WordPress Site Ke Liye 10 Best Free WordPress themes in Hindi

जय श्री श्याम दोस्तों: क्या आप एक ब्लॉगर हैं और अपने WordPress Blog के लिए एक अच्छी सी Free WordPress Theme के बारे में इंटरनेट पर Search कर रहे हैं? क्योंकि अगर आप Google पर Best Free WordPress Themes लिखकर Search करते हो तो आपको हजारों-लाखों Themes मिल जाएंगी। लेकिन किसी भी New Blogger के लिए Best Theme का चुनाव करना किसी सरदर्द से कम नहीं होता हैं।

वैसे भी एक ब्लॉगर के लिए किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की सफलता में एक ब्लॉग का Good Looking interface भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। इसके साथ साथ यह आपके ब्लॉग की Overall Performance पर भी बहुत प्रभाव डालता है।

अगर आपके ब्लॉग का Design बहुत ही अच्छा हैं तो Visitors आपके ब्लॉग पर Time Spend करते हैं जिससे आपके ब्लॉग के Bounce rate में भी काफी सुधार होता हैं। आपके ब्लॉग की Loading Speed पर भी आपके Design (Theme) का काफी असर देखने को मिलता है।

और यह सब तभी संभव हो पाता है जब आप अपने ब्लॉग के लिए Theme का चुनाव करते समय समझदारी का परिचय देते हैं। ऊपर बताए गए सभी Work तभी सही से काम करेंगे जब आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छी सी WordPress Theme का Setup करते हो।

10 Best Free WordPress Themes for Bloggers in Hindi

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज के इस Article में किसी भी ब्लॉग के लिए 10 Best Free WordPress Theme के बारे में बात करेंगे। जिनका इस्तेमाल आप अपने WordPress Blog के लिए कर सकते हो।

WordPress के सही Platform के साथ शुरुआत करें।

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप Blogging के field में काफी आगे तक जाना चाहते हैं तो Blogging की शुरुआत करते समय ही WordPress के एकदम सही Platform का चुनाव करें क्योंकि WordPress के भी दो महत्वपूर्ण Platforms होते हैं।

WordPress.com और WordPress.org जिनमें WordPress.org किसी भी New Blogger के लिए Blogging Start करने का सबसे बढ़िया Platform हैं।

WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको हमारी WordPress.com और WordPress.org – Blogging के लिए क्या Best हैं? यह Post जरुर पढ़नी चाहिए।

WordPress.org एक Open Source Platform हैं जिसमें आपको हजारों काफी ऐसी Free Themes, Tools और Extensions मिल जाएंगे जो कि Future में आपके WordPress Blog को Grow करने के लिए रामबाण की तरह काम करेंगे।

WordPress पर blog बनाने के लिए आप हमारी Step by Step full Guide “WordPress.org पर Website या Blog कैसे Create करें? को follow कर सकते हो।

WordPress पर Blog बनाते समय ही आपको अपनी Site के लिए एक अच्छी सी Theme का चुनाव करना होता हैं। इसीलिए आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम Best 10 Free WordPress Themes का Collection लेकर आए हैं। जिनमें से आप किसी भी Theme को WordPress Blog बनाते समय install कर सकते हो।

10 Best Free WordPress Themes for Blog 2024

1. Hueman

Hueman WordPress Theme किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक बहुत ही Popular multi-column layout theme हैं। ब्लॉग पर इस Theme को install करने के बाद इसमें काफी Easy Customization Options उपलब्ध है। इसमें users लिए Custom header, Full width layout, Two-column layout, Custom sidebar और Custom theme colour जैसे काफी Advanced options हैं।

Best Theme for WordPress Blog in Hindi

अपने Blogging के शुरुआती दौर में मैंने इस Theme को अपनी ब्लॉग पर काफी समय तक इस्तेमाल किया था। लगभग जितनी भी Free WordPress Themes का मैंने अपने अलग-अलग ब्लॉग पर इस्तेमाल किया था उन सभी के मुकाबले Hueman WordPress Theme में सबसे ज्यादा Customization के Options ब्लॉग को एक Unique interface प्रदान करने के लिए उपलब्ध है।

यह किसी भी तरह के Rich WordPress Blog या Magazine Website के लिए एकदम Perfect Free WordPress Themes में से एक है।

2. ADMIRAL SPORTS

Admiral भी सभी Popular free WordPress themes में से एक हैं जोकि काफी Premium features के साथ users के लिए WordPress की Free Theme directory में उपलब्ध हैं जैसे कि Featured posts, Slideshow, infinite scroll, और Responsive two sidebar layout आदि।

WordPress Blog ke Liye Best Free Theme in Hindi

यह एक Beautiful और Magazine Style WordPress theme हैं जो Sports blogs, Magazine, और News Websites के लिए एकदम Suitable Theme हैं। इसमें आपके ब्लॉग के Homepage को Professional interface देने के लिए Magazine homepage template का Support भी हैं।

3. Responsive mobile

अगर आप अपनी WordPress website के लिए एक Dedicated Business WordPress Theme की तलाश में हैं तो Responsive Mobile theme आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह Computer Screen के साथ-साथ मोबाईल फोन के लिए भी पूर्णतया Responsive हैं।

WordPress Blog Ke Liye Best Free Themes in Hindi

Responsive Mobile theme Customization के लिए 9 Page Templates, 11 Widget Areas, 6 Template Layouts, 4 Menu और 3 different footer widget layout Positions के साथ उपलब्ध हैं। अगर आप कोई Online Store Create करना चाहते हैं तो यह theme पूरी तरह से Woo-commerce compatible भी हैं।

4. GeneratePress

GeneratePress किसी भी WordPress Blog के लिए एक बहुत ही Lightweight, Responsive और Most popular theme हैं। अगर इसके Free version को देखे तो यह एक एकदम Simple WordPress theme है लेकिन अगर आप एक Page Builder का इस्तेमाल करते हैं तो GeneratePress आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया WordPress theme की तरह Work कर सकती हैं क्योंकि यह सभी page builders plugins जैसे कि Beaver Builder, Elementor, Site-origin page builder आदि के साथ काफी अच्छे से Work करती है।

Best Free and Light weight Theme for WordPress

अगर आप इस Theme के साथ कोई भी एक Page builder plugin install कर लेते हैं तो आप इसके limited Customization से आगे निकल सकते हो। यह total 9 Widgets areas, 5 Sidebar layouts, Dropdown Menus और 5 Menu locations को Support करती हैं। यह एक easy तो Customize और Easy to optimize for SEO Theme हैं।

5. CityLogiic

CityLogic एक Modern design के साथ Eye-Catching WordPress Theme हैं। जोकि Business, Travel, Food, Decor, Lifestyle, Sport आदि किसी भी तरह की WordPress Website को Create करने के लिए एकदम Perfect Theme हैं।

WordPress Ke liye Best Free Themes

यह Theme SiteOrigin’s Page Builder plugin के साथ भी अच्छे से Work करता हैं जिससे आप बिना किसी Coding के अपने ब्लॉग के लिए कोई भी Professional looking Page Create कर सकते हो। इसके साथ-साथ यह online Store Create करने के लिए Most popular Plugin “Woo-commerce” को भी Support करती हैं।

6. The Writers Blog

The Writers Blog एक बहुत ही Stylish और Multi-purpose free WordPress theme हैं जोकि Visitors को पहली बार में ही impress करने के लिए काफी है। इसको बाकी किसी भी Theme के मुकाबले एकदम Unique और Different तरीके से Design किया गया है।

The Writers Blog WordPress Theme

यह informative website, portfolio, landing page, resume, online journal, non-profits, consultants आदि प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए उपयुक्त Theme हैं। Welcom Page Slider इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता हैं। किसी भी Blog की Social Strength को Powerful बनाने के लिए इसमें social media icons का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया गया है।

कुल मिलाकर अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसी Unique और Beautiful Theme का Setup करना चाहते हैं जिसे दिखने के बाद आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई भी Visitor पहली बार में ही impress हो जाएं। तो The Writers Blog आपके ब्लॉग को ऐसा ही look दे सकती हैं।

7. Colormag

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए एक Magazine style layout Theme तलाश कर रहे हैं तो एक बार ColorMag free WordPress theme को जरूर try करें। Popular Posts और Different Categories को Homepage पर display करने के लिए इसमें elegant grid का इस्तेमाल किया गया है। जो किसी भी theme को Magazine look देने के लिए जरूरी होता है।

ColorMag Free WordPress Theme for Blog

ब्लॉग की अलग-अलग Category, Slider को अलग-अलग दिखाने के लिए इसमें 15 Different widget areas तथा Ads placement के लिए है 6 Custom widgets को जगह दी गई है। Theme का अपनी पसंद अनुसार Color set करने का option भी blog users के लिए उपलब्ध है। ब्लॉग की हर Category का को अलग-अलग Color से भी Unique look दिया जा सकता हैं।

यह News, Newspaper, Magazine, Publishing, Business, etc. के लिए एकदम Suitable Theme हैं। इसके साथ-साथ इसे SEO (Search engine optimization) और fast loading speed को ध्यान में रखकर Optimize किया गया है।

8. Ribosome

Ribosome एक Simple, Neat and Clean Magazine Style Free WordPress theme हैं। यह Theme inbuilt Gutenberg support के साथ आती हैं। Navigation के लिए केवल एक ही Navigation Menu जबकि Top में Social Menu के Setup को जगह दी गई हैं।

Ribosome WordPress Theme

Theme color बदलने के लिए 5 Colors (blue, green, orange, pink or red) options हैं। इसके साथ-साथ custom header, custom background, Two-column layout, 6 Google fonts, Ads और related posts के लिए Two widgets Areas, rounded और squared Thumbnails इसके मुख्य Features हैं।

9. Poseidom

अगर आप किसी ऐसी Theme को अपने ब्लॉग पर Setup करना चाहते हैं जो Full-width Slider के साथ आती हैं तो Poseidon free WordPress theme आपकी इस उम्मीद पर खरी उतर सकती हैं। इसके Full-width Slider को आप अपनी latest blog posts और Popular posts के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।

Poseidon theme for wordpress

यह Full white background के साथ काफी Spacious Theme हैं जोकि Article पढ़ने के लिए एकदम idle theme हैं। आप चाहे तो इस Theme को किसी भी simple WordPress Blog के लिए या फिर चाहे तो किसी Magazine website के लिए भी Use में ले सकते हो।

10. Conica

Conica किसी भी Website या Blog के एक बहुत ही अच्छी Multi-Purpose Theme हैं जो कि किसी भी तरह की वेबसाइट को बनाने के लिए एकदम अनुकूल है। अगर Customization की बात करें तो इसमें आपको 2 Color schemes, 2 site layouts, 5 Blog layouts, 4 header layouts, 3 footer layouts, multiple page templates जैसे Awesome features मिल जाएंगे।

Conica WordPress Theme

इसके साथ-साथ Layouts, Colour themes, Header आदि को अपनी पसंद के अनुसार Customize, करने के लिए वर्डप्रेस के Theme Customization में users के लिए काफी ज्यादा Options उपलब्ध है।

Conclusion:

हम आशा करते हैं कि Post को पढने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Right और Suitable WordPress Theme चुनने में काफी Help मिलेगी! वैसे ऊपर बताई गई सभी Best Free WordPress Themes के Collection में से आप अगर कोई theme चुनते हैं तो इनके Free Version में आप उतना Support और Customization नहीं प्राप्त कर पाएंगे जितना कि इनके Premium (Paid) Version में।

हांलाकि अगर आप blogging में अभी शुरुआत ही कर रहे हैं तो फिर मैं आपको Recommend करूँगा कि आप अभी सिर्फ इनके Free Version के साथ ही चले।

अगर मैं अपने शुरुआती दौर की बात करू तो मैं इस Best Free WordPress Themes के Collection में से सबसे पहली Theme “Hueman” का use अपने ब्लॉग के लिए किया करता था। जिसके Free Version में भी आपको बाकी Themes के मुकाबले काफी ज्यादा advance और Customization के options मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

आशा है कि यह जानकारी “10 Best Free WordPress Themes for Bloggers in Hindi” आपको पसंद आई होगी! इस Post के बारे में आप अपने विचार हमे Comment Box के माध्यम से बता सकते हो। ऊपर बताई गई Themes में से आपको कौन सी theme अपने WordPress blog के लिए सही लगी, Comment के द्वारा जरुर बताये।

आप सभी को जय श्री श्याम। HAPPY BLOGGING!

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, BLOGGER BRAIN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

5 thoughts on “WordPress Site Ke Liye 10 Best Free WordPress themes in Hindi”

  1. आपने काफी बढ़िया article लिखा है।

    में अपने ब्लॉग पर astra theme का इस्तेमाल करता हूँ, लेकिन मैं भी आपकी theme की तरह newspaper की magzine theme का इस्तेमाल करना चाहता हूँ।

    क्या मेरे ब्लॉग के लिए यह theme बिलकुल ठीक रहेगी?

    Reply
    • मैंने आपका ब्लॉग देखा, आप जो थीम अभी इस्तेमाल कर रहें हैं वो भी काफी अच्छी वर्डप्रेस थीम हैं लेकिन अगर आप NewsPaper WordPress Theme इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह एक Evergreen WordPress Theme हैं आप इसे भी Use कर सकते हो। लेकिन यह एक Paid Theme हैं आप इस लिंक के माध्यम से इसके Paid Platform तक पहुच सकते हैं: https://indigyan.com/offer/newspaper-theme/
      धन्यवाद।

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.