जय श्री श्याम दोस्तों: WordPress एक Open Source CMS Platform होने के कारण Hackers के लिए सबसे Targeted Platforms में से एक है। अगर WordPress की Security की बात करें तो WordPress Core अपने आप में ही एक Secure Platform हैं जो बिना आपकी गलती के Hack करना आसान नहीं है। वैसे WordPress को Secure रखने के लिए काफी सारे ऐसे Security Plugins भी हैं जिनके द्वारा आप अपने WordPress Blog की Security को Strong रख सकते हो।
इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए आज मैं आपको Best WordPress Security Plugins के बारे मैं बताने जा रहा हूं जो WordPress Blog Website को Hacking और Spamming जैसी घटनाओं से सुरक्षित रखने में आपकी Help करेंगे।
जैसा कि मैंने बताया कि वैसे तो WordPress Core अपने आप में ही एक Secures CMS (Content Management System) हैं। लेकिन फिर भी वर्डप्रेस में default रूप से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को उस level तक Security features नहीं मिलते हैं जितने level तक आप इन Best WordPress Security Plugins के द्वारा अपने ब्लॉग की Security को ले जा सकते हैं।
वैसे किसी भी WordPress Website की Basic Security उसके Web Hosting Provider की भी जिममेदारी होती हैं। इसीलिए Web Hosting खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस Hosting Company से आप होस्टिंग ले रहे हो क्या वह आपके WordPress की Security के लिए उपयुक्त Security Features offer कर रही हैं या नहीं जैसे कि Free SSL Certificate, Cloudflare CDN, Free Website Backup, Brute force Defence, Virus Scanning, Server Hardening आदि।
अगर WordPress Blog या वेबसाइट के लिए Best Web Hosting Company की बात करें तो BlueHost और A2 Hosting केवल दो कंपनियों को ही मैं Recommend करता हूं। जिनमें BlueHost वर्ष 2015 से WordPress के लिए Official Web Hosting Partner हैं और A2 Hosting अपनी World Class Fast Hosting Services के लिए बहुत ही जाना पहचाना नाम हैं। दोनों ही कंपनियां Website Security के Point of View से भी काफी Strong हैं।
- यह भी पढ़ना चाहिए:
चलिए बातें काफी हो चुकी अब अपने मुख्य Topic की तरफ रुख कर लेते हैं कि वो कौन-कौन से Best WordPress Security Plugins हैं जो आपकी WordPress Website को किसी भी अनचाहे खतरे से सुरक्षित रखने में आपकी Help कर सकते हैं?
Blog के लिए Best WordPress Security Plugins 2024
1. Sucuri Security WordPress plugin
अगर वर्डप्रेस पर बनी वेबसाइट के लिए Best free WordPress security plugins की बात करे तो Sucuri Security सबसे पहला स्थान बनाने के लिए एकदम सक्षम हैं। जिसके लगभग One Million Active WordPress users हैं। यह Free और Paid दोनों Versions में WordPress users के लिए उपलब्ध हैं वैसे भी वर्डप्रेस पर Running लगभग 80% Websites या Blogs पर Sucuri Security का Free वाला Version ही install रहता हैं।
Sucuri Security में आपकी Site के लिए काफी Advanced protection के features मिल जाते हैं जैसे कि:
- Security activity auditing
- Website Health Checkup
- Website FireWall
- Security Notifications
- Remote Malware Scanning
- Blacklist monitoring
- Security hardening
- Last login, failed login attempts, File changes को Track करता हैं।
- Chat and Email के द्वारा Customer service प्राप्त कर सकते हो।
2. iThemes Security WordPress Plugin
iThemes Security Plugin वर्डप्रेस वेबसाइट की सिक्योरिटी को मजबूती प्रदान करने के लिए एक बहुत ही विश्वसनीय Security Plugin हैं। iThemes Security Plugin के अनुसार हर रोज on average लगभग 30,000 New Sites Hacking का सिकार होती हैं। पहले यह Plugin WP Security के नाम से जाना जाता था बाद में जिसका नाम बदलकर iThemes Security रख दिया। यह लगभग 30+ Security functions के माध्यम से आपकी WordPress को Secure रखता हैं।
इसके मुख्य Features निम्न हैं:
- यह आपकी WordPress Site को Two-Factor Authentication Security के द्वारा Secure रखने में मदद करता हैं।
- प्रतिदिन पूरी Site की Malware Scanning Automatically होती हैं और कुछ भी issue मिलने पर आपको पूरी details के साथ Email प्राप्त हो जाती हैं।
- Google reCAPTCHA के द्वारा Spammers से सुरक्षित रखता हैं।
- अगर आप Multiple Sites Use करते हैं तो iThemes Security की Settings को एक Site से दूसरी Site में Easily import/Export कर सकते हो।
3. JetPack Security by WordPress.com
JetPack Security किसी भी वर्डप्रेस साईट के लिए जरुरी Essential WordPress Plugins में से एक हैं। Mostly Bloggers शुरुआत से ही JetPack की Security से अपने ब्लॉग को Secure करके रखते हैं क्योंकि यह WordPress.com का ही एक official plugin होने के कारण कुछ Hosting Providers की Hosting में WordPress Installation के समय JetPack Plugin default रूप से ही install रहता हैं।
WordPress को Secure रखने के अलावा भी JetPack में आपकी site के लिए काफी Customizations के Options हैं जैसे कि:
- Social Sharing Buttons लगा सकते हो।
- ब्लॉग पोस्ट के नीचे Related Posts सम्बंधित आर्टिकल्स Display कर सकते हो।
- Google Search Console और Bing जैसे Search Search Engines में Sitemap Submit करने में सहायक हैं।
- Faster mobile Experience के लिए Lazy image loading और image optimization भी काफी अहम फीचर है।
- Email Marketing जैसे Feature का इस्तेमाल कर सकते हो।
JetPack WordPress Plugin के मुख्य Security features कुछ इस प्रकार हैं:
- इस Plugin के Free version के द्वारा आपकी वेबसाइट के Downtime और Uptime की रिपोर्ट आपकी E-Mail ID पर समय -समय पर मिलती रहती हैं।
- Brute-force attack protection और Unauthorized Logins जैसे Security features भी इसके Free version के महत्वपूर्ण Part हैं।
- इस Plugin के द्वारा ही आपके WordPress में installed और बाकी दूसरे Plugins की Update को Manage किया जा सकता हैं।
- अगर आप इसके Premium Version का इस्तेमाल करते हो तो अपनी Website का Full Backup ले सकते हो और Restore भी कर सकते हो।
- इसके Two-factor Authentication Feature के द्वारा आप अपने WordPress Dashboard में Double-layer Security से Login कर सकते हो।
4. Wordfence Security – Firewall & Malware Scan
Wordfence वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Multi Functionality और एक बहुत ही Popular WordPress Security Plugin हैं। यह अपने मुख्य Feature Firewall Blocks और Malware Scanner के द्वारा आपकी Site को सुरक्षित रखता हैं।
WordPress free और Paid दोनों Versions में उपलब्ध हैं। एक Basic और Small Website या फिर ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों में Wordfence का Free version भी आपके लिए एक बहुत ही Strong Security Solution हैं। अगर इसके Paid Version की बात करें तो आप एक Site के लिए लगभग $99 में एक साल तक इसकी Premium Support प्राप्त कर सकते हो।
Wordfence Security Plugin के मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:
- Limiting failed login attempts के साथ brute force attacks से आपकी Site की सुरक्षा करता हैं। (Free version)
- इस Plugin के द्वारा भी आप आपनी WordPress site में Two-factor authentication की Security लगा सकते हो। (Free version)
- Google के reCAPTCHA feature के द्वारा login page को bots login से Secure रखता हैं।
- Comment Spamming filter से सुरक्षित रखना।
- Plugin की Updates को नियंत्रित रखता हैं। अगर किसी Plugin को अपडेट की जरुरत है तो आपको ईमेल के द्वारा Notifications मिल जाता हैं।
- Real-Time Hacking attempt को Monitor करता हैं।
5. Akismet Anti-Spam
Blog पर होने वाली Spam Commenting और Spam form submission से आपकी WordPress Site को Secure रखने के लिए Akismet Security एक Dedicated Plugin हैं। इसको Automattic Company के द्वारा बनाया गया जोकि WordPress की ही एक पार्टनर कंपनी हैं। इसीलिए WordPress installation के समय लगभग सभी Sites में Akismet पहले से ही installed रहती हैं।
Akismet Security Plugin के मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:
- आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी Comments को Akismet automatically check और Spam Comments को filter करता हैं।
- किसी भी Comment के ब्लॉग पर Publish होने से पहले Moderation में हेल्पफुल हैं। मतलब कि किस comment को Publish के लिए Approve करना हैं किस को नहीं, इसे Control करने में सहायक है।
- Comments में दिए गए Link पर क्लिक किए बिना उसका Preview देख सकते हैं।
- Akismet द्वारा कितने Spam Comments block किए गए हैं इसकी पूरी डिटेल्स आप अपने WordPress Dashboard में ही चैक कर सकते हो।
6. BulletProof Security
BulletProof Security Plugin Free और Paid दोनों विकल्प में यूजर्स के लिए Available हैं। इसका Paid Version आप $69.95 में ले सकते हो और इसके साथ-साथ आपको 30 दिनों की Money Back Guarantee भी मिलती हैं। वैसे एक Basic, Small Website या शुरुआती दिनों में मैं Suggest करूंगा कि आप इसके Free version से ही काम चलाए क्योंकि इसके फ्री वर्जन में भी आपको काफी ऐसे Security features मिल जाते हैं जो आपकी वेबसाइट के लिए पर्याप्त है।
BulletProof Security Plugin के कुछ प्रमुख Features निम्न हैं:
- सही Setup और installation के लिए इसमें One-Click Setup Wizard का option दिया गया है।
- इसके Free version में ही आपको Website का Database Backup और Restore का एक अहम Feature मिलता हैं।
- इसके द्वारा आप Hackers से अपने Plugin folder को Hide कर सकते हो।
- अपनी वेबसाइट में Major Changes के समय आप Maintenance mode को Activate कर सकते हो।
- Brute force attacks की स्थिति में Failed login attempts का log आपको E-Mails के माध्यम से भेज दिया जाता हैं।
- Login Security की Protection भी उपलब्ध हैं।
- इसके अलावा भी Root .htaccess security protection, wp-admin .htaccess security protection आदि जैसे Security options भी हैं।
7. SecuPress Free — WordPress Security
अगर आप अपनी Site के लिए एक Best Free WordPress Security Plugin की तलाश कर रहे हैं तो SecuPress आपकी Site के लिए एक Perfect WordPress plugin हैं। हालांकि यह भी Free और Paid दोनों Versions में Available हैं। लेकिन इसके फ्री वर्जन में भी एक Website की Security के लिए पर्याप्त Security features हैं।
इसे Security settings को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे तरीके से Categorize किया गया है। एक Beginner के लिए भी इसके Tools को समझना बिल्कुल आसान है। अगर आप इसके सभी Security features के साथ जाना चाहते हैं तो इसका प्रीमियम वर्जन एक साइट के लिए $59 में उपलब्ध हैं।
चलिए अब इसके मुख्य Security features के बारे में जान लेते हैं:
- आप अपनी WordPress Site का Login URL (wp-admin) Change कर सकते हो।
- Malware और Firewall Scan करता हैं।
- Geo-location के द्वारा Country blocking जैसा फीचर।
- 5 Minutes में 35 Security points Check कर सकने में सक्षम हैं।
- 2FA (Two-factor Authentication) के द्वारा Brute force attacks से आपकी Site को Secure रखता हैं।
- किसी भी प्रकार के हैकिंग खतरे से आपकी Site को Secure रखने के लिए SecuPress आपको Database और Files के Backup की भी अनुमति देता हैं।
- इसका User interface भी इसको Beginners के लिए one of the best Security Plugin बनाता है।
8. All in One WP Security & Firewall
All in One WP Security & Firewall एक बिल्कुल Free WordPress Security Plugin हैं और इस post के लिखे जाने तक इसका कोई Paid Version इस Plugin की Team द्वारा नहीं लाया गया हैं। जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि जितने भी Security features इस Plugin के द्वारा आपकी Site को Secure रखने के लिए मिलते हैं वे सब के सब एकदम 100% Free हैं।
इसमें Security rules को तीन कैटेगरी “basic”, “intermediate” और “advanced” में Categorize किया गया हैं।
चलिए अब इसके मुख्य Security features पर नजर डालते हैं:
- WordPress installation के समय किसी भी WordPress site का Default Username “admin” ही होता हैं जोकि WordPress की Security के हिसाब से बिल्कुल सही नहीं है। इसलिए अगर किसी Website का Username “admin” हैं तो यह Plugin उसे Detect कर उसे अपने हिसाब से Custom Username बनाने की अनुमति देता हैं।
- Login Lock-down feature से आपकी साइट पर होने वाले “Brute Force Login Attack” से सुरक्षा मिलती हैं।
- अगर किसी हैकर के द्वारा आपकी site के Login Page पर काफी सारे असफल login attempts लिए जाते हैं तो इसकी जानकारी पूरी Details (Username/Password) के साथ आपकी E-Mails पर Send कर दी जाती हैं।
- WordPress Login Page पर Google reCaptcha Set कर सकते हो।
- .htaccess और .wp-config files का बैकअप ले सकते हैं ताकि अगर आपकी साइट के साथ कुछ गलत हो तो उसे Restore किया जा सके।
- User accounts को Monitor करता हैं।
कौन सा WordPress Security Plugin आपके लिए Best हैं?
वैसे जितने कम से कम Plugins आप अपनी WordPress Site के लिए इस्तेमाल करेंगे, आपकी साइट की Healthy Speed के लिए उतना ही अच्छा रहेगा। इसीलिए केवल वो ही Plugin install करने चाहिए जितने कि Really में जरूरत हो।
- अगर आप किसी बड़ी और एक advanced Website के साथ हैं और अपनी Site के लिए Best Security चाहते हैं तो Sucuri Security Pro और iThemes Security Pro आपके लिए Best हैं।
- अगर आप एक Small और Basic Site के लिए Security Plugin तलाश रहे हैं तो WordFence और BulletProof Security में से आप चुन सकते हो।
- अगर आप एक Best Free WordPress Security Plugin की तलाश कर रहे हैं तो All in One WP Security और SecuPress Security आपके लिए Best Options हैं।
- WordPress Security के साथ-साथ Multi-purpose use जैसे कि Site के लिए कुछ Customization के Options भी चाहते हैं तो आपको JetPack Security की तरफ जाना चाहिए।
- Read More:
- 10+ WordPress Security Tips: WordPress Website Secure Kaise Kare?WordPress पर अपना Blog Start कैसे करें? Ultimate Blogging guide 2023WordPress Website के लिए Free SSL Certificate Setup कैसे करें?Best SEO Tutorial in Hindi (Ultimate Beginners Guide 2024)Long Tail Keywords Kya Hai? All You Need to Know in HindiGoogle Site Kit Plugin को WordPress Blog में Setup कैसे करें?SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? 14 ultimate tips in Hindi?New Bloggers के लिए 35 Blogging Tips and Tricks in HindiDomain Name के साथ Free Business Email ID कैसे बनाये?How To Backup a WordPress Site For Free in Hindi?
Conclusion:
जितने भी Security Plugins के बारे में मैंने ऊपर बताया है उनके अलावा भी काफी Security Plugins हैं लेकिन यहां मैंने केवल उनको List किया है जो मेरे Experience और Recommendation के हिसाब से Best हैं। अगर आपको लगता है कि इनके अलावा भी कोई Plugin इस Best WordPresss Security Plugin की list का हिस्सा बन सकता हैं तो आप नीचे Comment के द्वारा अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हो। हम उसे भी इस list का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे।
आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी! यह Post आपके लिए कितनी Helpful रही हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अगर आप WordPress Security से संबंधित कुछ और पूछना चाहते हैं तो वह भी Comment के द्वारा पूछ सकते हैं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!