WordPress Site Ke Liye 6 Best Web Hosting Company in Hindi (2024 Edition)

जय श्री श्याम दोस्तों: किसी भी New Blogger के लिए एक Perfect Web Hosting का चुनाव करना थोड़ा सा मुश्किल कार्य होता है क्योंकि उस समय उसको पता ही नहीं होता कि इंटरनेट की दुनिया में कौन-कौन से Best Web Hosting Providers है? तथा कौन सी Web Hosting Company की Hosting को वह अपने New Blog या Website का आधार बनाएं जिससे कि भविष्य में उसे किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Best Web Hosting Providers 2020 in Hindi

अगर आप भी अपना एक नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं और इसके लिए आपको Best Web Hosting Companies के बारे में जानना आवश्यक है जिससे कि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से अपने Blog के लिए एक सही Web Hosting Company का चुनाव कर सके।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Web Hosting Providers in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको पढ़ने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Right और Perfect Web Hosting चुनने में आसानी हो सके।

Best Web Hosting Providers 2024 in Hindi

1. BLUEHOST

A WordPress RECOMMENDED Web Hosting Provider

वर्ष 1996 में BlueHost ने internet की Hosting Market में कदम रखा था और तब से लेकर आज तक यह 15 लाख से भी ज्यादा Websites के लिए होस्टिंग का आधार बन चुका है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि BlueHost को Hosting जैसी Services में काफी ज्यादा अनुभव प्राप्त है। अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो खुद वर्डप्रेस भी आपको BlueHost की Web Hosting लेने के लिए ही Recommend करता है।

Best Web Hosting Providers in 2020 HINDI

क्योंकि 2005 से Bluehost WordPress का Official Web Hosting Partner है इसीलिए वर्डप्रेस हमेशा से ही Bluehost की वेब होस्टिंग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है तथा WordPress के लिए अच्छे-अच्छे Offers भी लाता रहता है। इसकी Customer Support भी काफी कमाल की है जिससे आप 24/7 Support प्राप्त कर सकते हैं।

Bluehost से Web Hosting लेने पर Domain Name भी Free में मिलता हैं

अगर BlueHost के Starting Hosting Plan (Shared Hosting) की बात करे तो Bluehost के साथ आप केवल $2.75 (Rs.193) Monthly Charges के साथ अपनी Site Start कर सकते हैं।

Bluehost Shared Hosting Plans Features

BlueHost की Shared Hosting Category में आपको 4 अलग-अलग प्रकार के Plans मिलते हैं।

2. A2Hosting

A Fastest Web Hosting Provider

A2 Hosting Company सन 2001 से internet के Hosting और Domain Field में लगातार कार्यरत है। यह एक US-based Hosting Company है। A2 Hosting इंटरनेट की दुनिया में Best Web Hosting Provider में से एक है और Hosting और Domain Name क्षेत्र में इसने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

A2 Hosting Review in HIndi 2020

अगर आप अपनी Website या WordPress Blog को एक अच्छी Hosting के द्वारा Host करना चाहते हैं तो A2Hosting अपने Customers के लिए काफी अच्छे-अच्छे प्लान Offer करती है। A2Hosting Shared, Cloud, VPS, Reseller, Dedicated और WordPress Hosting प्रदान करती है।

इसके Starting Hosting Plan (Shared Hosting) की बात करें तो $2.99 (Rs.219) प्रतिमाह के Affordable Low Price के साथ आप अपनी वेबसाइट को होस्टिंग प्रदान कर सकते हैं। वैसे बाकी दूसरी Companies के Shared Hosting Plans की तुलना में A2 Hosting थोड़ी सी Costly है। लेकिन इसकी Awesome Service और Support को देखते हुए Cost के इस छोटे से Difference को ज्यादा महत्व देना उचित नहीं है।

A2hosting All Shared Hosting Plans Features

A2Hosting की Shared Hosting Category में भी 4 अलग-अलग प्रकार के Plans उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें:

3. HOSTINGER

A Best affordable Web Hosting (Best for Beginners)

Hostinger भी Web Hosting Provider के रूप में काफी बड़ा नाम हैं। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। इसके About Us Page के अनुसार इन्होने 178 Countries में 29 Million Users के लिए होस्टिंग सर्विस प्रदान की हुई हैं और हर दिन लगभग 15 हज़ार नए Users इनके साथ जुड़ रहें हैं।

Top Web Hosting Providers in India 2021 HINDI

अगर आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक अच्छी और Low Budget वाली Web Hosting लेना चाहते है तो Hostinger आपके लिए Best हैं। आपको बाकी Hosting Companies के मुकाबले Pricing के हिसाब से काफी सारे सस्ते Hosting Plans Hostinger की Website पर मिल जायेंगे।

अगर आप Hostinger से होस्टिंग लेते हैं तो आप US, UK, Indonesia, Brasil, Netherlands, Lithuania और Singapore सात जगहों में से अपनी Server Location खुद चुन सकते हैं। इसके अलावा आपको इसकी Performance और Support देखने के लिए पूरे 30 दिनों की Money Back Guarantee भी मिलती हैं।

अगर इसके सबसे सस्ते और शुरुआती Web Hosting Plan (Shared Hosting) को देखे तो यह मात्र $0.99 (Rs.72) Monthly शुल्क के साथ उपलब्ध हैं। लेकिन इसके Renewals के समय आपको Rs.159 Monthly खर्च करने होंगे।

अगर मैं INDI GYAN की होस्टिंग की बात करूँ तो यह भी Hostinger के सर्वर पर ही Hosted हैं।

Hostinger All Shared Hosting Plans Features

Hostinger की Shared Hosting Category में 3 अलग-अलग प्रकार के Plans मिलते हैं।

4. HOSTGATOR

HostGator ने Internet के छेत्र में अपनी शुरुआत October 22, 2002 को की थी और आज की तारीख में यह एक Reputed और Best web hosting company बन चुकी हैं। अपनी Services के मामले में यह और बाकी विरोधी कंपनियों जैसे कि BlueHost से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। इसकी Customer Support भी बहुत ही बढ़िया हैं। आप 24/7 कभी भी इनकी Support Team से अपनी Query के लिए वार्तालाप कर सकते हैं।

Best Web Hosting Providers in 2020 HINDI

Hostgator लगभग सभी प्रकार की Web Hosting जैसे कि Shared hosting, Cloud hosting, WordPress hosting, Reseller Hosting, VPS hosting, Dedicated hosting में कार्यरत हैं। सभी प्रकार के Hosting Plans के साथ आपको 45 days की Money Back Guarantee भी मिलती हैं जिसका मतलब हैं कि अगर आप इनकी Services से Satisfied नहीं है तो 45 दिनों के अंदर पूरे पैसे वापसी के लिए Clam कर सकते हैं।

अगर Hostgator के Starting Plan (Shared Hosting) की बात करे तो केवल $2.75 (Rs.201) मासिक शुल्क के साथ आप अपनी Website/Blog Start कर सकते हैं। Hostgator में भी आप India और US के Server की Location चुन सकते हैं।

Hostgator All Shared Hosting Plans Features

Hostgator की Shared Hosting Category में 4 अलग-अलग प्रकार के Plans उपलब्ध हैं।

5. FastComet

वैसे तो FastComet को Hosting Field में अधिक समय नहीं हुआ हैं इसकी Starting सन् 2013 में हुई थी, लेकिन अपनी बढियां Services और Customer Support ने इसे बहुत ही कम समय में Internet Users के बीच में काफी लोकप्रिय बना दिया हैं।

Best Web Hosting Providers in 2021 HINDI

इसलिए FastComet को भी मैंने इस Best Web Hosting Companies की List में स्थान देना उचित समझा जो आपकी Website/Blog को एक मजबूत Hosting Service देने में पूर्णता सक्षम हैं। दुनिया भर में इसके पूरे 11 Data-centers हैं।

45 दिनों की Money Back Guarantee के साथ अगर आप इनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं होते हैं तो 45 दिनों के अंदर आप पैसे वापसी के लिए Clam भी कर सकते हैं। इसके Starting Hosting Plan (Shared Hosting) की बात करें तो $2.95 (Rs.215) प्रतिमाह की Price Value के साथ आप अपनी वेबसाइट को Host कर सकते हैं।

FastComet All Shared Hosting Plans Features

FastComet की Shared Hosting Category में 3 प्रकार के Plans उपलब्ध हैं।

6. Reseller Club

ResellerClub भी Hosting Provider के रूप में काफी बड़ा नाम हैं। यह अभी तक दुनिया भर में 200,000+ Websites/Blogs के लिए Hosting प्रदान कर चुका हैं। अगर आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक अच्छी और Low Budget वाली Web Hosting लेना चाहते है तो ResellerClub आपके लिए Best हैं।

अगर आप ResellerClub से होस्टिंग लेते हैं तो आप US, India और UK तीनो में से अपनी Server Location खुद चुन सकते हैं। आपको बाकी Hosting Providers के मुकाबले Pricing के हिसाब से काफी सारे सस्ते Hosting Plans ResellerClub की Website पर मिल जायेंगे।

ResellerClub All Shared Hosting Plans Features

ResellerClub की Shared Hosting में 3 प्रकार के Plans मिलते हैं।

Conclusion:

अगर आप एक नया ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए Best Web Hosting Providers in India 2024 में से किस कंपनी को चुनना पसंद करेंगे? और अगर आप एक Blogger हैं और आप अपने Current Web Hosting Provider की Service से संतुष्ट नहीं है इसलिए किसी दूसरी Hosting Company में जाना चाहते है तो कौन से Web Hosting Company आपको सही लगती है हमे Comment के द्वारा जरुर बताए। अगर आप हमसे इससे सम्बंधित कुछ और पूछना चाहते है तो भी आप Comment Box में अपनी बात लिख सकते हैं।

आप सभी को जय श्री श्याम। HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 thought on “WordPress Site Ke Liye 6 Best Web Hosting Company in Hindi (2024 Edition)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.