉग को Connect कैसे करते हैं? इसके लिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यापूर्वक Follow करें:
Step-1: Visit to Google Search Console
Blog को Google के Search Engine में Submit करने के लिए Google में Type करें Google Search Console और फिर Enter Press करें।
अब जो भी सबसे पहला link आता हैं उस पर Click करें।
अब आप कुछ इस तरह के Page पर पहुंच जाते हैं जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हो। यहां Start now पर Click कीजिए।
यहां से आगे बढ़ने के लिए अब आपके पास एक Gmail ID का भी होना अति आवश्यक हैं, बिना Google account के आप आगे Continue नहीं कर सकते हो। अगर आपके पास Gmail ID हैं तो यहां अपनी Gmail ID और Password डालकर Log in कर लें।
- यह भी पढ़ें:
अब आपके सामने 2 प्रकार के Options आ जाते हैं। जिनके ऊपर लिखा होता हैं Select property type. यहां पर आपको यह Verify करना हैं कि जिस ब्लॉग को आप Google Search Console को Submit करना चाहते हैं क्या वास्तव में आप उसके Owner हो? ब्लॉग की Ownership Verify कराने के लिए यहां 2 तरह के Option दिए गए हैं।
Step-2: Select Property Type & Verify Ownership
Left side में Domain वाले Option को अगर आप चुनते हैं तो आपको अपने Domain Provider की DNS settings के माध्यम Ownership Verify करनी पड़ेगी। और Right side में URL prefix वाले option को अगर आप चुनते हो तो आपको अपने ब्लॉग की Ownership Verify करने के लिए Multiple तरह के Options मिलेंगे।
इस Post के लिए मैंने Right side वाले option URL prefix को ही चुना है। यहां Enter URL के ऊपर अपने ब्लॉग का URL Type करें और Continue पर Click करें।
अब आपके सामने Verify Ownership के लिए कई प्रकार के Options आ जाते हैं जिनमें सबसे पहला option होता हैं “Upload a HTML file to your website”. और बाकी Options के लिए थोड़ा नीचे की तरफ Scroll करें।
थोड़ा नीचे की तरफ Scroll करने के बाद 4 प्रकार के और Options दिखाई देते हैं जिनमें सबसे पहले Option “Add a meta tag to your site’s home page” के माध्यम से मैंने इस post में Ownership Verify करने का तरीका बताया है। इस Option पर Click करें।
Click करते ही एक Meta tag code दिखाई देता हैं जिसे आपको Copy करना हैं।
Copy करने के बाद आगे के Steps के लिए अब आपको अपने WordPress के Admin Dashboard में login करना पड़ेगा। अपने ब्लॉग के WordPress dashboard में आने के बाद Plugins > Add New पर Click करें।
अब Keyword search bar में “insert header and footer” type करें। अब सबसे पहले Plugin “Insert Header and Footer” के आगे Install Now पर click करें तथा install होने के बाद Activate पर Click करें।
इस Plugin के Activate होने के बाद left side के WordPress Menu bar में Settings > Insert Header and Footer पर Click कीजिए।
अब आप इस Plugin के Main Dashboard पर आ चुके होंगे जहां पर आपको Script in Header और Script in Footer दो तरह के Options मिलते हैं। अब जो Meta tag code आपने Ownership Verify करने के लिए Copy किया था उस Code को Script in Header के नीचे Paste कर दे और नीचे Save पर Click करें।
अब फिर से उस Tab पर वापस जाएं जहां से Meta tag Code copy किया था और VERIFY पर Click करें।
VERIFY पर Click करते ही थोड़ी सी Processing होने लगती हैं और Ownership verified का एक Pop up आता हैं। आगे बढ़ने के लिए GO TO PROPERTY पर Click करें।
अब आप Google Search Console के मुख्य Dashbord पर आ चुके होंगे। जिसके Left Side में आपके ब्लॉग की Performance से संबंधित काफी Options होते हैं।
यहां तक किए गए इतने Steps के बाद आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect कर चुके होंगे। अब आने वाले कुछ Steps में जानेंगे कि आप अपने Blog के SiteMap को Google Search Console में कैसे Submit कर सकते हो?
Step-3: Google Search Console में Sitemap Submit करें?
Google Search Console के मुख्य Dashboard में आने के बाद left Side में दिए गए Options में से Sitemaps पर Click कीजिए। अब Screen के बिल्कुल Center में Add a new sitemap के नीचे आपके ब्लॉग का URL दिखाई देता हैं। जिसके आगे आपको अपने ब्लॉग के Sitemap का XML URL Type करना हैं।
अपने Blog के Sitmap का सही XML Address जानने के लिए Browser के Address bar में Type करें, अपने ब्लॉग का URL और /sitemap_index.xml
उदहारण के लिए example.com/sitemap_index.xml
यह type करते ही आपके ब्लॉग का Sitemap निकलकर आ जाता हैं। अब आपको क्या करना है बस अपने ब्लॉग के address के बाद वाला Text “sitemap_index.xml को Copy करें।
Copy करने के बाद फिर से Google Search Console की Tab में फिर से वापस जाए और Add a new sitemap के नीचे ब्लॉग के Address के आगे Paste करने के बाद SUBMIT पर Click करें।
अगर आपने सब कुछ ठीक किया है तो SUBMIT पर Click करने के बाद एक Pop up के साथ “Sitemap submitted successfully” लिखकर आ जाता हैं। बस यहां GOT IT पर Click करें।
अब आप Submitted sitemaps के नीचे देख सकते हैं कि जो Sitemap हमने अभी Google Search Console को Submit किया हैं वह List हो चुका है और Status के नीचे Green Color से Success भी लिखा हुआ हैं। इसका मतलब है कि हम अपने Blog के SiteMap को Google Search Console को Successfully Submitted कर चुके हैं।
Important tips: आप इस तरह जितने चाहे उतने Sitemaps Google Search Console को Submit कर सकते हो जैसे कि Post के लिए अलग, images के लिए अलग और Videos के लिए अलग।
- Read More:
- WordPress Website के लिए Free SSL Certificate Setup कैसे करें?Best SEO Tutorial in Hindi (Ultimate Beginners Guide 2024)Long Tail Keywords Kya Hai? All You Need to Know in HindiBest 6 Backlink Checker Tools in Hindi 2024 (Free+Paid)Best Blog Niche कैसे चुनें? Best Blogging Niche ideas 2024Domain Name के साथ Free Business Email ID कैसे बनाये?
अगर इस Post को पढ़ने से पहले आपने अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect और Sitemap Submit नहीं किया हैं तो यह Post “How to submit blog & sitemap to Google Search Console in Hindi” आपके लिए कितनी Helpful रही? हमें Comment के माध्यम से जरूर बताएं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!