Blog के लिए Best WordPress Plugins 2024 in Hindi

जय श्री श्याम दोस्तो: WordPress पर बने हर ब्लॉग की Beauty, Customization और Functionality में जितना योगदान WordPress Themes का होता हैं उतनी ही WordPress Plugins की भी भूमिका होती हैं। WordPress की Free Plugin Directory के अंदर Blogging के हर Niche और Category के हिसाब से हर प्रकार के Best Free WordPress Plugins उपलब्ध हैं।

आपका ब्लॉग चाहे किसी भी Blogging Niche पर हैं आप उस Niche की जरुरत के हिसाब से Plugins install कर सकते हो। वैसे जब भी कोई पहली बार Blogging Start करता हैं तो उसे यह Idea नहीं होता कि WordPress install करने के बाद उसे कौन-कौन से जरुरी Best WordPress Plugins अपने ब्लॉग के लिए install करने चाहिए?

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं Blog के लिए उस सभी जरुरी Best Essential WordPress Plugins की जानकारी Share करूँगा जो अपनी Web Hosting में WordPress install करते ही या यू कहें कि ब्लॉग बनाते ही आपको वर्डप्रेस में जरुर install करने चाहिए।

क्योंकि Blog की Security में, SEO (Search Engine Optimization) में, User friendly बनाने में, Earning करने में और Affiliate Sales बढ़ाने में WordPress Plugins का बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता हैं। इसलिए शुरुआत से ही अपने Blogging Experience को उत्तम बना के रखने के लिए यह जरुरी हैं कि आप ऐसे सभी Best WordPress Plugins को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में install कर के रखें।

Blog Ke Liye Best WordPress Plugins in Hindi?

1. Jetpack by WordPress.com:

JetPack WordPress Plugin

अगर इस Best Plugins for WordPress की लिस्ट में सबसे पहले और Top Plugins की बात करें तो मैं Jetpack Plugin को सबसे प्रथम स्थान देना चाहूँगा क्योंकि यह WordPress.com का ही एक अपना Official Plugin हैं। यही कारण हैं कि कुछ Web Hosting Companies जैसे कि A2Hosting और BlueHost अपनी होस्टिंग में WordPress installation के साथ-साथ ही इस जरुरी प्लगइन को वर्डप्रेस में इनस्टॉल कर देती हैं।

JetPack Plugin वैसे तो एक WordPress Security Plugin हैं लेकिन इसमें आपकी Site को Secure रखने के साथ-साथ और भी काफी सारे Features मिलते हैं जैसे कि:-

  • 1. आपकी साईट की Page Loading Speed को improve करने में मदद करता हैं।
  • 2. आप अपनी साईट पर Social Sharing Buttons Add कर सकते हो।
  • 3. Post Publish करते समय ही इस प्लगइन की हेल्प से आप उस post को अपने सभी Social Pages पर भी One-Click में ही Share कर सकते हो।
  • 4. यह आपकी वेबसाइट का Sitemap Generate करने में भी सहायक हैं।
  • 5. आपकी वेबसाइट की images को optimize करता हैं।
  • 6. वेबसाइट पर आने वाले Traffic की Details Track करने में Help करता हैं।

2. Akismet Anti-Spam:

Akismet Anti-Spam Security for WordPress

Akismet Plugin भी WordPress की ही एक अपनी कम्पनी Automattic का Official Plugin हैं। यह एक एंटी-स्पैम प्लगइन हैं जो आपकी site पर आने वाले Spam Comments को कंट्रोल करता है। यह Plugin भी ज्यादातर WordPress installation के समय ही install रहता है।
इस प्लगइन के कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • 1. आपकी Site पर आने वाले सभी Comments में से Spam Comments को Automatically Filter कर देता हैं।
  • 2. Site पर आने वाले सभी Comments में से आप कौन-कौन से Comments को Publicly Approved करना चाहते हैं इसके लिए इसका Comment Moderation feature काफी Help करता हैं।
  • 3. अगर Comment में कोई लिंक add करता है तो आप उस लिंक पर बिना क्लिक किए ही उसका Preview Check कर सकते हो।
  • 4. Spam और Total Blocked Comments की Full Details भी आप अपने WordPress Dashboard में ही Check कर सकते हो।

3. Yoast SEO:

Blog ke liye Best WordPress Plugins in Hindi

Yoast SEO WordPress Users के लिए एक Top Recommended Best WordPress Plugins में से एक हैं। यह एक SEO Focused WordPress Plugin हैं। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की सफलता के लिए SEO (Search Engine Optimization) का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता हैं। Yoast SEO आपकी साईट को Optimize करने में मदद करता हैं।

आपकी साईट को Optimize करने के लिए यह निम्न SEO Techniques पर काम करता हैं:-

  • 1. आप अपनी Post के Main Keyword को Target कर सकते हो।
  • 2. आपकी एक post के अंदर आपका Focus Keyword कितनी बार आना चाहिए इसको Control करता हैं।
  • 3. Post के अंदर Meta Description Add हैं या नहीं यह बताता हैं। अगर नहीं है तो आप इस Plugin के द्वारा Meta Description Add भी कर सकते हो।
  • 4. Post Title के अलावा अलग से SEO Title भी आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में Set कर सकते हो।
  • 5. हर Post के लिए internal linking और External linking को Manage करता हैं।
  • 6. Post Headings को सही तरीके से Add करने में आपको Guide करता हैं।

SEMrush

तो अगर आप अपनी साईट या ब्लॉग की हर Post के लिए एकदम Perfect तरीके से On Page SEO करना चाहते हो तो WordPress का यह SEO Plugin आपको जरुर install करना चाहिए। जो Features मैंने आपको बताए हैं उसके अलावा भी इस प्लगइन के बहुत सारे Features हैं। Yoast SEO के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को फॉलो कीजिये: (Know More about Yoast SEO)

4. Site Kit by Google:

ब्लॉग के लिए बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन्स 2020

Google की तरफ से यह अकेला Official WordPress Plugin हैं। Google Site Kit Plugin आपके ब्लॉग को google की सभी जरुरी Services से Connect करने में मदद करता हैं जैसे कि Google Search Console, Google Analytics, Google AdSense, PageSpeed Insights आदि।

इस Plugin को install करने और सभी जरुरी Services को Configure करने के बाद आप उनकी डिटेल्स सीधे अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ही देख सकेंगे। आपको अलग-अलग Sites पर जैसे कि AdSense, Analytics आदि पर जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।

Google Site Kit Plugin की कुछ मुख्य खूबियाँ इस प्रकार हैं:-

  • 1. आपकी Site पर आने वाले Daily Traffic की डिटेल्स मालूम कर सकते हो।
  • 2. हर Post पर आने वाले Total Visitors की जानकारी देने में हेल्पफुल हैं।
  • 3. ब्लॉग पर AdSense के द्वारा की गई Total Earning आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ही देख सकते हो।
  • 4. हर Post के द्वारा कितनी Earning हो रही हैं इसका पता चलता रहता हैं।
  • 5. ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली Posts (Popular Posts) की जानकारी मिलती हैं।
  • 6. पूरे ब्लॉग पर आ रहे Total Bounce Rate और हर Post पर आ रहे Total Bounce Rate को चैक कर सकते हो।
  • 7. इसके PageSpeed Insights tool के द्वारा आपको ब्लॉग की मोबाईल और कंप्यूटर पर Page loading speed का पता चलता हैं।
  • 8. ब्लॉग पर आने वाले Direct, Referral और Organic Traffic की Details Check कर सकते हो।

5. AMP for WordPress:

AMP for WordPress Plugin

आज के समय में लोग इन्टरनेट को कंप्यूटर से कहीं अधिक अपने मोबाइल पर Access करते हैं। इसके लिए अब यह बहुत जरुरी हो गया हैं कि आपका Blog Mobile Friendly होना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग पर मौजूद कंटेंट को लोग मोबाइल पर भी Easily पढ़ सके।

इसके साथ-साथ मोबाइल पर आपके ब्लॉग की Page loading speed जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही ज्यादा फायदा आपके ब्लॉग की सर्च रैंकिंग में भी होगा। आपके ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने और Page की loading speed को fast करने के लिए AMP For WordPress Plugin का इस्तेमाल किया जाता हैं।

यह प्लगइन आपके ब्लॉग के Web Pages को मोबाइल पर तेजी से Open करने में Help करता हैं। जिस प्रकार आप WordPress में डेस्कटॉप के लिए Theme install करते हो उसी प्रकार आप इस प्लगइन की मदद से मोबाइल के लिए भी अलग थीम Use कर सकते हो।

इसके free version में आपको 4 प्रकार की अलग-अलग AMP Mobile Themes मिलती हैं। और अगर आप इसका Pro Version लेते हो तो आपको काफी सारी Professional Themes मिलती हैं जो आपके ब्लॉग को मोबाइल पर एक Professional looking interface प्रदान करती हैं।

आजकल Google भी ऐसे Pages जो AMP Enabled हैं उनको Search Results में Top पर रखने को प्राथमिकता देता हैं इसीलिए आपको अपने WordPress Blog में AMP For WordPress plugin को जरुर install करके रखना चाहिए।

6. Wordfence Security:

Wordfence Security Firewall & Malware Scan

WordPress एक Open Source Content Management System (CMS) होने के कारण इसकी Security का भी ध्यान आपको खुद ही रखना पड़ता हैं। इसीलिए यह हमेशा से ही Hackers के लिए Targeted CMS रहता हैं इसी कारण से हर वेबसाइट या ब्लॉग Owner को अपने वर्डप्रेस के अंदर अलग से एक Dedicated Best Security WordPress Plugin का जरुर से इस्तेमाल करना चाहिए।

वैसे तो WordPress की अपनी Official Plugin Directory के अंदर काफी अच्छे-अच्छे Security Plugins हैं लेकिन मेरे अपने खुद के Experience के अनुसार Wordfence एक बहुत ही बढ़िया WordPress Security Plugin हैं। जो आपके वर्डप्रेस को काफी एडवांस तरीके से सिक्यूरिटी प्रदान करता हैं।

Wordfence Plugin के कुछ मुख्य Security Features इस प्रकार हैं:

  • 1. WordPress Website को Secure रखने के लिए login page पर आप इस Plugin के द्वारा Two-factor authentication जैसी मजबूत Security लगा सकते हो।
  • 2. आपके ब्लॉग में installed plugins के Status को Control करता है। अगर कोई Plugin Update नहीं है तो आपको इसके लिए ईमेल पर Notifications मिल जाता हैं।
  • 3. Brute force attacks जैसे खतरे से आपकी Site को Secure रखने के लिए limiting failed login attempts जैसा फीचर भी मिलता हैं।
  • 4. Google के reCAPTCHA feature के द्वारा login page को Secure रखता हैं।
  • 5. Comment Spamming filter से सुरक्षित रखना।
  • 6. Real-Time Hacking attempt को Monitor करता हैं।

7. UpdraftPlus:

Best Backup WP Plugins

अगर आपकी Site कभी Updation के दौरान या फिर आपकी किसी गलती की वजह से किसी कारणवश Break हो जाती हैं। और भगवान न करें आपकी Site पर भी हैकिंग नाम का खतरा आ जाए तो ऐसी स्थिति में आपके पास आपकी पूरी साइट का बैकअप होना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं।

Full Website Backup के द्वारा ही आप अपनी साइट को फिर से Restore कर सकते हो। ऐसी ही परिस्थितियो से निपटने के लिए UpdraftPlus एक बहुत ही बढ़िया प्लगइन है। UpdraftPlus WordPress Backup Plugins से आप अपनी साइट का Easily Backup और उसे Restore कर सकते हो।

UpdraftPlus के द्वारा आप अपनी साइट के बैकअप को Remote locations पर भी Store कर सकते हो। Remote storage backup के लिए UpdraftPlus के कुछ प्रमुख Remote locations निम्न है:

  • 1. Google Drive
  • 2. Dropbox
  • 3. Amazon S3
  • 4. RackSpace Cloud
  • 5. Updraft Vault
  • 6. DreamObjects
  • 7. OpenStack Swift
  • 8. Email

अपनी साइट का बैकअप लेने के लिए आप इनमें से किसी भी Remot location का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक Web Hosting से दूसरी Hosting में Site Transfer करने के लिए इसका Migrator Option एक बहुत ही important Tool हैं।

इससे पहले कि किसी भी छोटी या बड़ी गलती की वजह से आपकी सारी मेहनत एकदम से जीरो हो जाएं और आपके पास उसका 1% भी बैकअप न हो तो इसलिए इस WordPress Backup Plugin को जरूर इंस्टॉल करके रखें ताकि इसी किसी भी स्थिति में जरूरत पड़ने पर आप इसके Latest Backup से अपनी साइट को फिर से बिल्कुल वैसे ही Restore कर सकें।

UpdraftPlus Backup Plugin का Setup और इसके द्वारा अपनी साइट का Automatic Regular Backup कैसे लें? इसके लिए यह पोस्ट जरूर पढ़ें:

8. WP Forms:

Top WP Plugins 2020 in Hindi

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के एडमिन के लिए अपने Visitors से संपर्क बनाने के लिए Contact Form सबसे सही तरीका होता हैं। अगर आपकी साईट पर आने वाला कोई Visitor सीधे आपसे ही Contact करना चाहें तो इसके लिए जरुरी है कि आप अपनी साईट पर Contact us का पेज जरुर बनाये।

WP Forms आपको अपने ब्लॉग के लिए Easily Contact Form बनाने में हेल्प करता हैं। इस Plugin के Drag और Drop Feature के द्वारा आप केवल 1 मिनट में ही अपने Contact us page के लिए Contact form तैयार कर सकते हो।

इसके साथ-साथ अगर आप चाहें तो यह आपके Visitors के लिए एक अच्छा-सा Subscribe us और Newsletter Form भी बनाने में Help करता हैं।

9. WP Hide & Security Enhancer:

WP-Hide Security Plugin

अगर कोई अनजान व्यक्ति या हैकर किसी वर्डप्रेस वेबसाइट को हैक करना चाहता हैं तो वह सबसे पहले Brute Force Attack तरीके के माध्यम से उसे हैक करने की कोशिश करता हैं। जिसमे आपकी साईट के login page को एक्सेस कर अलग-अलग Username और Password डालकर वर्डप्रेस डैशबोर्ड तक पहुचने की कोशिश की जाती हैं।

WP Hide & Security Enhancer WordPress Plugin आपकी साईट पर होने वाले ऐसे ही खतरों को लगभग बिल्कुल कम करने में हेल्प करता हैं। वर्डप्रेस इंस्टाल करने के बाद सभी वेबसाइट का Default login URL (wp-admin और login) ही होता हैं जैसे कि exampl.com/wp-admin or example.com/wp-login
आपकी साईट के डोमेन नेम के साथ wp-admin या wp-login लगाने के बाद कोई भी आपके साईट के login page तक पहुच सकता हैं।

लेकिन इस प्लगइन के द्वारा आप अपनी वेबसाइट के इस Default WordPress Login URL को Change कर सकते हो ताकि कोई आपकी साईट के login page तक को भी Access न कर पाए। इस Security tool को लगाते ही आप अपनी साईट को लगभग 70% तक किसी भी अनचाहें खतरे से सुरक्षित रखने में सफल हो चुकें होंगे।

Default WordPress Login URL को Change करने के अलावा आप बाकी Default WordPress Directories जैसे कि wp-themes, wp-plugins, wp-admin और wp-content आदि सभी default URL को भी Hide और Change कर सकते हो।

इसलिए WordPress Security को ध्यान में रखते हुए इस Best WordPress Plugin को भी आपको जरुर install करना चाहिए।

10. Thirsty Affiliates:

Thirsty Affiliates WordPress Plugin

अगर आप अपनी साइट पर Online Earning के लिए Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते हैं तो Thirsty Affiliates WordPress Plugin का आपको जरूर Use करना चाहिए।

इस Plugin के द्वारा आप अपने Affiliate Links को Optimize कर सकते हो जोकि आपकी Affiliate Earnings के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हैं। आपकी हर पोस्ट को Affiliate friendly बनाने के लिए यह प्लगइन Easily affiliate links और images को insert करने में Help करता है।

Conclusion:

हर Plugin हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए जरूरी नहीं है कि Useful हो लेकिन इस आर्टिकल में मैंने जिन Plugins का चुनाव किया है वह सभी के सभी Plugins लगभग हर वेबसाइट या ब्लॉग में जरूर इंस्टॉल रहने चाहिए।

वैसे आप अपने वर्डप्रेस में जितने कम से कम Plugins का इस्तेमाल करेंगे आपकी WordPress Website की Healthy Performance के लिए उतना ही अच्छा रहता हैं। ज्यादा plugins install करने से आपकी Site Slow हो जाती हैं। लेकिन ये सभी Plugins ऐसे हैं जो आपको अभी नहीं तो फिर कभी अपनी वर्डप्रेस में इंस्टॉल करने ही पड़ेंगे। क्योंकि ये सभी Best WordPress Plugins हर साइट की जरूरी जरूरत की तरह हैं।

Bluehost Hosting Discount Coupon

आशा करता हूं यह जानकारी “Blog के लिए Best WordPress Plugins 2022 in Hindi” आपके लिए काफी Helpful रही होगी आपको पसंद आई होगी! यह पोस्ट आपको कैसे लगी? हमे नीचे कमेंट के द्वारा जरूर बताए। इस जानकारी को बाकी और लोगों तक पहुंचाने के लिए Share करना न भूलें क्योंकि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है।

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.