Google Site Kit Plugin को WordPress Blog में Setup कैसे करें?

जय श्री श्याम दोस्तो: अगर आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग के लिए Self hosted Platform WordPress का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह जानकारी आपकी Blogging Journey में एक अहम Role Play कर सकती हैं। क्योंकि आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में मैं आपको WordPress में इस्तेमाल होने वाले एक बहुत ही important Plugin “Site Kit by Google” के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं।

अगर आप काफी समय से WordPress का Use कर रहे हैं तो आपको मालूम होगा कि अब तक वर्डप्रेस पर Google का कोई भी Official Plugin उपलब्ध नहीं था। काफी समय तक Beta Version में रहने के बाद अब आधिकारिक तौर पर Google ने इसे WordPress Plugin Store पर install और Use करने के लिए उपलब्ध करा दिया हैं।

Google Site Kit Plugin WordPress इस्तेमाल करने वाले हर ब्लॉगर के लिए एक बहुत ही Useful Tollkit हैं। इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार से यह जानेंगे कि:-

Google Site Kit Plugin kya Hota hai?

Site Kit Plugin को गूगल के द्वारा Especially WordPress User के लिए बनाया गया हैं। यह Plugin Bloggers को Google की प्रमुख Services जैसे कि Google AdSense, Analytics, Google Search Console, PageSpeed Insights, Optimize और Tag Manager से Easily Connect करने में मदद करता हैं।

पहले आपको अपने ब्लॉग को Google की इन चारों Sites से Connect करने के लिए इन सभी की अलग-अलग Sites पर जाना पड़ता था लेकिन अब इस Plugin के आने से यह काम एकदम आसान हो गया हैं। अब आप अलग-अलग Sites पर जाने के बजाए केवल Google Site Kit Plugin के द्वारा सभी से एक साथ अपने ब्लॉग को Connect कर सकते हो।

Google की ओर से आपके Blogging Experience को और बेहतर बनाने के लिए लाया गया यह एकदम free WordPress Tool हैं। जिसका कोई भी Paid Version Google की तरफ से नहीं पेश किया गया हैं जितने भी ब्लॉगिंग Features आपको Google Site Kit Plugin में मिलेंगे वो बिल्कुल फ्री होंगे।

A2 HOSTING Offer

चलिए अब एक नजर इसके मुख्य Features पर भी डाल लेते हैं:

गूगल के इस Plugin के मुख्य Benefits क्या-क्या हैं?

अलग-अलग Working Tools के हिसाब से Google Site Kit Plugin के Benefits को 4 भागों में बांट सकते हो:

Google Search Console:

  • 1. एक बार अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को Google Site Kit की Help से Search Console से Connect करने के बाद आप अपने ब्लॉग की Performance अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ही देख सकते हैं।
  • 2. कौन-कौन से Keywords के द्वारा आपके ब्लॉग पर Traffic आ रहा हैं?
  • 3. आपके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली Popular Posts कौन-कौन सी है इसकी जानकारी भी मिलती हैं।
  • 4. अपने ब्लॉग को प्रतिदिन कुल कितने Visitors के द्वारा Read किया जा रहा हैं?
  • 5. अलग-अलग Post पर आने वाले Total views भी आप अपने WordPress Dashboard में ही चैक कर सकते हो।

Google Analytics:

  • 1. आपके ब्लॉग पर आने वाले Users को Track करता हैं।
  • 2. Organic, Direct या Referral किस तरीके से ब्लॉग पर Traffic आ रहा हैं उसके बारे में पता कर सकते हो।
  • 3. ब्लॉग पर आ रहे Total users और New Users की डिटेल्स भी WordPress में ही चैक कर सकते हो।
  • 4. ब्लॉग के टोटल Bounce Rate और हर Post के Total Bounce Rate को Control करता हैं।
  • 5. Total page-views और Unique Page-views को अलग-अलग देख सकते हो।

Google AdSense:

  • 1. अगर आप अपने ब्लॉग पर AdSense का इस्तेमाल करते हैं तो उसके द्वारा होने वाली Total Earnings को Track कर सकते हैं।
  • 2. Page Views,, Ads Impressions और Post impressions आदि की Details के बारे में WordPress में ही चैक कर सकते हैं।
  • 3. किसी भी एक Post के द्वारा कितनी Earnings हुई हैं इसकी एकदम सही जानकारी देख सकते हो।

PageSpeed Insights:

  • 1. इस Tool के द्वारा Specially आपके ब्लॉग की Page loading speed को Track किया जाता हैं।
  • 2. मोबाईल और कंप्यूटर पर Load होने वाली Page Speed के बारे में अलग अलग information आपके WordPress Dashboard में ही प्राप्त हो जाती हैं।

Google Site Kit Plugin को अपने WordPress Blog में Setup कैसें करें?

अपने WordPress Blog में गूगल के इस plugin को Setup करने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps को काफी ध्यानपूर्वक Follow करें:

Install & Setup Site Kit by Google WordPress Plugin:

  • 1-2: वर्डप्रेस में इस Plugin को install करने के लिए सबसे पहले Plugins > Add New पर क्लिक कीजिए।
How to install Plugin in WordPress in Hindi?
  • 3. इसके बाद Plugin Search Bar में “Site Kit by Google” Type करें।
  • 4. इसके बाद install Now > Activate पर क्लिक करें।

वर्डप्रेस में इस Plugin के Activate होते ही आप इसके Setup page पर पहुंच जाते हैं।

गूगल साईट किट प्लगइन सेटअप इन वर्डप्रेस
  • 1. CheckMark पर Click कर उसे Mark करें।
  • 2. Start Setup पर क्लिक करें।

Start Setup पर क्लिक करने के बाद आप कुछ इस प्रकार के Page पर आ जाते हैं जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहां पर आपके ब्लॉग को Google Search Console से Connect करने के लिए Steps follow करने होते हैं।

Search Console Setup in WordPress
  • आगे बढ़ने के लिए Sign in with Google पर Click कीजिए।
Google AdSense Account Sign up Process in Hindi

अब यहाँ पर आपको अपनी उस Gmail ID से Sign in करना हैं जिसमे आप Google Search Console को] Connect करना चाहते हैं।

  • Sign in करने के बाद Allow पर Click करें।
Verify Site Ownership in Google Site Kit Plugin
  • Proceed पर Click कीजिए।
Give Access Permission to Google Site Kit Plugin
  • Allow पर Click करें।
Add Site in Site Kit Plugin
  • Add Site पर Click कीजिए।

जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं Google Search Console को Site Kit Plugin से Connect करने के लिए तीनो Steps पूरे होते हैं तीनो पर Green Color के Tik-Mark बन जाते हैं और Congratulation भी लिखकर आ चुका हैं। जिसका मतलब हैं Google Search Console से Site Kit Plugin सफलतापूर्वक Connect हो चुका हैं।

Google Search Console Setup Process in Site Kit Plugin in WordPress
  • अब Go to My Dashboard पर Click कीजिए।

अब आप फिर से WordPress में Google Site kit के मुख्य Dashboard पर Redirect हो जाते हैं। आप यहां देख सकते हैं कि Search Console के नीचे Connected लिखा हुआ है और उसके आगे बाकी तीनों AdSense, Analytics और PageSpeed Insights के नीचे Connect Service लिखा हुआ हैं। अब एक-एक करके इन तीनों को भी Google Site Kit Plugin से Connect करना हैं।

Google Search Console Setup Process in Site Kit Plugin in WordPress

AdSense को Connect करने के लिए उसके नीचे Connect Service पर Click कीजिए। इसके बाद फिर से आपको अपनी G-Mail ID से Sign in करना हैं और अगर Permission मांगता हैं तो Allow पर Click करें।

Google Site Kit Plugin me AdSense Connect Kaise Kare
Google Site Kit Plugin me AdSense Connect Kaise Kare

अब यहां पर AdSense से Connectivity बिठाने के लिए थोड़ी सी Processing होती हैं इसलिए थोड़ा-सा इंतजार करें। Processing पूरी होने के बाद अगर आप पहले से ही अपने ब्लॉग पर AdSense का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ इस प्रकार लिखकर आता हैं जैसा कि आप ऊपर image में देख सकते हैं।
“Looks like you’re already using AdSense”
यहां CONTINUE पर Click करें।

Google AdSense Setup in Site Kit Plugin in Hindi

और अगर आपने इससे पहले अपने इस ब्लॉग पर AdSense का इस्तेमाल नहीं किया है तो लिखकर आता हैं – “We’re getting your site ready for ads”
इस Condition में पहले आपको Sites पर क्लिक कर अपने ब्लॉग को AdSense में Add करना होगा और उसके बाद Ads पर Click कर Ads enable करनी होती हैं।

Google Site Kit Plugin Connect Service Page-1

Search Console और AdSense के Connect होने के बाद अब Analytics से Connect करने के लिए उसके नीचे Connect Service पर क्लिक कीजिए। अपनी G-Mail ID से Sign in कर Permission Allow करें।

Google Analytics Setup Process in Site Kit WordPress Plugin

यहां पर आपको अपने Google Analytics Account से संबंधित सभी जरूरी details Add करने के बाद CONFIGURE ANALYTICS पर क्लिक करना हैं।

यहां तक पहुंचते-पहुंचते आप Google की तीन Services “Search Console, AdSense और Analytics” से Site Kit Plugin को Connect कर चुके होंगे। अब बस Last में आपको अपने ब्लॉग की Loading Speed को Track करने के लिए PageSpeed Insights को Connect करना हैं।

Google Site Kit Plugin Setup Process in WordPress Blog

इस Step में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस PageSpeed Insights के नीचे एक बार Connect Service पर क्लिक करें। बस क्लिक करते ही वह Connect हो जाता हैं।

PageSpeed Insights interface in Site Kit Plugin

तो इस प्रकार ऊपर बताए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow करने के बाद आप अपने WordPress में Google Site Kit Plugin को install और Setup कर सकते हो।

जब आप Google की ये चारो Services Site Kit Plugin के द्वारा अपने वर्डप्रेस से Connect कर लेंगे तो इस plugin के डैशबोर्ड का कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

How to Setup Google Site Kit Plugin in WordPress in Hindi?
WordPress Me Google Site Kit Plugin ka Setup Kaise Kare?

आशा करता हूं कि यह जानकारी “WordPress Blog में Google Site Kit Plugin को Setup कैसे करें?” आपको पसंद आयी होगी! इस Post को पूरा पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा? अपने मन के विचार हमें Comment के माध्यम से जरूर बताए। और अगर आप Site Kit Plugin के Setup से संबंधित कुछ और पूछना चाहते हैं तो वह भी आप नीचे Comment के द्वारा पूछ सकते हो।

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.