जय श्री श्याम दोस्तों:
क्या आप अपने ब्लॉग पर Social Media Share Buttons Add करना चाहते हैं ताकि आप के Visitors आपके Content को सभी Social Media Platforms पर आसानी से Share कर सकें, क्योंकि अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपकी अपनी एक WordPress Website या Blog हैं तो आप समझ सकते हैं कि आज के समय में किसी ब्लॉग की सफलता के लिए Social Media Platforms का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं।
आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers के द्वारा आपके Content को Socially जैसे कि Facebook, Twitter, LinkedIn और WhatsApp पर जितना अधिक Share किया जाता हैं उसकी Ranking में उतना ही अधिक फायदा होता हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में मैं आपको Step by Step बताऊंगा कि आप अपने WordPress Blog में Social Media Share Buttons Add कैसे कर सकते हो? (How to Add Social Media Share Buttons on WordPress Blog in Hindi?)
Blog में Social Media Share Buttons Add करना क्यों जरूरी हैं?
किसी भी ब्लॉग में चाहे वह WordPress पर बना हो या फिर Google के Free Platform BlogSpot पर, दोनों के लिए ही Social Media Sharing icons बहुत ही जरूरी होते हैं। जैसे कि:
- 1. अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers को कोई जानकारी अच्छी लगती है और वह उसको दूसरों के साथ भी Share करना चाहे तो Social Media Share Buttons होने की वजह से वह आसानी से शेयर कर सकता है।
- 2. ब्लॉग पर Setup हुए Social Media Sharing Buttons किसी भी ब्लॉग को एक Professional interface प्रदान करते हैं।
- 3. ये आपके ब्लॉग की External links building में मदद करते हैं।
- 4. ब्लॉग पर Traffic प्राप्त करने में Help करते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की Ranking improve होती हैं।
- 5. जब कोई आपके ब्लॉग को किसी Platform पर Share करता है तो उससे आपके ब्लॉग की Free में Advertising हो जाती है और आपके ब्लॉग को Free में Promotional मिलता है।
- 6. Social Media Sharing Buttons आपके ब्लॉग के SEO में भी काफी Helpful हैं क्योंकी जितना Traffic आपके ब्लॉग पर आएगा उतना ही SEO Ranking में सुधार होगा।
WordPress Blog में Social Media Share Buttons Add Kaise Kare?
वैसे तो अगर आप अपने WordPress Blog में Social Media Share Buttons लगाना चाहते हो तो इसके लिए काफी सारे Plugins आते हैं लेकिन मैं यहाँ आपको केवल 3 Best Social Sharing Plugins For WordPress के बारे में बताऊंगा कि आप उनकी Help से आप कैसे अपने WordPress Blog या Website पर Facebook, Twitter, WhatsApp, Linkedin आदि के जैसे Social Features Add कर सकते हो? जोकि निम्न हैं:-
- 1. Jetpack
- 2. Social Pug
- 3. Sassy Social Share
चलिए अब एक-एक करके इन तीनो impressive WordPress Plugins के बारे में Step by Step समझ लेते हैं:
1. Jetpack
Jetpack मेरे हिसाब से WordPress के लिए Most Recommended WordPress Plugins में से एक हैं। यह सिर्फ Social Media के लिए ही नहीं बल्कि आपके Blog की Security को ध्यान में रखते हुए भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण WordPress Plugin हैं। इस Post के लिखे जाने तक इसके 5+ Million Active Installations पूरे हो चुके थे।
अपने WordPress Blog में JetPack Plugin के द्वारा Social Media Share Buttons Add करने के लिए निम्न Steps Follow करे:-
STEP-1:
installing JetPack Plugin: सबसे पहले अपने आपको JetPack Plugin install करना हैं इसके लिए अपने WordPress Dashboard में Login करने के बाद Plugins → Add New में जाए।
ऊपर Top Right Corner में JetPack Type करें और WordPress Plugin Show होने के बाद Install Now → Activate पर Click करें।
STEP-2:
Setup JetPack: इस Plugin को Activate करते ही आपके सामने आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page आ जाता है जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। JetPack Plugin को आपकी Site पर Work करने के लिए आपको अपनी Site को wordpress.com से Connect करना होगा। इसके लिए यहां पर Set up JetPack पर क्लिक करें।
अब यहां पर अपना Email Address, Username और Password जैसी Details सही-सही भरने के बाद Create your account पर Click करें। Click करने के बाद थोडा सा Wait करें यहाँ पर WordPress.com आपकी site से Connection जोड़ने में थोड़ा सा समय लेता हैं।
इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Page आ जाता हैं जहाँ पर आपको 3 प्रकार के Pricing Plans देखने को मिलते हैं जैसा कि आप image में देख सकते हो। यहाँ पर आपको सबसे नीचे एक Option मिलता हैं “Start with free” उस पर click करें।
“Start with free” पर click करते ही आपका Free JetPack Setup Complete हो जाता हैं। यहाँ Continue पर click कीजिये।
STEP-3:
Setup Social Sharing Buttons: Continue पर click करने के बाद आप अपनी Site के wordpress.com के Dashboard पर आ जाते हैं यहाँ Left sidebar में नीचे WP-Admin पर Click करें। जोकि आपको आपकी Site के wordpress.org के Dashboard पर Redirect कर देता हैं।
अब यहाँ JetPack → Settings पर click करें। इसके बाद Sharing पर click करने के बाद “Add sharing buttons to your posts and pages” को Enable करें दे।
अब Left side bar में Settings → Sharing कर Click करें।
अब Sharing Settings के अंदर जो भी Social Media Share Buttons आप अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हैं उसे Available Services के सामने से Drag कर Enabled Services की तरफ नीचे ले जाए।
इसके साथ-साथ Right Side में उपलब्ध Grey Color के अंदर आप जो भी रखेंगे वह More Button के अंदर Hide रहेगा। Set करने के बाद ये Social Sharing Buttons आपके ब्लॉग पर कैसे दिखाई देंगे उसका आप नीचे Live Preview देख सकते हो।
अब थोडा सा नीचे की तरफ Scroll करने के बाद बाकी Settings भी अपने हिसाब से कर ले, जैसे कि Button Style, Sharing label और आप Sharing icons कहाँ-कहाँ पर Show करना चाहते हैं आदि।
इसके बाद Save Changes पर click कर की गई Settings को Save कर ले।
JetPack से आप केवल अपने ब्लॉग पर Social Media Share Buttons ही नहीं लगा सकते हो बल्कि यह Multi work WordPress Plugin आपके ब्लॉग के लिए और भी काफी महत्वपूर्ण काम करता है जैसे कि:
- आपके ब्लॉग की Loading Speed को Fast करने में काफी Helpful हैं।
- ब्लॉग पर Daily, Weekly, Monthly और Yearly का Traffic चैक कर सकते हो।
- ब्लॉग का Full Backup लेने और Restore करने में मदद करता हैं। (Premium)
- आपके ब्लॉग को Firewall Protection प्रदान करता हैं।
- Blog के Uptime और Downtime को भी Monitor करता हैं।
- आपकी Blog Post के अंदर Related Post Add कर सकते हो।
- JetPack Plugin के द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए Contact Form Create कर सकते हो।
- Email के द्वारा Blog Post Publish कर सकते हो।
- अपने सभी Social Pages पर Automatically Blog Post Share कर सकते हो।
- Site Verification कराने और Sitemaps Generate करने में सहायक है।
2). Social Pug:
Social Pug किसी भी ब्लॉग पर Social Media Sharing Buttons Add करने के लिए दूसरा महत्वपूर्ण WordPress Plugin हैं। इसका User interface भी एकदम साधारण सा है जिसे कोई भी Easily Setup कर सकता हैं। और यह Specially सिर्फ ब्लॉग पर Social Media Sharing Buttons Add करने के लिए ही बनाया गया है। चलिए फिलहाल समझते हैं कि इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर Socially Features कैसे Add कर सकते हो?
Adding Social Pug Share Buttons on Blog:
1). सबसे पहले आपको JetPack के Step-1 की तरह ही अपने WordPress Blog में Social Pug Plugin install और Activate करना हैं।
2). Plugin Activate हो जाने के बाद WordPress के Left Side Bar में सबसे नीचे Social Pug → Toolkit पर Click करें।
3). यहाँ पर आपको 2 प्रकार के Social Share Tools मिलते हैं Floating Sidebar और Inline Content. आप जिस भी तरह से अपने WordPress Blog पर Social Media Share Buttons ADD करना चाहते हैं उसका Toggle bar Activate करें दे, आप चाहे तो दोनों तरह से भी Add कर सकते हो। Toggle bar Activate करने के बाद अब Settings पर Click करें।
4). अब यहाँ से आप Sharing Buttons की Settings अपने हिसाब से कर सकते हो। Select Networks पर Click कर और बाकी Social Buttons Add करने का Option भी आपके पास हैं। उसके बाद नीचे की तरफ Scroll करने पर Display Settings, Buttons Share Counts और Post Type Display Settings जैसे Options के द्वारा आप इन्हें Customize कर सकते हो। अंत में सबसे नीचे Save Changes पर Click करें।
3). Sassy Social Share:
Sassy Social Share WordPress Plugin आपके ब्लॉग के लिए एक बहुत ही Interesting और Unique Social Plugin हैं। इसके Buttons का Display Style आपके ब्लॉग को एकदम Unique Look प्रदान कर सकता हैं। सबसे अच्छी बात इसमें लगभग 100 से भी ज्यादा Social Share Buttons Add करने के लिए उपलब्ध हैं।
इसके साथ-साथ आप Floating Share Bars, Before Content Share Bars और After Content Share Bars तीनो तरह से Social Buttons अपने ब्लॉग पर Apply कर सकते हो। और Social Share Counts का Feature किसी भी WordPress Blog के लिए इसकी Recommendation को और भी मजबूत बनाता हैं।
Adding Sassy Social Share Buttons on Blog:
1). सबसे पहले JetPack के Step-1 की तरह ही अपने WordPress Blog में Sassy Social Share Plugin install और Activate करें।
2). इसके बाद Left Side Bar में नीचे Sassy Social Share पर Click करें।
3). अब आप यहाँ से अपनी सुविधानुसार सभी Settings को Control कर सकते हो। आपको कौन-कौन से Social Social Share Buttons Add करने हैं दिए गए लगभग 100 से भी ज्यादा Social Buttons में से चुन ले। सभी Settings करने के बाद अंत में Save Changes पर click कीजिये।
Conclusion:
वैसे तो ऊपर बताए गए तीनों Plugins में से आप अपने Blog पर Social Media Share Buttons Add करने के लिए किसी को भी चुन सकते हो। लेकिन अगर मैं अपने Blogs के लिए इस्तेमाल में लिए गए Plugin की बात करूं तो मैं अक्सर JetPack WordPress Plugin का Use करता हूँ।
- यह भी पढ़ें?:
क्योंकि इसमें आपको Social Share Buttons Add करने के आलावा और भी काफी अच्छे Advance Features आपके ब्लॉग के लिए मिल जाते हैं जोकि आपके ब्लॉग की Smooth Performance के लिए बहुत ही important हैं। और वैसे भी JetPack WordPress का अपना Official Plugin हैं।
आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी “WordPress Blog में Social Media Share Buttons Kaise Lagaye?” जरुर पसंद आई होगी! यह Post आपको कैसी लगी इसके बारे में अपने विचार हमे Comment Box के माध्यम से जरुर बताये। और इस जानकारी को आप अपने अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Linkedin और WhatsApp जैसे Social Media Platforms पर भी Share कर सकते हो।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!